आमगांव बड़ा खेल प्रतिभाओं को निखारने एक तरफ सरकार जोर दे रही है वही इन प्रतिभाओं के निखरने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान तक नहीं है जिससे ग्रामीण प्रतिभा निखरने की वजाय दम तोड़ती नजर आ रही है आबादी और आमदनी में जिले की सबसे बड़ी पंचायत ग्राम आमगांव बड़ा मैं खेल मैदान ना होने के कारण युवाओं में जमकर रोष है युवाओं का कहना है जहां 40 से 50 घरों के गांव में पर्याप्त खेल मैदान है वही 20 वार्डों की ग्राम पंचायत  में एक भी खेल मैदान नहीं है वर्षों पूर्व जहां ग्राम में 3-4 खेल के मैदान थे अब स्थिति यह है बच्चे और युवा सड़कों और तालाबों में क्रिकेट बैडमिंटन वॉलीबॉल खेलते नजर आते हैं जहां पूर्व के वर्षों में ग्राम में प्रतिवर्ष जिला स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती थी वही पिछले 10 वर्षों से खेल मैदान ना होने के कारण ग्राम में कोई प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो रही है

Transcript Unavailable.

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटे लोग

अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा अनावश्यक जांच कर भारी बिल बना देने व पूरी जांचें कर और भुगतान पूरा पाकर किसी अन्य अस्पताल में रेफर कर देने के मामले तो हर दिन सुनने में आते हैं, पर मानवीय संवेदनाओं से भरा मामला बहुत दिनों बाद सुनने मिला।  कॉलेज की  फुटबॉल खिलाड़ी कु.स्वाति कुशवाहा ग्राम खमरिया का  हाथ टूट गया मैच के दौरान।  परिवार की आर्थिक स्थिति इस लायक नहीं थी कि वह उसका ऑपरेशन करा सके ऐसे में हमारे शहर के दो डाक्टर सामने आए और खेल से लगाओ और खिलाड़ी का सम्मान कैसे होता है उनके द्वारा बताया गया।  बिना किसी खर्चे के (totally free) खिलाड़ी का पूरा इलाज किया गया आज वह बच्ची पूरी तरीके से स्वस्थ है महाविद्यालय परिवार एवं समस्त खिलाड़ियों की ओर से डॉ शशिकांत अग्रवाल व डॉ गुरुचरण चौरसिया का बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त किया गया। निकेत अवधिया नरसिंहपुर म.प्र.

पहले खुशी फिर खुशहाली के तहत हुआ आयोजन

प्रतिभाओं को खेल के प्रति मिलेगा बढ़ावा

पारंपरिक खेलों को किया गया है शामिल

नरसिंहपुर में इंडियन पब्लिक स्कूल में बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई इसके संचालक लक्ष्मीकांत धाकड़ जी ने बताया कि बच्चे जब खेलकूद में भाग लेते हैं तो उनसे पता चलता है कि वह किस खेल में अपनी रुचि रखते हैं

प्रशासन ध्यान दें पार्क को सुंदर बनाने में

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित