नाम - अकाशी कुमारी ,उम्र 28 वर्ष
सभी को नमस्कार ,मेरा नाम तारा है ,घर करदीविधा ,पंचायत परमा ,प्रखंड नारदीगंज की मैं स्थायी निवासी हूँ ,और मेरा उम्र 22 साल है। ये जानना चाह रही हूँ कि यौन उत्पीड़न एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। जैसे कि क्यों लोग गाँव में ही रह के छोटा व्यापार करने से अच्छा शहर में जाकर फैक्ट्री में दूकान चाहते है। प्रवासी मज़दूर को क्या अपने गाँव में भी किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है विशेष कर राशन पेंशन आवास आदि सब मामलो में ,सरकार द्वारा मनरेगा योजना चलाई गई फिर भी लोग दूसरे राज्यों में ,शहरों में रोजगार के लिए पलायन करते है ,इसके पीछे क्या कारण है। धन्यवाद
हेलो ,नमस्कार मेरा नाम मीणा देवी है। घर भटबीघा है। पंचायत कउहारा है। और प्रखंड नारदीगंज है। थाना भी नारदीगंज है। उम्र है छत्तीस। मैं महिला हूँ, और बताने जा रही हूँ। क्यों लोग गाँव में ही रहकर छोटा व्यवहार करने से अच्छा शहरों में जा कर फैक्ट्री के काम करना चाहते है। प्रवासी मजदूर को क्या अपने गाँव में भी किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है विशेष ,एक राशन , पेंशन , आवास आदि सब मामलों में सरकार द्वारा मनरेगा योजना चलाई गई है। फिर भी लोग दूसरे राज्यों में एवं शहरों में रोजगार के लिए पलायन करते है।
Transcript Unavailable.
नए साल के शुरू होते ही लोगों में उमंग भरने को पतंगों का त्यौहार आज मनाया जा रहा है। जी हाँ साथियों , भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है पतंगों का त्यौहार यानि मकर संक्रांति का पर्व । विभिन्न परम्पराओं और मान्यता के अनुसार अलग अलग जगहों में यह त्यौहार मनाने का तरीका अनोखा है।मकर संक्रांति का त्यौहार विभिन्न संस्कृति के महत्व को दर्शाता है। साथियों ,हर एक त्यौहार लोगों को करीब लाता है और आपसी प्रेम बढ़ाता है। इस त्यौहार आप सभी एक दूसरे के जीवन में गुड़ की तरह मिठास भरे और एक दूसरे की खुशियों का कारण बने। इस पावन अवसर पर आप सभी श्रोताओं को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ।
उत्तरप्रदेश राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मीणा देवी से हुई। मीणा देवी यह बताना चाहती है कि महिला को शिक्षित होना जरूरी है। बेटियों को पढ़ाना चाहिए।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड के मसोड़ा से बिंदु देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महिलाओं को भी पैतृक संपत्ति में बेटों की तरह बराबर का अधिकार है क्योंकि माता पिता की सेवा जितना बेटा करता है उतना ही बेटी भी करती है। अगर संपत्ति में हिस्सा रहेगा तो महिला कोई भी रोजगार कर के अपने बच्चों की परवरिश अच्छे से कर सकती है
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के नारदीगंज प्रखंड के मसोड़ा से बिंदु देवी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है ताकि वो बाजार में हर कार्य कर सके। बच्चों की शिक्षा पर एक शिक्षित माँ ही अच्छे से ध्यान दे सकती है
बिहार राज्य के जिला नवादा से बिंदु देवी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से शीला देवी से हुई। शीला देवी यह बताना चाहती है कि भाई और बहन को बराबर संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए। बेटी माता - पिता के लिए बचपन से प्यारी होती है।