Transcript Unavailable.

नमस्कार साथियों में निकेत अवधिया नरसिंहपुर से आप सभी का स्वागत करता हूं। दोस्तो हम सभी को अपनी जिंदगी में हम को अपना कर अहम को भूलकर चलना चाहिए अक्सर यह होता है कि दोस्तों जब हमारे बीच कोई छोटा व्यक्ति आ जाता है चाहे वह बल से हो चाहे पैसे से हो चाहे समाज में इज्जत से अगर वह छोटा है तो हमारे अंदर एक अहम अपने आप आ जाता है इस कहानी में मैनें यह बताने की कोशिश की है हमें हम पर ही रहना चाहिये हम शव्द हमे लोगो से हर एक से जोड़ कर रखता है।अगर आपको मेरी कहानी बहुत अच्छी लगी आप सभी आपनी राय जरुर साझा किजीये।

Transcript Unavailable.

नरसिंघपुर , महुवाखेड़ा में पानी की समस्या बनी हुई है और गाँव महुवाखेड़ा के लोग हर दिन पानी से वंचित हैं । यहां पानी की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है । पिछले दो साल से यहाँ के लोग पानी के लिए भटक रहे हैं ।

नम्ब हुआ खेरा गाँव में पानी की समस्या है । पिछले दो वर्षों से लोग हर दिन पानी के लिए भाग रहे हैं । कल सुबह पानी की दौड़ शुरू होगी । लोग कहते हैं कि ये मजदूर यहाँ हैं । ऐसे और भी लोग हैं जिनके कारण उनकी मजदूरी प्रभावित होती है और पूरी दुनिया की मजदूरी चली जाती है और पानी की समस्या की शिकायत कई बार ग्राम पंचायत अमंगवाड़ा से की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है , इसलिए कृपया सुनने का अनुरोध करें धन्यवाद ।

Transcript Unavailable.

नरसिंघपुर , मणिलाल बोलंदाज ग्राम पंचायत राम गाँव से थे और मैं बटक्रामन के 17वें का निवासी हूँ और मेरे घर के सामने एक नाला है । उस नाले में लंबे समय से कचरा है । कोई उत्पीड़न या किसी भी तरह की निगरानी नहीं होती है और कई बार शिकायतें भी की गई हैं , लेकिन अभी तक किसी भी तरह से इसका समाधान नहीं हुआ है , इसलिए मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि हम जल्द ही यहां पहुंचेंगे ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.