Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार साथियों में निकेत अवधिया नरसिंहपुर से नरसिंहपुर जिले में वैसे तो रोड की हालत अच्छी है जहां बाहरी रोड दमन की बनाई गई है वहीं मैं रोड सीमेंटेड बनाई गई है किंतु सराफा बाजार यातायात थाने से लेकर पुराने बस स्टैंड तक और पुराने बस स्टैंड से में रोड तक की रोड की हालत बहुत ही खस्ता है जहां से निकलने में अच्छी से अच्छी गाड़ियां की हालत खराब हो जाती हैं कृपया प्रशासन इस रूट पर ध्यान दें एवं रूट में सुधार कार्य करवा कर दुरुस्त करने का योगदान प्रदान करें एवं माना जाता है कि यह रोड आज भी रिकॉर्ड में में रोड नहीं है इसे आने वाले समय को देखते हुए में रोड रिकॉर्ड में दर्ज करने की भी कृपा करें धन्यवाद

नमस्कार साथियों मैं निकट अवधिया नरसिंहपुर से साथियों विगत दिन पहले यादव कॉलोनी व चारचूल्ला रोड से कुछ रह वासी एकत्र होकर कलेक्ट्रेट ऑफिस विज्ञापन सोप जिसमें उनकी मांग थी कि यहां रोड पर मुख्य रोड़ों पर घर के आसपास जो जमीन पर अवैध कब्जा कर दुकान संचालित कर रहे हैं या किसी तरह का कार्य हेतु उपयोग में ले रहे हैं उन्हें तुरंत हटवाया जाए अतिक्रमण करवाया जाए ताकि वहां से निकलने वाले और रहवासियों को किसी भी तरह की दिक्कत परेशानियां न हो ना ही रोड जाम की स्थिति उत्पन्न हो इन सभी समस्याओं को लेकर वहां के रहवासी कलेक्टर महोदया जी शीतला पटले जी को दिया गया वही कलेक्टर साहिबा जी ने ज्ञापन लेकर वहां का निरीक्षण करवाकर अवैध कब किए हुए कब्जा लोगों को हटाने का कार्य करेंगे आश्वासन दिया

नमस्कार साथियों मैं निकेत अवधिया नरसिंहपुर से नरसिंहपुर के ग्राम गढ़ईया खेड़ा में महिला के खेत से पड़ोसी द्वारा चना की फसल काटी जा रही थी जिस पर वहां महिला ने फसल काटने से मना किया तभी पास में ही रह रहे पड़ोसी के घर से चार लोगों ने मिलकर महिला को मारना शुरू कर दिया जिससे वह चोटिल हो गई महिला के घर से परिजनों द्वारा उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती किया जहां पर उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है एवं परिजनों द्वारा आरोपियों के खिलाफ थाना में रिपोर्ट भी दर्ज की गई है जिस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

नर्मदा रेत घाटों पर श्रद्धालु अगरबत्ती, साबुन, शैंपू, तेल के पाउच फेंक जाते हैं। इसके साथ ही पूजन सामग्री, नारियल के अवशेष, अस्थि विसर्जन के दौरान लोगों के मुंडन कराने पर नदी किनारे पड़े बाल एवं पुराने कपड़े फेंकने से लेकर लोग नर्मदा किनारे निस्तार करने से भी नहीं चूकते। नर्मदा किनारे के ग्रामवासी एवं श्रद्धालु स्नान करने के दौरान अपने वाहनों को भी नर्मदा में ही धोते हैं। वहीं लोग अपने पशुओं को नर्मदा में नहलाते है; नर्मदा सफाई अभियान का भी असर नहीं दिखाई दे रहा है बीते महीनों नर्मदा किनारे सफाई अभियान चलाकर नर्मदा को संवारने की एक होड़ सी लगी देखी जा रही थी। जो इन दिनों दिखाई नहीं दे रही, अनेक समितियां नर्मदा तटों पर भी प्रत्येक सप्ताह नर्मदा स्वच्छता अभियान चला रही थीं। उक्त अभियानों में से एक भी अभियान के बारे में देखा सुना नहीं गया। लोगों का कहना है कि नर्मदा की सफाई से अधिक फोटो खिंचवाने तक ही नर्मदा भक्ति दिखाई देती है। जबकि हकीकत में नर्मदा के हाल नर्मदा तटों पर जाकर आसानी से देखे जा सकते

आमगांव बड़ा खेल प्रतिभाओं को निखारने एक तरफ सरकार जोर दे रही है वही इन प्रतिभाओं के निखरने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान तक नहीं है जिससे ग्रामीण प्रतिभा निखरने की वजाय दम तोड़ती नजर आ रही है आबादी और आमदनी में जिले की सबसे बड़ी पंचायत ग्राम आमगांव बड़ा मैं खेल मैदान ना होने के कारण युवाओं में जमकर रोष है युवाओं का कहना है जहां 40 से 50 घरों के गांव में पर्याप्त खेल मैदान है वही 20 वार्डों की ग्राम पंचायत  में एक भी खेल मैदान नहीं है वर्षों पूर्व जहां ग्राम में 3-4 खेल के मैदान थे अब स्थिति यह है बच्चे और युवा सड़कों और तालाबों में क्रिकेट बैडमिंटन वॉलीबॉल खेलते नजर आते हैं जहां पूर्व के वर्षों में ग्राम में प्रतिवर्ष जिला स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती थी वही पिछले 10 वर्षों से खेल मैदान ना होने के कारण ग्राम में कोई प्रतियोगिता आयोजित नहीं हो रही है