झारखण्ड राज्य के सिमडेगा जिला के गुड्डी बाजार से लेकर नजीर अली लाइन बलदेव सहाय लेने में फैली रहती है गंदगी लोग परेशान नाली की सफाई नहीं होने से नाली का पानी सड़क पर बह रहा है।

Sdpo ne kiya bhuton ka nirikshan

सिमडेगा शहर में स्वच्छता को लेकर नगर परिषद के कचरा प्रबंधन को लेकर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन बाजारों में साफ सफाई व्यवस्था वार्डों में नियमित सफाई का कार्य किया जा रहा है शहर के सभी स्थानों पर स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए कचरा कनेक्शन के लिए महिलाओं का चयन किया गया है बताया गया कि महिलाएं घर-घर जाकर जिला व सूखा कचरा का कलेक्शन करेगी

Shiv Mandir mein chala Safai abhiyan

सिमडेगा के प्रिंस चौक दुर्गा पूजा परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूर्व भाजपा प्रत्याशी श्रद्धानंद बेसरा अनूप प्रसाद रामकिशन केसरी के नेतृत्व में साफ सफाई की गई

सिमडेगा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष ओमप्रकाश साहू के नेतृत्व में सिमडेगा के प्रसिद्ध रामरेखा धाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया मौके ओमप्रकाश साहू ने कहा कि समय-समय पर भाजपा द्वारा अनेक सामाजिक कार्य किए जाते है

Transcript Unavailable.

सिमडेगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया सिमडेगा शहर के महावीर मंदिर में कार्यक्रम प्रभारी सह पूर्व जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर के नेतृत्व में अभियान चलाया गया

नमस्कार साथियों मैं आकाश कुमार सिमडेगा मोबाइल वाणी में सिमडेगा जिला के ठेठईटांगर प्रखंड से आपका स्वागत करता हूं। सिमडेगा जिला के पंचायत पाईकपारा में पानी का अभाव। गर्मी पहुंची नहीं और गांवों में हो रहा है पानी का अभाव। बांधों का गंदा पानी में स्नान कर रहे हैं लोग, और बीमारी का शिकार हो रहे हैं।

लड़कियों के सपने सच में पुरे हो , इसके लिए हमें बहुत सारे समाजिक बदलाव करने की ज़रूरत है। और सबसे ज्यादा जो बदलाव की ज़रूरत है, वो है खुद की सोच को बदलने की। शिक्षा महिलाओं की स्थिति में बड़ा परिवर्तन ला सकती है लेकिन शिक्षा को लैंगिक रूप से संवेदनशील होने की जरूरत है। गरीब और वंचित समूह के बच्चों को जीवन में शिक्षा में पहले ही सीमित अवसर मिलते हैं उनमें से लड़कियों के लिए और भी कम अवसर मिलते हैं, समान अवसर तो दूर की बात है। सरकारी स्तर पर जितने ही प्रयास किये जा रहे हों, यदि हम समाज के लोग इसके लिए मुखर नहीं होंगे , तब तक ऐसी भयावह रिपोर्टों के आने का सिलसिला जारी रहेगा और सही शौचालय न होने के कारण छात्राओं को मजबूरी में स्कूल छोड़ने का दर्द सताता रहेगा। तब तक आप हमें बताएं कि *----- आपके गांव में सरकारी स्कूल में शौचालय है, और क्या उसकी स्थिति कैसी है? *----- क्या आपको भी लगता है कि सरकारी स्कूल में शौचालय नहीं होने से लड़कियों की शिक्षा से बाहर होने का बड़ा कारण है *----- शौचालय होने और ना होने से लड़कियों की शिक्षा किस प्रकार प्रभावित हो सकती है?