नमस्कार , मैं नरसिंहपुर की रश्मि शर्मा हूँ और मुझे अपने मोबाइल फोन पर खाना पकाने की प्रतियोगिता के बारे में पता चला । तेखुर की खीर तेखुर एक जड़ी बूटी है और आपको यह किराने की दुकानों आदि में आसानी से मिल जाएगी । तो इसके लिए हम पचास ग्राम सागौन दो सौ ग्राम चीनी डेढ़ से दो लीटर दूध इलायची चार से पांच इलायची और कुछ सूखे मेवे काजू चिरोंजी और केसर लेंगे । तैयार करने की विधिः हम टेकुर को चार से पांच घंटे तक पानी में भिगो देंगे , बीच - बीच में पानी बदल देंगे और एक बर्तन में दूध को उबलने के लिए रख देंगे । और दूध को उबालें ताकि यह थोड़ा गाढ़ा हो जाए , उस दूध में चीनी और एल . आई . सी . डालें और उस चीनी को मिलाएं जो हमने दूध को थोड़ा सा दूध के साथ भिगोया था । और धीरे - धीरे उस दूध में उस इमली को डालें और दस से पंद्रह मिनट तक पकाएँ फिर कुछ सूखे मेवों को जोड़ें जो हमने सूखे मेवों में रखे थे और आपकी खीर कैसे तैयार है । और यह बहुत पौष्टिक है और अगर आपको मेरी रेसिपी पसंद आती है , तो कृपया मुझे धन्यवाद बताएं ।
प्रतिवर्ष अनुसार जिले में स्थित आंचल संपत्तियों के मूल्य निराधारण के लिए गाइडलाइन वर्ष 2024 25 में प्रस्ताव केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल को प्रेषित किए जाने हैं
डेढ़ करोड़ रुपए से होगा नाला निर्माण, भूमिपूजन हुआ
लोस चुनाव केलिए बनाई 100 दिन की योजना
मुख्यमंत्री जानकल्याण योजना का पहुंचाया लाभ
जनकल्याणकारी योजनाओं का लिया लेखा जोखा
सेवा भारती संस्था को सौंपा 25 हजार का चेक
स्वराज शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देश अनुसार जिला मुख्यालय नरसिंहपुर के जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान नरसिंहपुर में विश्व उपभोक्ता अधिकारी दिवस 15 मार्च को बताएं 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा
अब बोली कुछ नहीं देता मेरा नाम यासीन खान है , यहाँ नरसिंहपुर नगरपालिका क्षेत्र में , कभी - कभी कचरे के वाहन हमारे वार्ड में नहीं आते हैं ।
नेशनल लोक अदालत में 1227 प्रकरणों का हुआ निराकरण। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।