कोलेबिरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 के साहू मोहल्ले में सड़क पर नाली का पानी बह रहा है इससे लोगों को परेशानी हो रही है लोगों को उक्त सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है इस संबंध में साहू मोहल्ला निवासियों ने कहा कि मोहल्ले में नाली नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों के घरों की गंदी पानी रास्ते में बह रहा है जिस मोहल्ले वालों के अलावे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है साथ ही मोहल्ले वासियों को बदबू वह मच्छर का प्रकोप झेलना पड़ रहा है

झारखण्ड राज्य के जिला सिमडेगा से मोबाइल वाणी के माध्यम से हीरा मांझी बता रहें हैं की इन्हें शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है। तो ये जानना चाहते हैं की कब तक मिलेगा।

बानो के हरदा से जोरपोड चौक तक पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से सड़क सुरक्षा के तहत सड़क किनारे उगी झाड़ियां की साफ सफाई की गई

प्रत्येक दिन हम जो कूड़ा-कचरा निकालते हैं। वह रोग फैलाने वाले सूक्ष्म जीवों के लिए प्रजनन स्थान होता है।

बानो में गिरदा ओपी अंतर्गत हरदा पाहन टोली मोड व हुरदा बाजारटांड़ से सड़क किनारे लगी झाड़ियां की साफ सफाई की गई

समुदाय का स्वास्थ्य के हम खुद ही जिम्मेवार हैं इसके लिए खुद को सुरक्षित रखना जरूरी हैं।

सिमडेगा में आजसू जिला समिति के पदधारियों ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पर्यटन स्थल केलाघाट डैम का जायजा लिया निरीक्षण में केलाघाट परिसर में काफी गंदी पाई गई बताया कि नगर परिषद द्वारा शहर का कूड़ा कचरा उठाकर केलाघाट जाने वाले सड़क पर फेंक दिया जाता है जिससे यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है क्रिसमस और नव वर्ष के मौके पर यहां दूर-दूर से लोग आते हैं गंदगी के कारण लोगों को परेशानी होगी उन्होंने प्रशासन से गंदगी को साफ करने की मांग की है

सिमडेगा के नगर परिषद के शौचालय बिलकुल भी साफ नही

झारखण्ड राज्य के जिला सिमडेगा से ऋषव कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि शहरी क्षेत्र के सामुदायिक शौचालय में नही होती है साफ़ सफाई जिसके कारण लोग को परेशानी हो रही है।

Simdega dwara kalin toilet camp ka simdega shahar ne kiya aayojan