बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अलका कुमारी से हुई। अलका कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को पहले दबा कर रखा जाता था। उनसे घर का ही काम करवाया जाता था। महिला अपना अधिकार पाने के लिए पहले शिक्षित हुई। महिला आगे बढ़ाना चाहती है। पुरुष के समान ही महिला काम करना चाहती है।महिला को जब तक अधिकार नहीं मिलेगा वह घर से नहीं निकलेगी। इसीलिए उनको अधिकार मिलना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अभिषेक कुमार से हुई। अभिषेक कुमार यह बताना चाहते है कि महिलाओं का शिक्षित होना इसीलिए जरूरी है ताकि वह अपने अधिकारों को समझे। अगर महिला शिक्षित होगी तो वह सभी जगह अपने अधिकार को मांग सकती है। महिला को भी देश के लिए कुछ करना चाहिए। हर क्षेत्र में उनको बराबर हिस्सा मिलना चाहिए।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलम कुमारी से हुई। नीलम कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं के लिए शिक्षा का अधिकार बहुत जरूरी है। अगर महिला शिक्षित नहीं होगी तो समाज का विकास नहीं हो पायेगा।इसीलिए महिलाओं का शिक्षित हमारे समाज में बहुत जरूरी है। महिला शिक्षित होगी तो एक शिक्षित समाज का विकास करेगी। अगर महिला अशिक्षित होगी तो वह अपने बच्चों को सही तरीके से पोषण नहीं दे पाएंगी।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई। श्रोता यह बताना चाहती है कि महिलाओं को भूमि पर अधिकार मिलना बहुत जरूरी है। उनको अधिकार मिलना भी चाहिए ताकि उनका संपत्ति कोई और नहीं ले।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलम से हुई। नीलम यह बताना चाहती है कि महिलाओं को अधिकार मिलना बहुत जरूरी है। ससुराल और मायके दोनों जगह महिलाओं के नाम से जमीन नहीं होता है।

बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से ज्वाला प्रसाद से हुई। ज्वाला प्रसाद यह बताना चाहते है कि महिला को शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए। अगर महिला शिक्षित होगी तो उनके अधिकारों का हनन नहीं किया जा सकता है। शिक्षित होकर वह आगे बढ़ सकती है और पुरुष के समान आगे बढ़ सकती है। आज महिला आगे विकास करेगी। श्रीमती इंदिरा गाँधी से महिलाओं को प्रेरणा लेना चाहिए

आपका पैसा आपकी ताकत की आज की कड़ी में हम सुनेंगे औपचारिक और अनौपचारिक तरीकों से लोन लेने के विषय में श्रोताओं की राय

बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रमा से संगीता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से शैलेश्वर से बातचीत कर रही है। ये कहते कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है। ताकि वो आगे चल कर रोजगार कर सके। महिलाओं के नाम से जमीन रजिस्ट्री होना चाहिए। इससे महिला सशक्त होगी ,बच्चों के भविष्य बनाएगी और भूमि पर खेती बाड़ी कर सकती है

बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आकांक्षा कुमारी से हुई। आकांक्षा कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला को शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षित होकर महिला अपने अधिकार के लिए आवाज उठाएगी। पढ़ - लिख कर वह गरीब बच्चों को पढ़ाएगी और सभी को शिक्षक बनाएगी।

बिहार राज्य के जिला नवाद से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से हमारे श्रोता से हुई। श्रोता यह बताना चाहती है कि महिलाओं के पास भूमि होना चाहिए। महिला इतना हिम्मत रखती है कि अपना नाम से जमीन करा सकती है। पति के नाम से जमीन है तो वह अपना नाम से भी जमीन करवाना चाहती है।