आमगांव बड़ा खेल प्रतिभाओं को निखारने एक तरफ सरकार जोर दे रही है वही इन प्रतिभाओं के निखरने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान तक नहीं है जिससे ग्रामीण प्रतिभा निखरने की वजाय दम तोड़ती नजर आ रही है आबादी और आमदनी में जिले की सबसे बड़ी पंचायत ग्राम आमगांव बड़ा मैं खेल मैदान ना होने के कारण युवाओं में जमकर रोष है युवाओं का कहना है जहां 40 से 50 घरों के गांव में पर्याप्त खेल मैदान है वही 20 वार्डों की ग्राम पंचायत  में एक भी खेल मैदान नहीं है वर्षों पूर्व जहां ग्राम में 3-4 खेल के मैदान थे अब स्थिति यह है बच्चे और युवा सड़कों और तालाबों में क्रिकेट बैडमिंटन वॉलीबॉल खेलते नजर आते हैं जहां पूर्व के वर्षों में ग्राम में प्रतिवर्ष जिला स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती थी वही पिछले 10 वर्षों से खेल मैदान ना होने के कारण ग्राम में कोई प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो रही है

नरसिंहपुर जिले में स्वास्थ्य सेवा के नाम पर 108 एम्बुलेंसो के द्वारा लगातार तानाशाही चल रही है 108 एंबुलेंस को चलाने वाले चालक और एंबुलेंस में रहने वाले स्टाफ के द्वारा मनमर्ची करने के कारण लगातार नगर दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को समय पर इलाज न मिलने के कारण आए दिन नागरिकों की मृत्यु समय पर इलाज न मिलने के कारण हो रही है l जब इस संबंध में 108 एंबुलेंस के जिला प्रभारी मिश्रा से बात की जाती है तो उनको भी जानकारी नहीं रहती की हमारी 108 एम्बुलेंस की लोकेशन कहां है l ऐसा लगता है कि जिला के पदाधिकारी की सहमति से 108 एंबुलेंसो में लगातार आनिमियताये जारी है जब तक जिले के जवाबदारी अधिकारियों पर सार्थक कार्रवाई नहीं होती है तो तब तक इस तरह की मनमर्जी चलती रहेगी जिले के दोनों बजनदार कैबिनेट मंत्री स्वस्थ सेवाओं पर लगातार शिकंजा नही कसते तो सभी जिले के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से नही मिल सकती l 108 एंबुलेंस आज सोमवार को ग्राम पंचायत गोंगावारी में मढ़ेसुर रोड पर सुबह 10 बजे 108 खड़ी हुई थी l जिला प्रभारी मिश्रा से बात की तो उन्हे इस एनबुलेश के संबध में सही जानकारी नहीं दे पाए l

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.