उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से लेखराम ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि राजधानी के दुबग्गा से बिठौली जाने वाली मार्ग के किनारे एक दो जगह पर लोगों ने पॉलिथीन का कचरा डाल रखा है ,जिसको आवारा गोवंश खुलेआम खाते हुए देखे जा रहे हैं यह देखते हुए भी शहर के जिम्मेदार अधिकारी और विभाग इसको नजरअंदाज कर रहे है।
राजधानी के विकासखंड माल की ग्राम पंचायत सैदपुर में सामुदायिक शौचालय 2 साल से अधिक समय से बंद पड़ा है क्योंकि इस शौचालय में आज तक टैंक में कनेक्शन नहीं किया गया है जिससे यह शौचालय अभी तक चालू नहीं हो सका है।
राजधानी के तहसील मलिहाबाद क्षेत्र की नहरो में संडीला ब्रांच से पानी आता है इसलिए यदि संडीला ब्रांच की सफाई नहीं की गई है या उसमें से सिल्ट नहीं हटाई गई है तो माइनरोंमाइनमम्मे में पानी कैसे पहुंचेगा। इस पर विचार किए बिना ही सफाई कर दी और रजबहों की भी सफाई पूरी तरह से नहीं कराई।
राजधानी के विकास खंड माल अंतर्गत माल दुबग्गा रोड से मुसरिहन खेड़ा जाने वाले संपर्क मार्ग पर कई वर्ष से लेपन कार्य नहीं किया गया है जिससे इस मार्ग से डामर और गिट्टी गायब हो चुकी है सिर्फ पत्थर दिखाई पड़ते हैं यह मार्ग गौरैया मार्ग तक जाता है अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं इसलिए सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
नहरों की सफाई के लिए अक्टूबर में बंद किया गया पानी 21 दिसंबर को छोड़ा जाएगा जो अगले तीन दिनों में संडीला ब्रांच में मलिहाबाद क्षेत्र की शाखों में पहुंच जाएगा जिससे किसानों को रवी की फसल में सिंचाई के लिए सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। यह जानकारी उपखंड अधिकारी राहुल वर्मा ने दी।
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर एवं उनकी पत्नी विधायक जय देवी कौशल ने चुनाव को देखते हुए मलिहाबाद तहसील ग्राउंड में जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया ,जिसमें उपस्थित भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने प्रशासन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए जिसमें विशेष कर उप जिलाधिकारी मलिहाबाद प्रमुख थी। यहां उपस्थित कई प्रधानों एवं भाजपा नेताओं सहित आम जनता ने कहा कि विधायक और सांसद का नाम सुनते ही एसडीएम किसी भी व्यक्ति को अपने चैंबर से बाहर भगा देती हैं और उसकी बात नहीं सुनती। इस बात को लेकर सांसद ने खुद स्वीकार किया कि वह अब एसडीएम से बात नहीं करते हैं क्योंकि एसडीएम अपनी मर्जी से ही काम करती है।
राजधानी के विकासखंड मलिहाबाद स्थित और दैनिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केंद्र मलिहाबाद में उद्यान विभाग द्वारा आम की गरीब एक दर्जन से अधिक रंगीन प्रजातियों का संकलन किया जा रहा है इसके पौधे आने वाले समय में किसानों को यहीं से उपलब्ध होने लगेंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार के वस्त्र उद्योग एवं रेशम उद्योग मंत्री राकेश सचान ने राजधानी के अवध शिल्पग्राम में नेशनल हैंडलूम एक्सपो का उद्घाटन किया जो 29 दिसंबर तक चलेगा इसमें देश भर के हैंडलूम से संबंधित वस्त्र की प्रदर्शनी लगी है यह गांधी बुनकर मेला दोपहर 1:00 बजे से रात 9:00 बजे तक चलेगा।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.