विकासखंड माल की ग्राम पंचायत साले नगर के रहने वाले मजदूर आजकल अपनी रोजी की रोटी के लिए गिलोय काट कर बाजार में बेचते हुए देखे जा सकते हैं काफी दिनों से यह काम करने वाले मजदूर इसे अब अपनी रोजी-रोटी का जरिया बन चुके हैं।
हत्या के तीन आरोपी भेजे गए जेल
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अलखराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि विकासखंड माल की ग्राम पंचायत रहटा में नालियां बजबजा रही हैं। जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है। महीनों से सफाई कर्मी ने नालियां नहीं साफ की हैं, जिससे आने जाने वालों को गांव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Transcript Unavailable.
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अलखराम मौर्या ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजधानी के विकासखंड माल की ग्राम पंचायत रायपुर में कई वर्ष से कूड़ा प्रबंधन केंद्र अधूरा पड़ा है ,जिसमें वर्तमान प्रधान और एक पूर्व सचिव की भूमिका सबसे खराब रही क्योंकि इन दोनों ने मिलकर इस कूड़ा प्रबंधन केंद्र में घोटाला किया है जिसकी वजह से यह आज तक अधूरा पड़ा है।
राजधानी के विकासखंड माल अंतर्गत एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं जिनमें से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनापुर 2014 के पहले से प्राथमिक विद्यालय हसनापुर के एक कमरे में उसके बाद करीब 3 वर्ष से ग्राम पंचायत नबीपनाह के उप स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था जो अब नए नवनिर्मित इमारत में शिफ्ट हो गया है जहां से विधिवत संचालन शुरू हो गया है।यह जानकारी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल एसपी सिंह ने दी।
उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अलखराम मौर्य ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि नहरे में टेल तक पानी नहीं आ रहा है
प्रदेश सरकार हो या केंद्र सरकार दोनों के नेता यह दावा करते हैं कि उनकी सरकार ने घर-घर गैस सिलेंडर पहुंच कर महिलाओं को धुएं से निजात दिला दी परंतु यह दवा गांव में कहीं भी खुश होता देखा जा सकता है गांव में आज भी सैकड़ो घरों में उपले या लड़कियों से खाना बनता है क्योंकि गैस सिलेंडर इतना महंगा है कि हर व्यक्ति हर महीने नहीं भर सकता।
Transcript Unavailable.
शनिवार को राजधानी की पांचो तहसीलों में तहसील समाधान दिवसों का आयोजन किया गया जिसमें सरोजिनी नगर तहसील की अध्यक्षता जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने की तथा अन्य तहसीलों में वहां के उप जिलाधिकारी एवं कुछ तहसीलों में अपर जिला अधिकारियों ने तहसील दिवसों की अध्यक्षता की।