बिहार राज्य के नवादा जिला से बिंदु देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अवधेश कुमार से बातचीत किया। बातचीत के दौरान अवधेश कुमार ने बताया कि महिलाओं को भूमि का अधिकार मिलना बहुत जरूरी है। महिलाओं को यह अधिकार मिलेगा तो उनका शोषण भी कम होगा। अगर महिला के पास भूमि नहीं होता है तो उन्हें बहुत सताया जाता है ,वो प्रताड़ित हो कर अपना नुकसान कर बैठती है
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा केला की रोपाई के लिए उपयुक्त समय के बारे में जानकारी दे रहे हैं । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
दोस्तों, भारत के स्वतंत्रता आंदोलन ने महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया। इसने उन्हें शिक्षा, राजनीतिक भागीदारी, सामाजिक सुधार और आर्थिक सशक्तिकरण के द्वार खोलने का अधिकार दिया। आज भी, स्वतंत्रता सेनानी महिला सशक्तिकरण और समानता के लिए संघर्ष करने वाली असुविधा के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनी हुई हैं। लेकिन इसके बावजूद महिलाओं को भूमि अधिकार प्रदान करना न केवल न्याय और समानता का प्रश्न है, बल्कि यह हमारे समाज के पूर्ण और सही मायनो में विकास और समृद्धि के लिए भी बहुत अधिक आवश्यक है। तो दोस्तों आप हमें बताइए कि *----- महिलाओं के लिए भूमि का अधिकार मिले इसके लिए आप क्या करना चाहेंगे, आपके हिसाब से महिलाओं को भूमि का अधिकार न मिलने से पुरुषों में सबसे बड़ी अड़चन क्या है? और इसे कैसे दूर किया जा सकता है, *----- भारत के स्वतंत्रता आंदोलन से प्रभावित महिलाओं को किस तरह आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली, और उसके समाज पर उसका क्या प्रभाव आया? *----- आपके हिसाब से महिलाओं के सशक्त होने से समाज में किस तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं?
दोस्तों, कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखकर इस गर्मी में अपने शरीर के साथ साथ घर को भी बनाएं थोडा ठंडा ठंडा, कूल कूल | कैसे? आइये इस कार्यक्रम में जानते है |
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शोभा कुमारी से हुई। शोभा कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को समान अधिकार मिला है। अधिनियम 1918 पारित किया गया जिसने तीस वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को मताधिकार प्रदान किया है ,जो स्थानीय सरकार के निर्वाचक बनने की हक़दार थी।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आशा दीदी पुष्पा रानी शर्मा से हुई। आशा दीदी यह बताना चाहती है कि तलाक के बाद बच्चों पर माता -पिता दोनों का बराबर का अधिकार होता है
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से लूपमा कुमारी से हुई। लूपमा कुमारी यह बताना चाहती है कि शादी के बाद पत्नी का अपने ससुराल में रहने का पूरा अधिकार है। वह घर पति के द्वारा बनाया हुआ हो , किराए का मकान हो या फिर पुस्तैनी घर हो, इन सब घरों में महिला का अधिकार होना चाहिए है। विधवा महिला को भी उसके पति के घर पर अधिकार होना चाहिए ।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनुपमा कुमारी से हुई।अनुपमा कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं के विभिन्न अधिकार है जैसे हिंसा और भेदभाव से मुक्त जीवन जीने का अधिकार है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के उचित प्राप्त मानक का आनंद लेने का अधिकार ,संपत्ति के अधिकार, मतदान का अधिकार और समान वेतन का अधिकार शामिल है लेकिन दुनिया भर में कई महिलाओं और लड़कियों के पास अभी भी इन अधिकारों का अभाव है।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि महिलाओं के कई अधिकार है जैसे शारीरिक अधिकार , मतदान की अधिकार , यौन हिंसा से दूर रहने का अधिकार , सार्वजनिक रूप से अभ्यास करने का अधिकार , कानूनी पेशे में प्रवेश करने का अधिकार , परिवार रखने का अधिकार , समान वेतन का अधिकार ,शिक्षा पाने का अधिकार आदि।
बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जयशंकर से हुई। जयशंकर यह बताना चाहते है कि महिलाओं को भूमि अधिकार इसीलिए जरूरी है क्योंकि कुछ महिला अपना आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण घर से नहीं निकल पाती है। वह खेती भी नहीं कर पाते है। समाज में देखा जाता है की जमीन पर पुरुष का अधिकार होता है महिलाओं को जमीन पर अधिकार नहीं दिया जाता है। जबकि दोनों को जमीन पर समान अधिकार मिलना चाहिए। सरकार को भी महिलाओं के लिए जमीनी अधिकार के लिए क़ानून बन रहा है ।