बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से बिरंजा देवी से हुई। बिरंजा देवी यह बताना चाहती है कि उनके नाम से जमीन है। कर्जा लेकर जमीन ली है। वह जमीन में फसल उगाती है। पहले पिता के नाम से जमीन था अब उनके नाम से जमीन हो गया है। वह फसल उगा कर बेचती है और अपना घर चलाती है।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मानो देवी से हुई। मानो देवी यह बताना चाहती है कि उनके नाम से जमीन है। पहले उनके पिता के नाम से जमीन था अब उनके नाम से हो गया। वह जमीन में घर बनाकर रहती है।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सरिता देवी से हुई। सरिता देवी यह बताना चाहती है कि उनके पति के गुजर जाने के बाद जमीन उनके नाम से हो गया। जिससे वह अपना परिवार चला रहे है। उस जमीन में घर बनाकर रह रही है। अधिक जमीन खरीदने का उनके पास पैसा नहीं है।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोभा कुमारी से हुई। सोभा कुमारी यह बताना चाहती है कि उनको जमीन में अधिकार दिया गया है। उनका नाम से जमीन होने में रुकावट आ रही थी। लेकिन अब उनको जमीन पर अधिकार मिल गया है। वह जमीन में पोषण वाटिका लगाई है।

बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनाली कुमारी से हुई। सोनाली कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को यह समझना होगा कि उन्हें भूमि देना मतलब उनको सम्मान से जीने का अधिकार दिया जा रहा है। भूमि अधिकार एक महत्वपूर्ण मानवाधिकार है जो महिलाओं के पास पहले नहीं था । लड़की को पैतृक संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए। उनको ससुराल में भी जमीन में अधिकार मिलना चाहिए। अगर उनके नाम से जमीन रहेगा तो वह अपने मर्जी से फसल उगा सकती है। वह दाल या अन्य फसल उगा कर उसे बेच कर पैसा कमा सकती है।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला से पूजा कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बच्चों की एक लोरी सुना रही है

बिहार राज्य के जिला नवादा से पूजा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कहानी प्रस्तुत कर रही है जिसमे वह कहानी के माध्यम से कहती है कि एकता में कितना बल होता है।

बिहार राज्य के जिला नवादा से सनोज कुमार, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि बच्चों का अच्छे से शारीरिक और मानसिक विकाश पर ध्यान देना चाहिए है।