बिहार राज्य के सिवान जिला से राहुल कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सिवान लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सुयोग्य उम्मीदवार का चयन कर सके। इस अभियान के तहत ICDS द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाकर अशिक्षित मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक किया।
बिहार राज्य के सिवान जिला से राहुल कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सिवान लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव का डंका बज चुका है। सभी दलों के प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चल रहे हैं। इस क्रम में गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी विजय लक्ष्मी कुशवाहा समेत एनडीए के नेताओं ने जीरादेई क्षेत्र के बंका मोड़, सेमरिया, गंगा मोड़, ककिलपुर, सिसवा, विसनपूर आदि गांव का दौरा किया। इस दौरान एनडीए प्रत्याशी ने नौतन बाजार में रोड शो कर जनता से जीत का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा सिरिसिया में चल रहे महायज्ञ में शामिल हुई। नेताओं ने मोदी और नीतीश सरकार की विकास पर जनता से वोट करने का आग्रह किया।
ईद पर्व पर सिवान जिले के सभी ईदगाहों और मस्जिदों में मुस्लिम बंधुओ ने नमाज अदा की। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। सिवान शहर के नवलपूर ईदगाह और बड़हरिया, कलबला ईदगाह में मुस्लिम बंधुओ ने ईद की नमाज अदा की। इसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दिया। ईद पर जहां बड़े एक दूसरे को मुबारकबाद दिए वहीं नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी एक दूसरे के गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। वहीं ईद पर्व को लेकर शहर में सुरक्षा के मददे नजर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रही।
बिहार राज्य के सिवान जिला के हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शांति पूर्वक संपन्न हुआ ईद जगह-जगह पर तैनात रहे मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल।हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर बड़े ही धूमधाम के साथ आज ईद मनाया गया वहीं प्रशासन द्वारा जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल भी तैनात की गई थी।शांतिपूर्ण तरीके से ईद संपन्न हो गया।
हसनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने प्रखंड के चांद परसा स्थित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 66, हरपुर कोटवा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 68 बायां भाग तथा बूथ संख्या 69 दयां भाग सहित अन्य बूथों का भौतिक सत्यापन के दौरान निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कई प्रकार की दिशा-निर्देश देते हुए काफी बारीकी से बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया है। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी से जूझना नहीं पड़े, इसके लिए लगातार सभी बूथों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जहां सत्यापन के दौरान बुनियादी सुविधाएं, रास्तों की जांच, बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप आदि का किया गया।
रघुनाथपुर सिवान।रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के राजपुर राम जानकी मंदिर में पुजारी धनंजय दुबे के नेतृत्व में रामचरित मानस का सुन्दर कांड का द्वितीय वर्षगांठ मनाई गई। इस धार्मिक भावनाओं से जुड़े सैकड़ों ग्रामीणों ने पौराणिक कथा में काफी भीड़ उमड़ पड़ी । पुजारी श्री दुबे जी ने बताया कि इस सुन्दर कांड पाठ और पवन सूत श्री हनुमान जी के आशिर्वाद से किसी संकट दूर हो जाती है ।
हसनपुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान संचालित किया गया। जिसकी शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम व अंचलाधिकारी उदयन कुमार सिंह ने मतदाता हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर कर किया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदाताओं को जागरूक करना है।
बिहार राज्य के सिवान जिले से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में विवाह के नियत से फुसलाकर वालिका अपहरण का मामला प्रकाश में आया । इस घटना की तहकीकात और छापामारी जारी की गई है ।
बिहार राज्य के सिवान जिले से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि सिसवन प्रखंड के ट्रेनवा सरकारी विद्यालय स्थित बूथ संख्या 174 पर मतदान को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। इस संबंध में बीसीओ रियाज अहमद द्वारा जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के ट्रेनवा में स्थित सरकारी विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया।
बिहार राज्य के सिवान जिला से सुधीर पाण्डे ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद क्षेत्र में सरगर्मी भी बढ़ गई है जहां लोकसभा चुनाव के घोसणा के बाद पार्टी से संबंधित कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है तथा दो-दो जाकर ग्रामीण जनता से जनसंपर्क किया जा रहा है