नमस्कार साथियों मैं निकट अवधिया नरसिंहपुर से साथियों विगत दिन पहले यादव कॉलोनी व चारचूल्ला रोड से कुछ रह वासी एकत्र होकर कलेक्ट्रेट ऑफिस विज्ञापन सोप जिसमें उनकी मांग थी कि यहां रोड पर मुख्य रोड़ों पर घर के आसपास जो जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकान संचालित कर रहे हैं या किसी तरह का कार्य हेतु उपयोग में ले रहे हैं उन्हें तुरंत हटवाया जाए अतिक्रमण करवाया जाए ताकि वहां से निकलने वाले और रहवासियों को किसी भी तरह की दिक्कत परेशानियां न हो ना ही रोड जाम की स्थिति उत्पन्न हो इन सभी समस्याओं को लेकर वहां के रहवासी कलेक्टर महोदया जी शीतला पटले जी को दिया गया वही कलेक्टर साहिबा जी ने ज्ञापन लेकर वहां का निरीक्षण करवाकर अवैध कब किए हुए कब्जा लोगों को हटाने का कार्य करेंगे आश्वासन दिया

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार साथियों मैं निकेत अवधिया नरसिंहपुर साथियों नरसिंहपुर जिले में वैसे तो कई चौराहा है जो दुर्घटनाओं का क्षेत्र बना हुआ है। आज ही एक घटना घटी जिसमें मुशरान पार्क चौराहा स्टेशन से बाजार की ओर जा रही गाड़ी जो कि दूसरे प्रदेश की थी वह अंधे मोड़ पर आते वक्त दुकान पर लगी गाड़ियों से टकरा गई हालांकि इस दुर्घटना में कार चालक को किसी तरह की चोट नहीं आई परंतु गाड़ियों पर डेंट और छोटी-मोती टूट जरूर हुई मेरा प्रशासन का ध्यान इस ओर खींचकर यह कहना है कि प्रशासन व अधिकारी अफसर इन जगहों पर उचित व्यवस्था व साइन बोर्ड लगाकर इस तरह की एक्सीडेंट को कम करने की व्यवस्था करवाये ताकि बाहर से आने वाली गाड़ियां व लोकल गाड़ियां आपस में दुर्घटना का कारण ना बने । धन्यवाद

नरसिंहपुर नरसिंहपुर जिले की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से हो रही है जिस पर प्रशासन अधिकारी अफसर सभी मोहन बैठे हुए हैं एवं यातायात पुलिस का भी अपनी चौकिया पर अनुपस्थित ही पाए जाते हैं राहों पर पशु मालिक के पशु भी रोड क्रॉस करते हुए देखी जा सकते हैं वह आवारा पशु भी रोड़ों के किनारे बैठे रहते हैं जिससे एक दुर्घटना घटने की अवस्था बनी रहती है एवं बड़े-बड़े वाहन भी छोटी रोड से निकलते हुए दिखाई देते हैं जिससे जाम की स्थिति के साथ-साथ बड़ी दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है वाहनों में लाउड साइलेंसर व बड़े होने का उपयोग कर लोग बड़ी लापरवाही से गाड़ी चलाते दिखाई देते हैं इस तरह से नरसिंहपुर जिले की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठाकुर रखी है मेरी मांग है कि प्रशासन और यातायात पुलिसअधिकारी अफसर सभी चीजों पर ध्यान रखकर संघा तरीके से कार्रवाई करें और अधिक से अधिक यातायात पुलिस की नियुक्तियां कर कर उन्हें हर चौराहा पर नियुक्त करवाया जाए एवं छोटे बच्चों को बड़ी गाड़ियां चलाने पर बच्चों के मां-बाप पर उचित कार्रवाई की जाए वह गाड़ी जप्त की जाए ताकि यातायात व्यवस्था सुधारी जा सके।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.