बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से बिंदु देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से सुहानी कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि भारतीय कानून में महिलाओं को अधिकार मिला है । महिलाओं को पुरुष के बराबर अधिकार मिलना चाहिए

बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रूबी कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पहले वे बेरोजगार थी और घर में ही रहती थी। लेकिन जब से वे जीविका समूह से जुड़ी हैं वे आत्मनिर्भर बन रही हैं और घर का खर्च चला रही। हैं

बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मीना देवी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि पहले तो वे बेरोजगार थी। लेकिन जब से जीविका समूह से जुड़ी हैं वे जागरूक भी हुई हैं और रोजगार भी मिल रहा है।

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीतू देवी से हुई। ये कहती है कि ये खेती कर के अपनी गरीबी से बाहर आई है। खेती कर के रोजगार कर रही है। सब्ज़ी की अच्छी उपज होने पर बाजार में बेचती है। पहले खाने पिने में दिक्कत था इसी कारण खेती से जुड़ी और अब खेती कर खुद भी उपज खा रही है और बाजार में भी बेच कर रोजगार कर रही है

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कंचन देवी से हुई। ये कहती है कि पहले खेती करती थी ,अगर सब्ज़ी का उपज अधिक हो जाता था तब बाजार में बेचती थी। साथ ही अब अंडा का दूकान खोली हुई है। साथ ही ये अन्य को भी रोजगार दिला रही है।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विशेषज्ञ जीव दास साहू किसानों को धान रोपने के लिए कौन सा विधि ,किस तरह से लगाना है इसकी जानकारी दे रहे हैं। इसकी पूरी जानकारी सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रोज़ी कुमारी से हुई। रोज़ी कुमारी यह बताना चाहती है कि पहले वह बेरोजगार थी। जीविका से जुड़ने के बाद वह सी.एम पद पर काम करने लगी उसके बाद उनका रोजगार शुरू हो गया। दूकान खोलने के लिए लोन भी दिलवाया जाता है।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा पौधशाला के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करने से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें