उत्तरप्रदेश राज्य के जिला भदोही के ओराई ब्लॉक के ग्राम सायर से चंदा देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से उर्मिला देवी से हुई। उर्मिला देवी यह बताना चाहती है कि वह सिलाई का काम करती है। उनको मदद की जरूरत है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के कलनवा ग्राम से रीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से सुमन देवी से हुई। सुमन देवी कहती है कि वो ब्यूटी पार्लर का काम करना चाहती है।इसके लिए इन्हे प्रशिक्षण लेना है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के कलनवा ग्राम से रीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से जय देवी से हुई। जय देवी कहती है कि वो पशु पालन करना चाहती है।इसके लिएआर्थिक सहयोग चाहिए।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई ज़िला के कुरोना ग्राम से सुनीता देवी ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि ये हमेशा से कुछ कार्य कर परिवार की स्थिति को बेहतर बनाना चाहती थी।मोबाइल वाणी सुन कर इन्होने मोबाइल वाणी संवाददाता गोविन्द प्रसाद से बात की।संवाददाता गोविन्द ने मुख्यमंत्री ब्याज़ मुक्त योजना की जानकारी दी।इसके बाद इन्होने गोविन्द के साथ जन सेवा केंद्र जाकर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन किया।जिसके बाद इन्हे दो लाख रूपए मिला।इन पैसों से इन्होने पांच इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन लिया और सिलाई सेंटर खोला।इससे इन्हें अच्छा लाभ हो रहा है।इन्हे बहुत खुशी हो रहा है।सुनीता मोबाइल वाणी की शुक्रगुज़ार है
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के कलनवा ग्राम से रीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से शिल्पी देवी से हुई। शिल्पी कहती है कि वो बकरी पालन करना चाहती है।इसके लिए पचास हज़ार रूपए की ज़रुरत है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के कलनवा ग्राम से रीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से अनीता देवी से हुई। अनीता कहती है कि वो सिलाई करना चाहती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड के कलनवा ग्राम से रीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से सुशीला देवी से हुई। सुशीला कहती है कि वो पशु पालन करना चाहती है।इसके लिए आर्थिक सहयोग चाहिए
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्ज़ापुर से गोस्वामी,उद्यमी वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि वह खेती बाड़ी करते हैं।मौसम के कारण खेती बाड़ी कभी अच्छा होता है और कभी ख़राब भी हो जाता है।सिंचाई का सुविधा नहीं है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के औराई ज़िला के सायर ग्राम से संगीता देवी ,उद्यमी वाणी के माध्यम से कहती है कि ये बीते छह महीने से मोबाइल वाणी का कार्यक्रम सुन रही है।मोबाइल वाणी कार्यक्रम सुन कर नई नई जानकारी मिलती है।इनको अच्छा लगता है।पहले ये सिलाई का काम करती थी लेकिन इनका परिवार सही से नहीं चलता था।जब इन्होंने मोबाइल वाणी का कार्यक्रम सुना तो इन्होने अपने पति से बात कर सलाह मशवरा किया।इसके बाद इन्होने कालीन का कार्य शुरू करने का सोचा। जिसके बाद इनके पति ने जानकारों से कालीन का कार्य का बात कर आर्डर लिए और दो से चार लोग काम करने के लिए भी रखे। इनके पढ़े लिखे बच्चे काठी खोल लेते है। यह व्यापार इन्हे अच्छा लगा।आर्थिक रूप से इन्हे लाभ हो रहा है। बच्चों का पढ़ाई में मदद मिल रहा है। इसके लिए ये मोबाइल वाणी और संवाददाता गोविन्द प्रसाद को धन्यवाद देती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के भदोही ज़िला के डीग प्रखंड से रीता देवी की बातचीत उद्यमी वाणी के माध्यम से रीना से हुई।रीना कहती है कि ये बकरी पालन करती है। इसके लिए इन्हे ट्रेनिंग चाहिए और आर्थिक सहयोग चाहिए।
