उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर ज़िला से अंकिता मिश्रा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मीरा मिश्रा से हुई। ये कहती है कि ये मसालों को पीसकर इसका पैकेजिंग कर बेचना चाहती है ।इससे होने वाले मुनाफा से वो बच्चों को अच्छे से शिक्षित करेंगी

उत्तरप्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से नीलू पाण्डेय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से निशा से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे अपना व्यापार कैसे करती हैं। उन्होंने बताया कि कपड़े का दुकान करने के लिए पहले कपड़ा खरीदेंगे फिर उसे अच्छे दाम में बेचेंगे

उत्तर प्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से विभा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रेखा पासवान से साक्षात्कार लिया।रेखा पासवान ने बताया कि इनके यहां कटहल का पेड़ बहुत है। ये घर से और बाजार में जा कर कटहल बेचती हैं। इसके आलावा ये साग-सब्जी की खेती भी करती हैं। इससे इनको मुनाफा होता है। बातचीत सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और सुनें पूरी बात ।

उत्तर प्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से विभा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रूचि यादव से साक्षात्कार लिया। रूचि यादव ने बताया कि ये जूता चप्पल का दुकान कर के बच्चों का भरण-पोषण करती हैं और बच्चों को पढ़ाती भी हैं। बातचीत सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और सुनें पूरी बात ।

उत्तर प्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से विभा कुमारी ने नेहा पटवार से बातचीत की। जिसमें उन्होंने बताया कि वो धागा-बटन का काम करती हैं। इससे ही परिवार का भरण-पोषण करते हैं

उत्तर प्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से विभा कुमारी ने सौम्या पांडेय से बातचीत की। जिसमें उन्होंने बताया कि वो घर पर पेंसिल पैकिंग का काम करती हैं। इससे अच्छा मुनाफा मिलता है

उत्तर प्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से विभा कुमारी ने सौम्या मिश्रा से बातचीत की। जिसमें उन्होंने बताया कि वो पांच लोग मिल कर आचार बनाने का काम करती हैं। गांव के लोगों में ही उस आचार को बेचती हैं। कई बात ऑर्डर मिलने पर भी आचार बनाती हैं। इससे अच्छी आमदनी हो जाती है

उत्तर प्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से विभा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रजनी जायसवाल से साक्षात्कार लिया। रजनी ने बताया कि ये समूह सखी की सदस्य हैं।समूह सखी से इन्होने लोन लिया और नर्सरी लगाया। नर्सरी से जो मुनाफा हुआ उसे सभी सखियों ने बाँट लिया और बैंक का लोन भी चूका दिया।

उत्तर प्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से विभा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पुष्पा देवीजायसवाल से साक्षात्कार लिया। पुष्पा देवी ने बताया कि ये समूह सखी नामक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं। बैंक से लोन लेकर समूह ने गाय ख़रीदा और दूध बेच कर बैंक का खर्चा चुकाया। घर एवं गृहस्थी का खर्चा भी दूध बेचकर चलता है।पुष्पा और गे खरीद कर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहती हैं

उत्तर प्रदेश राज्य के बलरामपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता विभा कुमारी ने रीता से साक्षात्कार लिया। रीता ने बताया कि ये सब्जी बेचती हैं और अपना घर चलती हैं। एक दिन की इनकी कमाई चार-पांच सौ रुपए है। इस रोजगार में घाटा और मुनाफा होता रहता है। इनके घर में बस यही कमाने वाली हैं।इनके पति शराब पी कर मारपीट करते हैं। रीता का सुझाव है कि सभी लोगों को अपने रूचि के अनुसार बिजनेस करना चाहिए।