बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा से हुई। पूजा यह बताना चाहते है कि पुरुष और महिला के साथ एक जैसा व्यवहार होना चाहिए। आज महिला घर से बाहर सुरक्षित नहीं है। महिलाओं को आरक्षण मिलना चाहिए।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से दीपक कुमार से हुई। दीपक कुमार यह बताना चाहते है कि अगर महिलाओं को गुजारा भत्ता नहीं मिल रहा है या संपत्ति का अधिकार नहीं मिल रहा है तो इसके लिए कोर्ट में इस तरह के मामलों का सुनवाई किया जाता है। अगर पति कमा रहे है और पत्नी अलग रह रही है और उनको गुजारा भत्ता नहीं दे रहे है। तो दिया जाना चाहिए क्योंकि कानून भी यही कहता है की इस स्तिथि में पत्नी को गुजारा भत्ता मिलना चाहिए। कितना भत्ता दिया जाना चाहिए यह निर्णय कोर्ट लेती है। महिलायें कोर्ट में अपील कर सकती है ताकि उनको गुजारा भत्ता मिल सके। संपत्ति का अधिकार का सुनवाई भी कोर्ट में ही होता है। अगर महिला को संपत्ति में अधिकार नहीं दिया जा रहा है तो उनको कोर्ट में अच्छे वकील के साथ जाना चाहिए।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से दीपक कुमार से हुई। दीपक कुमार यह बताना चाहते है कि अगर महिलाओं को अधिकार नहीं मिलता है तो उनको कोर्ट में या फिर थाना में जा कर आवेदन देना चाहिए। एक फैमिली कोर्ट भी होता है जहाँ महिला जा कर आवेदन कर सकती है ।
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पूनम कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं को संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए। इसके लिए सरकार को प्रावधान करने की आवश्यकता है
बिहार राज्य के नवादा जिला के नारदीगंज प्रखंड से तारा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से पूनम कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं को पुरुष के बराबर अधिकार मिलना चाहिए। महिलाओं को आरक्षण तो मिला है लेकिन उन्हें बराबरी का दर्जा नहीं दिया जाता है। पंचायत में महिला को आज भी पुरुष के बराबर खड़े रहने का अधिकार नहीं दिया जाता है। महिलाओं को उनका अधिकार मिलेगा तो देश का विकास होगा।
बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से महेश प्रसाद से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि आज के समय में महिलाओं के बीच में गरीबी को दूर करने के लिए उन्हें छोटा ऋण उपलब्ध कराना चाहिए। ऋण की सहायता से वे छोटा सा रोजगार कर सकती हैं। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और सशक्त भी बनेंगी
बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जीतेन्द्र कुमार से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान संशोधन के अनुसार, पैतृक भूमि में महिलाओं को अधिकार नहीं दिया गया है। क्योंकि जब पति नहीं रहता है, तो उसके भूमि की उत्तराधिकारी पत्नी होनी चाहिए, लेकिन महिलाओं को नहीं दे के उसके बेटे को दिया जाता है। इसी प्रकार जमीनी मामले में संवैधानिक कमियां है , जिससे महिलाओं को समस्या का सामना करना पड़ता है
बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शबनम कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं को भूमि में अधिकार ससुराल में भी मिलना चाहिए और मायके में भी। महिला को शादी के बाद अगर कोई समस्या आती है तो वे अपना और अपने परिवार का देखभाल अच्छे से कर पायेगी
बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से आकांक्षा कुमारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर एक महिला घर पर शिक्षित होती है, तो वह अपने पूरे परिवार को शिक्षित करती है और अपने बच्चे को भी शिक्षित करती है। यदि महिला शिक्षित होती है और उसके साथ कोई अत्याचार या कुछ गलत होता है, तो वह अपने अधिकारों के लिए लड़ सकती है, और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा सकती है।
बिहार राज्य के नवादा जिला के पकरीबरावां प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से तारा से बातचीत। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए भूमि का अधिकार बहुत जरूरी है। आज के समय में संपत्ति पर केवल पुरुष को अधिकार दिया जाता है। इसके लिए सरकार को कुछ करने की आवश्यकता है। महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। महिलाओं को पुरुष के समान अधिकार मिलना चाहिए