कैंट से काशी की ओर से जाने वाली ट्रेनों के कैंट स्टेशन पर देर तक रूकने की समस्या जल्द ही खत्म हो जाएंगी। इसके लिए काशी स्टेशन पर आइसोलेशन लाइन (सैंडहम्प) बनाई जा रही है। उसकी केबिलिन कबलिंग व सिग्नलिंग का काम चल रहा है। दरअसल, अभी डाउन साइड की कोई गाड़ी कैंट से काशी स्टेशन की ओर चलती है तो उसके निर्धारित ठहराव पर रूकने या 1089 मीटर लम्बे मालवीय पुल के आगे लगे एडवांस सिग्नल को पार करने का इंतजार किया जाता है। सह सिग्नल पार करने के बाद ही कैंट पर खड़ी दूसरी ट्रेन को स्टार्टर सिग्नल दिया जाता है। फिर ट्रेन आगे बढ़ती है। इस व्यवस्था में कैंट पर एक्सप्रेस- पैसेंजर ट्रेनें और मालगाड़ियां देर तक खड़ी रहती हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए आइसोलेशन लाइन बनाई 'जा रही है ताकि पीछे से आ रही ट्रेन को इस लाइन पर ठहराव दिया जा सके। अपर मंडल रेल प्रबंधक (उत्तर रेलवे) लालजी चौधरी ने बताया कि सेफ्टी और ट्रेनों के सुगम परिचालन के लिए आइसोलेशन लाइन बनाई जा रही है।

बहराइच में चल सकेंगे अब सीएनजी वाहन

होली में भीड़

बनेगी सड़के सफर होगा सुहाना

13 मार्च तक लखनऊ आने-जाने के लिए सभी सीटें बुक

मिट्टी बालू और मौरंग के अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग पर प्रशासन ने छह वाहन स्वामियों पर 5 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है

ग्राम ढाई में बना नया विछीया छुट्टी पुल पर फिर भी पुराने पुल पर अभी लगातार जाम लग रहा है लोगों का कहना है कि दो-तीन में पुल चालू कर दिया जाए तो लोगों को यहां से राहत मिल सकेगी जो की मोटरसाइकिल वाहनों के लिए बहुत बड़ी दिक्कत हो रही है

खजनी मार्ग से प्रयागराज, वाराणसी के लिए 6 बसें चलीं विधायक ने सभी नई बसों को हरी झंडी दिखाई। खजनी गोरखपुर।। क्षेत्र के यात्रियों के लिए प्रयागराज और वाराणसी यात्रा सुगम बनाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (यूपी रोडवेज) के द्वारा गोरखपुर जिले से खजनी होकर प्रयागराज और वाराणसी तक जाने वाली 6 नई बसों का संचालन शुरू किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्थानीय विधायक श्रीराम चौहान के साथ गोरखपुर रोडवेज के एआरएम अशोक कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे। एआरएम द्वारा बसों की समय सारिणी भी जारी की गई है। जिसके अनुसार बस नंबर यूपी78 जेएन 0335 गोरखपुर राप्ती नगर डीपो से सबेरे 8 बजे रवाना होगी 8.30 बजे खजनी 9 बजे बांसगांव 9.20 बजे कौड़ीराम और सायं 4 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और सायं 6 बजे प्रयागराज से चल कर रात 12 बजे कौड़ीराम 12.45 बजे बांसगांव 1.10 बजे खजनी तथा 1.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। दूसरी बस नंबर यूपी 78 जेएन 0552 सबेरे 9 बजे गोरखपुर से चल कर 9.30 बजे खजनी 10.40 बजे गोला 11.25 बजे बड़हलगंज और सायं 5.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। पुनः सायं 7.30 बजे प्रयागराज से चल कर रात्रि 1.30 बजे बड़हलगंज 2.10 बजे गोला 3.12 बजे खजनी तथा 3.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।तीसरी बस नंबर यूपी 78 जेएन 1051 गोरखपुर से 9.30 बजे चलकर खजनी 10.10 बजे बेलघाट 11.15 बजे कम्हरियाघाट 11.40 बजे शाहगंज 1.15 बजे तथा प्रयागराज सायं 5.30 बजे पहुंचेगी। पुनः सायं 7.30 बजे प्रयागराज से चल कर शाहगंज रात 1 बजे कम्हरियाघाट 2.45 बजे बेलघाट 3.10 बजे खजनी 4 बजे और गोरखपुर सबेरे 4.40 बजे पहुंचेगी। चौथी बस यूपी 78 जेएन 0554 सबेरे 10 बजे गोरखपुर से चल कर 10.30 खजनी 11.40 गोला 12.25 बड़हलगंज तथा 6.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहां से शाम 8.30 बजे से चल कर 3.30 बजे बड़हलगंज 4.10 बजे गोला 5.12 बजे खजनी और 5.45 बजे सबेरे गोरखपुर पहुंचेगी। पांचवीं बस यूपी 78 जेएन 0336 गोरखपुर से सबेरे 11 बजे चल कर 11.30 बजे खजनी 12 बजे बांसगांव 12.20 बजे कौड़ीराम और सायं 7 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहां से रात 9 बजे से चल कर 3.30 बजे कौड़ीराम 4.20 बजे खजनी 5 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। छठवीं बस यूपी 53 डीटी 8033 गोरखपुर से 11.30 बजे चल कर 12 बजे खजनी 12.30 बांसगाव 12.55 कौड़ीराम सायं 6 बजे वाराणसी पहुंचेगी वहां से 9 बजे से चल कर 3.10 बजे कौड़ीराम सबेरे 4 बजे खजनी 5 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। खजनी मार्ग से एक साथ आधा दर्जन नई बसों का संचालन शुरू होने पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष जताया। वहीं विधायक श्रीराम चौहान ने यूपी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को दो प्रमुख धार्मिक स्थलों और उच्च न्यायालय तक पहुंचने में आसानी होगी। इस मौके पर रोडवेज के कर्मचारी रमेश सिंह लालचंद मौर्या,सुरेन्द्र मौर्या,बीजेपी खजनी मंडल अध्यक्ष धरणीधर राम त्रिपाठी, बृजकिशोर त्रिपाठी, प्रेम शंकर मिश्रा,रत्नेश पांडेय, आदर्श राम त्रिपाठी,बृजेन्द्र चतुर्वेदी बंटी,कृपाशंकर उर्फ जुगुनू दूबे,रूद्र प्रताप त्रिपाठी,राम अशीष बेलदार, अवध बिहारी मिश्र, हृदय नारायण पांडे,प्रभात दूबे उर्फ गोलू, गया प्रजापति बृजेश त्रिपाठी उर्फ भोलू समेत दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

22 फरवरी को शाम 4:00 बजे परिवहन निगम के सिविल लाइन अयोध्या डिपो से हरिद्वार के लिए की जाएगी रवाना, जो गोंडा, बहराइच, लखीमपुर ,शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नगीना ,धामपुर होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी ।दुर्गा सिंह अयोध्या मोबाइल वाली

बलरामपुर बेकिंग न्यूज