"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा यूरिया का छिड़काव कैसे करे इसके बारे में जानकारी दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ अशोक झा ऑर्गेनिक खेती में बीज और मिट्टी के उपचार सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं। सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा कृषि में ड्रोन के लाभ तथा उपयोग के बारे में जानकारियाँ दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा तरबूज की खेती से सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा ग्रीष्मकालीन खीरे की खेती से सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा गेंहू की फसल में सिंचाई प्रबंधन के बारे में बता रहे है । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें...

जहां एक और सरकार द्वारा पहले से ही नहरों और सरकारी नलकूपों की सिंचाई माफ कर दी गई थी वहीं अब निजी नलकूपों की सिंचाई भी माफ किए जाने की सरकार ने घोषणा की है बावजूद इसके किसानों को निजी नलकूपों से सिंचाई करने के बाद₹200 घंटे देने पड़ते हैं वहीं कम पानी आने के कारण किसानों को निजी इंजन चालकों को₹200 घंटे के दर से सिंचाई देनी पड़ती है।

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अलखराम मौर्य ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि नहरे में टेल तक पानी नहीं आ रहा है

राजधानी के तहसील मलिहाबाद क्षेत्र की नहरो में संडीला ब्रांच से पानी आता है इसलिए यदि संडीला ब्रांच की सफाई नहीं की गई है या उसमें से सिल्ट नहीं हटाई गई है तो माइनरोंमाइनमम्मे में पानी कैसे पहुंचेगा। इस पर विचार किए बिना ही सफाई कर दी और रजबहों की भी सफाई पूरी तरह से नहीं कराई।

नहरों की सफाई के लिए अक्टूबर में बंद किया गया पानी 21 दिसंबर को छोड़ा जाएगा जो अगले तीन दिनों में संडीला ब्रांच में मलिहाबाद क्षेत्र की शाखों में पहुंच जाएगा जिससे किसानों को रवी की फसल में सिंचाई के लिए सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। यह जानकारी उपखंड अधिकारी राहुल वर्मा ने दी।