सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा मक्का फसल की बुवाई के बारे में जानकारी दे रहे हैं । विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महिलाओं को भूमि का अधिकार देना ज़रूरी है। पहले समाज में पुरुष को जमीन का अधिकार मिलता था। लेकिन महिलाओं को भी अब जमीन अधिकार देना चाहिए ताकि उनका सम्मान किया जाए। जमीन में पुरुष का हक़दार है तो आधा हकदार महिला का भी होना चाहिए
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा ,मोबाइल वाणी के माध्यम से रिद्धि विनायक से बात कर रही है। ये कहती है कि कई महिला बाहर जा कर काम करना चाहती है पर पुरुष उन्हें यह अधिकार नहीं देते है। जबकि महिला को आज़ादी देना चाहिए ,वो बाहर निकलेंगी तो कुछ सीखेगी।
दोस्तों, भारत में केवल 28 प्रतिशत महिलाओं को जमीन में हिस्सेदारी मिली हुई है। खेतीहर भूमि में तो यह और भी कम महज 11 प्रतिशत महिलाओं की हिस्सेदारी है। जबकि खेती का 80 प्रतिशत काम महिलाओं के द्वारा ही किया जाता है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जमीन पर अधिकारों तो दूर की बात है, महिलाओं को किसान ही नहीं माना जाता है। ग्राणीण इलाकों में किसान के तौर अभी भी पुरुषों की पहचान बनी हुई है। *------ महिलाओं को अधिकार न दिये जाने के मसले पर आप क्या सोचते हैं, *------ क्या आपको भी लगता है महिलाएं अभी भी पिछ़ड़ी हुई हैं? या फिर वह अभी भी स्वतंत्र निर्णय ले पाने की स्थिति में नहीं ले सकती हैं। *------ महिलाओं को भूमि अधिकार मिलने से उनके जीवन स्तर और सामाजिक-आर्थिक स्थिति में क्या सुधार हो सकता है? *------ महिलाओं के लिए भूमि अधिकारों के राह में क्या -क्या बाधाएं हैं और इन्हें कैसे दूर किया जा सकता है? *------ महिलाओं के लिए भूमि अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए क्या- क्या तरीके प्रभावी हो सकते हैं?
इस कार्यक्रम में एक परिवार बात कर रहा है कि कैसे बढ़ती गर्मी से बचा जाए। वे चर्चा करते हैं कि शहरों में ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए, पानी बचाना चाहिए, और लोगों को इन बातों के बारे में बताना चाहिए। और सभी को मिलकर अपने आसपास की जगह को ठंडा और हरा-भरा बनाकर रखना चहिये
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कंचन देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान कंचन देवी ने बताया कि उनके माता पिता गरीबी और निरक्षरता के कारण उनकी शादी जल्दी करवा दिए थे और उन्हें जीवन में कुछ करने का मौका नहीं मिला। इसलिए वे कहती हैं कि महिला को उनका अधिकार जरूर मिलना चाहिए और महिलाओं को आगे बढ़ाने में सहायता करनी चाहिए
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सिम्पी देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान सिम्पी देवी ने बताया कि जब वे घर में रहती थी तो उन्हें बहुत तरह के कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, घर में किसी तरह का अधिकार उन्हें नहीं दिया जाता था। लेकिन जब उन्होंने अपने अधिकार के लिए आवाज़ उठाया तब जा कर आज उनके जीवन की स्थिति बहुत बेहतर हो गयी है।
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से नीतू कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान नीतू कुमारी ने बताया कि पहले वे घर से बाहर नहीं निकलती थी, लेकिन जब से वे जीविका समूह से जुड़ी हैं वे घर से बाहर निकलने लगी। बाहर के सभी कार्यों को समझने लगी और उनके जीवन में काफी बदलाव आया।
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कंचन देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान कंचन देवी ने बताया कि पहले वो घर में ही रहती थीं, फिर धीरे धीरे घर से बाहर निकलने लगी जिसके बाद वे जीविका समूह से जुड़ी और समूह से जुड़ कर कार्य करने लगी। इस तरह उनके जीवन में काफी बदलाव आया।
