इस कार्यक्रम में एक परिवार बात कर रहा है कि कैसे बढ़ती गर्मी से बचा जाए। वे चर्चा करते हैं कि शहरों में ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए, पानी बचाना चाहिए, और लोगों को इन बातों के बारे में बताना चाहिए। और सभी को मिलकर अपने आसपास की जगह को ठंडा और हरा-भरा बनाकर रखना चहिये
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कंचन देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान कंचन देवी ने बताया कि उनके माता पिता गरीबी और निरक्षरता के कारण उनकी शादी जल्दी करवा दिए थे और उन्हें जीवन में कुछ करने का मौका नहीं मिला। इसलिए वे कहती हैं कि महिला को उनका अधिकार जरूर मिलना चाहिए और महिलाओं को आगे बढ़ाने में सहायता करनी चाहिए
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सिम्पी देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान सिम्पी देवी ने बताया कि जब वे घर में रहती थी तो उन्हें बहुत तरह के कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, घर में किसी तरह का अधिकार उन्हें नहीं दिया जाता था। लेकिन जब उन्होंने अपने अधिकार के लिए आवाज़ उठाया तब जा कर आज उनके जीवन की स्थिति बहुत बेहतर हो गयी है।
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से नीतू कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान नीतू कुमारी ने बताया कि पहले वे घर से बाहर नहीं निकलती थी, लेकिन जब से वे जीविका समूह से जुड़ी हैं वे घर से बाहर निकलने लगी। बाहर के सभी कार्यों को समझने लगी और उनके जीवन में काफी बदलाव आया।
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कंचन देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान कंचन देवी ने बताया कि पहले वो घर में ही रहती थीं, फिर धीरे धीरे घर से बाहर निकलने लगी जिसके बाद वे जीविका समूह से जुड़ी और समूह से जुड़ कर कार्य करने लगी। इस तरह उनके जीवन में काफी बदलाव आया।
आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे और जानेंगे पैसों के सही निवेश के बारे में
शुरू हो रहा है बच्चों से जुड़ी कहानियों और किस्सों का सिलसिला | जहाँ मनाएंगे बचपन, बच्चों के अंदाज़ में | सुनियेगा ज़रूर, बचपन मनाओ, बढ़ते जाओ और मोबाइल वाणी की ये खास पेशकश |
बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से विनय कुमार से हुई। विनय कुमार यह बताना चाहते है कि भारत में स्वतंत्रता आंदोलन ने ही महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया। इसने उन्हें शिक्षा , राजनीतिक भागीदारी ,सामाजिक सुधार और आर्थिक सशक्तिकरण के द्वारा बोलने का अधिकार दिया लेकिन आज भी स्वतंत्रता सैनानी महिला सशक्तिकरण और समानता के लिए संघर्ष करने वाली असुविधा के लिए प्रेरणा का श्रोता बनी हुई है। लेकिन इसके बावजूद महिलाओं को भूमि अधिकार प्रदान न केवल न्याय और समानता का प्रश्न है। आज भी महिलायें शोषित हो रही है।
यह कार्यक्रम बताता है कि गर्मी में घर को कैसे ठंडा रखा जा सकता है। इसमें एक परिवार पुराने तरीकों जैसे मिट्टी, बांस और छत पर पौधे लगाने के बारे में सीखता है। साथ ही, नए तरीके जैसे खास पेंट भी बताए गए हैं। कार्यक्रम यह संदेश देता है कि ऐसे घर बनाना चाहिए जो गर्मी कम करें और पर्यावरण के लिए अच्छे हों। इस गर्मी में आपका घर कितना गर्म रहता है ? अपने घर को ठंडा रखने के लिए आपने क्या उपाय किये ?
बिहार राज्य के नवादा जिला से बिंदु देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक ग्रामीण से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन ने महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाया है। उसी तरह समाज के सोच में बदलाव करने की आवश्यकता है। जिससे महिलाओं को उनका अधिकार मिल सके और महिलाएं सशक्त बन सके।