साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में हम आपको बता रहे है कि बरसात के पानी को कैसे संरक्षित कर भूजल को बढ़ाने में हम अपना योगदान दे सकते है। आप हमें बताइए गर्मियों में आप पानी की कौन से दिक्कतों से जूझते हैं... एवं आपके क्षेत्र में भूजल कि क्या स्थिति है....

Transcript Unavailable.

2016 में 14% छात्र औपचारिक शिक्षा से बाहर थे जो कि देश में 2023 में भयानक सुधार होने के बाद भी अब मात्र 13.2 फीसद बाहर हैं ... 2016 में 23.4 फीसद अपनी भाषा में कक्षा 2 का पाठ नहीं पढ़ पाते थे आज 2023 में अति भयानक सुधार के साथ ये आंकड़ा 26.4 प्रतिशत है ... देश के आज भी 50 फीसद छात्र गणित से जूझ रहे हैं ... मात्र 8 साल में गणित में हालात बद से बदतर हो गए ... 42.7% अंग्रेजी में वाक्य नहीं पढ़ सकते हैं... अगर आप सरकार से जवाब माँगिए , तो वे कहती है कि वो लगातार बैठकें कर रहे हैं लेकिन असर की रिपोर्ट बताती है कि ये बैठकें कितनी बेअसर हैं... तो विश्व गुरु बनने तक हमें बताइये कि *-----आपके गांव या जिला के स्कूलों की स्थिति क्या है ? *-----वहां पर आपके बच्चों को या अन्य बच्चों को किस तरह की शिक्षा मिल रही है ? *-----और आपके गाँव के स्कूलों में स्कुल के भवन , बच्चों की पढ़ाई और शिक्षक और शिक्षिका की स्थिति क्या है ?

राजधानी के विकास खंड माल परिसर में करीब 60 वर्ष पूर्व निर्मित आवासीय जर्जर भवनों में अभी भी कई सचिव अपना कार्यालय बनाए हुए हैं जबकि उन्हें निष्प्रयोज्य घोषित किया जा चुका है।

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अलेखराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजधानी के विकासखंड माल अंतर्गत ग्राम पंचायत सैम्सी से सरथरा के लिए एक रोड जाता है ,जो कच्चा है। इस रास्ते पर मिट्टी डलवाने का काम करीब 5- 6 माह पूर्व सैम्सी के प्रधान और सचिव ने करवाया था जहां अब किसी मरम्मत की जरूरत नहीं थी परंतु दूसरी ग्राम पंचायत के भ्रष्ट प्रधान ने उसी रास्ते पर दोनों किनारो से एक-एक मीटर पटरी की मिट्टी खोदकर और बीच में डाल दी है और इसे वह मरम्मत का काम बता रहे हैं जबकि यहां के लोग इसको सीधे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाला बता रहे हैं अब अधिकारियों को देखना है कि इस पर क्या कार्रवाई होती है।

ग्राम पंचायत कमलापुर लोधोरा स्थित नलकूप संख्या 58 में मामूली खराबी थी जिसे ठीक न करके अधिकारियों ने मिस्त्री के कहने से उसे कंडम घोषित कर दिया जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विकासखंड माल के ग्राम रायपुर में नलकूप संख्या 51 करीब 1 साल से खराब पड़ा है जिसको अधिकारियों ने ठीक करने का कोई ठोस प्रयास नहीं किया।

राजधानी के विकासखंड माल अंतर्गत ग्राम पंचायत गहदों के मजरे कल्याणपुर में एक रास्ता ऐसा है जहां अभी तक खड़ंजा तक नहीं लगा जबकि सरकारी विकास का इतना दावा कर रहे हैं यही नहीं गांव में कई जगह नालियां भी नहीं बनाई गई है जिससे लोग कीचड़ और गंदगी में रखने को मजबूर हैं।

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अलखराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजधानी के विकासखंड माल की ग्राम पंचायत गहदों के मुजरे कल्याणपुर में महीनों से नालिया सफाई करने के लिए सफाई कर्मी नहीं आया है। जिसकी वजह से यहां नालियां बज बजा रही हैं और पानी रास्तों पर बह रहा है गांव वालों के अनुसार यहां किसी भी कर्मचारी अधिकारी से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती है।

Transcript Unavailable.