बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आकांक्षा कुमारी से हुई। आकांक्षा कुमारी यह बताना चाहती है कि नारी सशक्तिकरण के लिए कानून तो बना दिया गया है ,लेकिन इस कानून को और बढ़ावा देना चाहिए। महिलाओं को जागरूक और शिक्षित करना चाहिए।
बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रूपा से हुई। रूपा के अनुसार महिला को शिक्षित होना चाहिए। वह पढ़ - लिखकर पुलिस बनना चाहती है। वह जमीन पर अधिकार लेना चाहती है।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलम से हुई। नीलम यह बताना चाहती है कि महिलाओं को अधिकार मिलना बहुत जरूरी है। ससुराल और मायके दोनों जगह महिलाओं के नाम से जमीन नहीं होता है।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नवादा जिला से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनाली से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनके गाँव में शिक्षा का साधन नहीं था, लेकिन उनके पापा उन्हें पढ़ा रहे हैं और आगे बढ़ा रहे हैं। गाँव के लोग पढ़ाई को महत्तव नहीं देते है लेकिन उनके घर वालों ने पढ़ाई को महत्तव दिया
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से राधिका कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था को अच्छी करने के लिए के के पाठक लगे हुए है। के . के . पाठक ने सभी जिलों के डी . एम . को पत्र लिखकर अपने नए फरमान सुनाया है । यह फरमान उत्क्रमित स्कूलों में शिक्षकों के अनिवार्य तैनाती से जुड़े हुए है। इन्होने कहा कि भले ही उत्क्रमित विद्यालय में एक भी छात्र न हो फिर भी शिक्षकों को पदस्थापित किया जाए।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला से तारा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका मृदुला कुमारी से बात कर रही है। ये बताती है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने में तत्पर है ।बच्चों को वो आगे बढ़ाने की इच्छा रखती है। स्कूल में 1 फरवरी से 17फरवरी को अंडा और फल मिल रहा है। हर दिन का अलग अलग भोजन का मेनू है
बिहार राज्य के नवादा जिला से किरण कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आंगनवाड़ी और विद्यालय में भी प्रतिदिन अंडे दिए जाते हैं और शाकाहारी बच्चे को फल दिए जाते हैं ।
2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?
Transcript Unavailable.