मोबाइल वाणी के माधय्म से लता देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि उनके क्षेत्र में सड़क टूट गया है

हरनहीं से सिकरीगंज तक 10 मीटर चौड़ी होगी सड़क गोरखपुर सिकरीगंज गोला मार्ग के चौड़ीकरण के काम में अब खजनी तहसील क्षेत्र के हरनहीं कस्बे से सिकरीगंज तक सड़क को भी 10 मीटर चौड़ा बनाया जायेगा। प्रदेश शासन लोकनिर्माण विभाग द्वारा इस पर कुल 60 करोड़ 58 लाख रुपये खर्च होंगे। इसकी कुल दूरी 13.075 किमी है। सड़क चौड़ीकरण के लिए शासन ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। बता दें कि नौसढ़ से हरनहीं तक 10 मीटर चौड़ी सड़क का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। पीडब्ल्यूडी की जेई निधि त्रिपाठी ने बताया कि शासन से स्वीकृति मिलने के बाद अब टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्दी ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। अभी सड़क की चौड़ाई सिर्फ सात मीटर है। क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान ने बताया कि हरनहीं से सिकरीगंज के लिए और महदेवा बाजार से दुघरा से सोपारा तक सड़क के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया था। जिसे अब शासन से भी वित्तीय,और प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई। सड़क के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।

बनेगी सड़के सफर होगा सुहाना

24.60 करोड़ से बदलेगी नानपारा गढ़ी घाट मार्ग की सूरत

रास्ता गौशाला और शौचालय की समस्या ग्राम पंचायत शरबती पोस्ट कुर्साहब ब्लाक विशेश्वरगंज जिला बहराइच गणेश कुमार मौर्य अमन शुक्ला अमित मौर्य वैभव शुक्ला अंबुज पाठक प्रिंस पाठक विवेक शुक्ला विपिन शुक्ला विपिन पाठक मुकेश पाठक सोनू शुक्ला मदन वर्मा सचिन मौर्य दीपक साहू अनुज शुक्ला किशन शुक्ला प्रत्याशी शुक्ला अनुभव शुक्ला इन सब लोगों ने मिलकर समस्या अपना जताई है

Transcript Unavailable.

बलरामपुर बेकिंग न्यूज

सडक पर भरा पानी

कुछ दिन के लिए बदलेगा दुर्ग - नौतनवा एक्सप्रेस का मार्ग ।

सीतापुर के सकरन ब्लाक के ग्राम नकैला से तहसील, कोतवाली व लहरपुर के गेरुहा सम्पर्क मार्ग की हालत खराब होने से नाराज ग्रामीण हुए इकट्ठा। सम्पर्क मार्ग को पक्की सड़क बनाने की मांग करने लगे। पक्की सड़क नहीं बनी तो मतदान का बहिष्कार करेंगे ग्रामीण। भारी भीड़ इकट्ठी होती देख स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सम्बंधित को पूरे मामले से अवगत कराया।