हसनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने प्रखंड के चांद परसा स्थित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 66, हरपुर कोटवा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 68 बायां भाग तथा बूथ संख्या 69 दयां भाग सहित अन्य बूथों का भौतिक सत्यापन के दौरान निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया है। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कई प्रकार की दिशा-निर्देश देते हुए काफी बारीकी से बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया है। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री राम ने बताया कि मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी से जूझना नहीं पड़े, इसके लिए लगातार सभी बूथों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। जहां सत्यापन के दौरान बुनियादी सुविधाएं, रास्तों की जांच, बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप आदि का किया गया।