राजधानी की मलिहाबाद तहसील क्षेत्र के नबीपनाह गांव की रहने वाली ज्योति ने बताया कि उसने तहसील में प्रार्थना पत्र देकर अपनी जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए गुहार लगाई है अब देखना है कि तहसील प्रशासन इस गरीब महिला की सुनवाई कब कैसे करता है।

राजधानी के विकासखंड माल अंतर्गत ग्राम पंचायत हसनापुर के मजरे बेल बिरवा के प्राथमिक विद्यालय में एक माह से लड़कियों से खाना बन रहा है यहां गैस सिलेंडर नहीं भराया गया है जबकि गैस पर खाना बनना चाहिए।

राजधानी के अलग-अलग क्षेत्र में आवारा पशु किसानों की फसलों को जिस तरह से नुकसान पहुंचा रहे हैं ,उससे किसान बहुत परेशान हैं। आवारा पशु जिस खेत को निशाना बनाते हैं ,बार-बार उसी खेत में जाते हैं इसलिए किसान अधिक परेशान हो जाते हैं क्योंकि कुछ फसले जैसे ही जग कर ऊपर आती हैं वैसे ही उसको नुकसान पहुंचाना शुरू कर देते हैं।

राजधानी के विकासखंड माल की ग्राम पंचायत सैदपुर में सामुदायिक शौचालय 2 साल से अधिक समय से बंद पड़ा है क्योंकि इस शौचालय में आज तक टैंक में कनेक्शन नहीं किया गया है जिससे यह शौचालय अभी तक चालू नहीं हो सका है।

राजधानी के तहसील मलिहाबाद क्षेत्र की नहरो में संडीला ब्रांच से पानी आता है इसलिए यदि संडीला ब्रांच की सफाई नहीं की गई है या उसमें से सिल्ट नहीं हटाई गई है तो माइनरोंमाइनमम्मे में पानी कैसे पहुंचेगा। इस पर विचार किए बिना ही सफाई कर दी और रजबहों की भी सफाई पूरी तरह से नहीं कराई।

नहरों की सफाई के लिए अक्टूबर में बंद किया गया पानी 21 दिसंबर को छोड़ा जाएगा जो अगले तीन दिनों में संडीला ब्रांच में मलिहाबाद क्षेत्र की शाखों में पहुंच जाएगा जिससे किसानों को रवी की फसल में सिंचाई के लिए सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। यह जानकारी उपखंड अधिकारी राहुल वर्मा ने दी।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राजधानी के विकासखंड माल के सबसे दूर के गांव बधाइयां में वर्षों से संचालित आयुर्वेदिक अस्पताल के डॉक्टर एक बजते ही गायब हो जाते हैं, ऐसा काफी समय से होना बताया जाता है। इसलिए इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई किए जाने की जरूरत है।

Transcript Unavailable.