झारखण्ड राज्य के जिला सिमडेगा से सुनीता, मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि सिमडेगा के कुछ क्षेत्र अभी भी पिछड़ेपन से जूझ रहा है। सड़क ख़राब होने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है।
Transcript Unavailable.
कोलेबिरा पंचायत के वार्ड संख्या 10 के साहू मोहल्ले में सड़क पर नाली का पानी बह रहा है इससे लोगों को परेशानी हो रही है लोगों को उक्त सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है इस संबंध में साहू मोहल्ला निवासियों ने कहा कि मोहल्ले में नाली नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों के घरों की गंदी पानी रास्ते में बह रहा है जिस मोहल्ले वालों के अलावे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है साथ ही मोहल्ले वासियों को बदबू वह मच्छर का प्रकोप झेलना पड़ रहा है
ठेठईटांगर थाना के टापूडेगा गांव में हाथी ने एक व्यक्ति को घायल कर दिया
जलडेगा में 20 दिनों से पानी सप्लाई बंद, जेई ने कहा - चार दिन में होगी ठीक
युवक जलडेगा निवासी मुन्ना महतो तमिलनाडु से अपने घर वापस आ रहा था
ब्रुसेलोसिस रोग गाय, भैंस, भेड़, बकरी, सुकर और कुतों में फैलने वाली संक्रामक बीमारी है।
पी .पी. आर जिसे बकरियों एवं भेड़ियों में महामारी या बकरी फ्लेग के नाम से भी जाना जाता हैं, यह एक विषाणु जनित ( वायरल बीमारी) हैं ।
Transcript Unavailable.
शाॅर्ट सर्किट से एक ही परिवार के चार सदस्यों की जिंदा जलकर मौत।