ठेठईटांगर प्रखंड की ताराबोगा पंचायत के कुरूमडेगी गांव का बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने से पूरे गांव के लोग एक माह से अंधेरे में रह रहे हैं
झारखंड राज्य के जिला सिमडेगा से सुनीता देवी सिंदेगा मोबाइल वानी में आपका स्वागत करता हूं । थाथ तंगा ताराबोगा पंचायत के क्रुमदेगी गांव में ट्रांसफॉर्मर पिछले एक महीने से जल रहा है । ट्रांसफॉर्मर जलने से ग्रामीण अंधेरे में जी रहे हैं , जिससे ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ गई हैं , खासकर स्कूली बच्चों की पढ़ाई बंद की जा रही है । सिंह ने कहा कि बिजली नहीं होने के कारण गांवों के सत्तर घरों में अंधेरा हो गया है और इस संबंध में विभाग को एक आवेदन प्रस्तुत किया गया है ।
रामरेखा धाम तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने लगाया उनका कहना है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा जा रहा है फुल निर्माण के लिए पानी में ही पत्थर जोड़े की जा रही है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के जिला सिमडेगा से ऋषव कुमार , पूल न होने के कारण लोगो की होती है परेशानी जिसकी वजह से लोगो को 1 किलोमीटर घूम के जाना पड़ता है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.