बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सावित्री देवी से हुई। सावित्री देवी के अनुसार महिला को पिता के संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए। दहेज़ के रूप में महिला को जमीन दिया जाना चाहिए क्योंकि पैसा तो खर्च हो जाता है लेकिन जमीन रहेगा तो महला कोई रोजगार कर सकती है। वह अपना बच्चों का विकास कर सकती है। बच्चों को पढ़ा सकेगी ।
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रमा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीता देवी से हुई। नीता कहती है कि महिलाओं को पढ़ी लिखी होनी चाहिए जिससे वो आगे बढ़ कर रोजगार करती है ,अपने बच्चों को पढ़ाती है। महिलाओं के नाम से जमीन होना चाहिए। जिस तरह पति के नाम जमीन होता है उस अनुसार पत्नी के नाम से भी जमीन होना चाहिए। इससे वो आत्मनिर्भर रहेगी
बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रमा से संगीता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आकांक्षा कुमारी से हुई। ये कहती है कि पैतृक संपत्ति में अधिकार मिलना उत्तराधिकार नियम में है। यह कानून 9 सितम्बर 2005 में लाया गया था। लड़कियाँ भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार रखती है। महिलाओं को अपने अधिकार लेने के लिए शिक्षित और सशक्त होना ज़रूरी है
बिहार राज्य के जिला नवदा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जीतेन्द्र कुमार से हुई। जीतेन्द्र कुमार यह बताना चाहते है कि बेटा और बेटी को पैतृक संपत्ति में समान अधिकार दिए जाने चाहिए। ताकि दहेज प्रथा के कार्यों को समाज से हटाया जा सके। वंशावली अधिनियम में, अधिनियम के तहत संवैधानिक नियम यह है कि बेटे के साथ-साथ बेटी को भी पैतृक संपत्ति में समान अधिकार दिए जाएँ , लेकिन आज समाज में ऐसा नहीं हो रहा है। पैतृक संपत्ति में बेटे और बेटी को समान हिस्सा दिया जाना चाहिए , ताकि महिलाओं का विकास हो सकें।
बिहार राज्य के नवदा ज़िला के पकरिब्रमा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से जीतेन्द्र प्रसाद से हुई। जीतेन्द्र कहते है कि महिलाओं के नाम से जब जमीन होता है तो महिला जमीन को सही उपयोग में लाती है। महिला सुरक्षा की दृष्टि से जमीन को देखती है। ज़रुरत पड़ने पर ही जमीन का आदान प्रदान करती है।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से माधुरी कुमारी से हुई। माधुरी कुमारी बच्चों के बिच भेद -भाव सम्बन्धी गीत प्रस्तुत की।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से रानी कुमारी से हुई। रानी कुमारी यह बताना चाहती है कि बच्चों को पढ़ाना बहुत जरूरी है। सरकार द्वारा कई सुविधाएं बच्चों को दिया जा रहा है।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अलका कुमारी से हुई। अलका कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं को पहले दबा कर रखा जाता था। उनसे घर का ही काम करवाया जाता था। महिला अपना अधिकार पाने के लिए पहले शिक्षित हुई। महिला आगे बढ़ाना चाहती है। पुरुष के समान ही महिला काम करना चाहती है।महिला को जब तक अधिकार नहीं मिलेगा वह घर से नहीं निकलेगी। इसीलिए उनको अधिकार मिलना चाहिए।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अभिषेक कुमार से हुई। अभिषेक कुमार यह बताना चाहते है कि महिलाओं का शिक्षित होना इसीलिए जरूरी है ताकि वह अपने अधिकारों को समझे। अगर महिला शिक्षित होगी तो वह सभी जगह अपने अधिकार को मांग सकती है। महिला को भी देश के लिए कुछ करना चाहिए। हर क्षेत्र में उनको बराबर हिस्सा मिलना चाहिए।
बिहार राज्य के जिला नवादा के नारदीगंज प्रखंड से तारा कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से नीलम कुमारी से हुई। नीलम कुमारी यह बताना चाहती है कि महिलाओं के लिए शिक्षा का अधिकार बहुत जरूरी है। अगर महिला शिक्षित नहीं होगी तो समाज का विकास नहीं हो पायेगा।इसीलिए महिलाओं का शिक्षित हमारे समाज में बहुत जरूरी है। महिला शिक्षित होगी तो एक शिक्षित समाज का विकास करेगी। अगर महिला अशिक्षित होगी तो वह अपने बच्चों को सही तरीके से पोषण नहीं दे पाएंगी।