झारखण्ड राज्य के जिला सिमडेगा से शुभम कुमार , मोबाइल वाणी के माध्यम से सनई के फूल की सब्जी के बारे में बताना चाहते है । झारखंड में सनई के फूल की सब्जी बहुत प्रचलित हैं । सनई के फूल बनाने के लिए पहले कढ़ाई को गर्म करें । तीन गिलास पानी डालें , एक चम्मच हल्दी पाउडर डालें , पाँच सौ ग्राम सनई के फूल डालें और फूलों को मिलाने के बाद दो मिनट तक पकाएं और उसे किसी बर्तन में फूल से पानी को अलग कर के रख लें । फिर गैस ऑन करके कढ़ाई को गर्म करें और उसमें दो बड़े चम्मच सरसों का तेल डालें , तेल गर्म होने के बाद , एक बड़ा चम्मच कलौंजी , एक बड़ा चम्मच राई , एक बड़ा चम्मच जीरा , एक बड़ा चम्मच मेथी के बीज डालें । हींग एक चम्मच , लहसुन की आठ कलियाँ छील कर डालें , अदरक का एक टुकड़ा , एक हरी मिर्च काटकर उसमें डालें , फिर उसे अच्छी तरह भूनें , फिर उसमें प्याज के टुकड़े डालें और अच्छी तरह से भून लें , फिर मसाले डालें जैसे- आधा चम्मच हल्दी पाउडर , आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर , दो टमाटर के टुकड़े डालें और अच्छी तरह से भूनें , फिर आधा चम्मच नमक डालें और अच्छी तरह भूनने के बाद आधा चम्मच गरम मसाला डालें । उसके बाद कढ़ाई में सनई के फूल डाले और उसे मसाले के साथ अच्छे से मिला कर हलकी आंच में पका ले। 15 मिनट तक पकाने के बाद सनई की फूल की सब्जी बनकर तैयार हो जाएगी।
सिमडेगा में भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा कार्य समिति की बैठक का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया
सिमडेगा के नीचे बाजार में शिव चर्चा हुआ तथा शिव चर्चा के बाद होली खेला गया
बांसजोर व जलडेगा प्रखंड में झुंड से बिछड़े हाथी ने रात में जमकर उत्पाद मचाते हुए कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया घर में रखे अनाज को निवाला बना लिया
बानो प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास विद्यालय परिसर में बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता हुई प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रधानाध्यापक द्वारा पुरस्कृत किया गया
सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय में लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ व बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की बैठक में उपायुक्त ने लोकसभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने पर चर्चा की
बानो में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा प्रखंड के बिरनी बेड़ा बानो हुरदा का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए
सिमडेगा में सरकार द्वारा शिक्षा स्तर को सुधारने के लिए सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस सिमडेगा में सीबीएसई पैटर्न पर निजी स्कूलों की दर्ज पर बच्चों को शिक्षा देने की शुरुआत की गई है
सिमडेगा जिले के एक्सीलेंस हॉकी सेंटर के लिए बालक व बालिकाओं के चयन ट्रायल का आयोजन किया गया बजार टोली स्थित सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में बालक बालिकाओं का हॉकी चयन ट्रायल किया गया
बानो में राधा कृष्ण मंदिर के दसवें स्थापना दिवस पर आयोजित हरि कीर्तन व यज्ञ कार्यक्रम शुक्रवार को पुर्णाहुति व नगर भ्रमण के साथ संपन्न हुआ