उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण ब्लॉक से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विमला देवी से हुई। ये बताती है कि मोबाइल वाणी से इन्हे आगे बढ़ने की जानकारी मिली। इसके बाद बैंक से लोन लेकर सब्ज़ी की खेती की। अब इससे व्यापार कर पैसा आता है। जो पैसा बनता है ,उसे आगे खेती में ही लगाते है। खेत में गेहूं और चावल होता है ,उससे व्यापार करते है। मोबाइल वाणी से अच्छी जानकारी मिलती है
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण ब्लॉक से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रूपा से हुई। ये बताती है कि रोजगार के बारे में उद्यमी वाणी से सुने और इससे बहुत जानकारी मिली। इसके बाद इन्होने समूह से लोन लेकर और कही से लोन लेकर टोटो रिक्शा ली। इसके बाद धीरे धीरे लोन भरते गए ,अब इसका आदत होने के बाद व्यापार बढ़ाने की सोच आई। अब उत्कर्ष बैंक से लोन लेकर बकरी पाली। और इस प्रकार व्यापार में विस्तार की है
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण ब्लॉक से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मंजू से हुई। ये बताती है कि मोबाइल वाणी सुन कर इन्हे व्यापार करने की जानकारी मिली। इसके बाद पैसे लेकर कालीन का व्यापार कर रही है ।मोबाइल वाणी का कार्यक्रम सुन कर अच्छा लगता है। इन्हे एक लाख रूपए का लोन मिला है
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर ज़िला के कोण ब्लॉक से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शीला से हुई। ये बताती है कि मोबाइल वाणी सुन कर इन्हे व्यापार करने की जानकारी मिली। इसके बाद समूह से लोन लेकर चक्की का व्यापार शुरू की । चार माह से व्यापार चल रहा है । अब पैसे आने से लाभ हो रहा है। मोबाइल वाणी का कार्यक्रम अच्छा है। अब पैसा से दूकान को और आगे बढ़ाएगी
उत्तरप्रदेश राज्य से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गोविन्द प्रसाद से हुई। गोविन्द प्रसाद यह बताना चाहते है कि वह लगभग अठारह से उन्नीस महीनों से उद्यमी वाणी से जुड़े हुए है , उन्होंने व्यापार करने के बारे में जानकारी ली । फिर उन्होंने दो आईडिया लेकर व्यवसाय किया। उन्होंने कालीन का व्यापार किया और बकरी पालन का व्यापार किया उन्होंने लगभग पच्चीस से तीस बकरियों का पालन-पोषण किया है और कालीन के काम में लगभग पांच से छह लड़कियों को काम में लगाए है। इससे उन्हें आर्थिक रूप से बढ़ने में मदद मिली है। वह अपने परिवार के दो-तीन और लोगों को रोजगार दे पाए है , इसके लिए वह मोबाइल वाणी को बहुत-बहुत धन्यवाद देते है ।
उत्तरप्रदेश राज्य के हरदोई जिला से नीतू की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से गोविन्द प्रसाद से हुई। गोविन्द प्रसाद यह बताना चाहते है कि मोबाइल वाणी के एक एसी संस्था है कि नयी -नयी आईडिया आते रहते है और अपना रोजगार कर सकते है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्ज़ापुर से सुशीला देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से संजू से हुई। संजू यह बताना चाहती है वह उद्यमी वाणी के साथ जुड़कर कार्य करती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्ज़ापुर से रूपा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमित कुमार से हुई। सुमित कुमार यह बताना चाहते है कि उनका दूकान है और उनको बकरी पालन करने के लिए लोन की जरूरत है।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला मिर्ज़ापुर से सुशीला देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि वह उद्यमी से जुड़कर कार्य करती है। वह सभी लोगों को उद्यमी के बारे में बताती है।मुर्गी पालन , मछली पालन , आदि ये सभी उद्यम करके कैसे अपने रोजगार को बढ़ाना है ये सब बताती है। जिनके पास खेत है उनको खेती करनी चाहिए। वह लोगों को बताती है है कि कैसे रोजगार किया जाता है। व्यापार को कैसे आगे बढ़ाना चाहिए। अगर महिला के पास कला है तो वह घर बैठे ही कार्य कर सकती है।
उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर जिला से शुशीला देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रीति से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे समूह से जुड़ कर समूह सखी का कार्य करती हैं। साथ ही वे पशुपालन करती हैं जिससे उनका घर चलता है