Transcript Unavailable.
चन्दौली पुलिस लगातार पशु तस्करों के विरूद्ध कर रही हैं प्रभावी कार्यवाही अपराधियों,पशु तस्करों, तस्करों के मन में भय का घर बनाती चन्दौली पुलिस मुखबीर ने किया आगाह : कबाड़ के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा है गोवंश,पिकप वाहन से क्रूरतापूर्वक कबाड़ के बोरियों के नीचे छिपाकर ले जाये जा रहे 09 राशि गोवंश बरामद मुगलसराय पुलिस को FCI मोड़ के पास से मिली सफलता घटनाक्रम- दिनांक 14.02.24 को उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार अपने हमराह के साथ ग्राम भिसौड़ी के पास वाहन चेकिंग मे लगे थे कि एक मुखबीर ने आकर सूचना दी कि एक योध्दा पिकप पर दो व्यक्तियों द्वारा गोवंश लादकर पड़ाव की ओर से मुगलसराय होकर बिहार के रास्ते वध के लिए पं0 बंगाल ले जाया जा रहा है। गोवंशो को छिपाने के लिए पिकप के पीछे तथा ऊपर कबाड़ प्लास्टिक बड़ी- बड़ी बोरियों मे भरकर बांधा गया है। जिससे पिकप वाहन में क्रूरतापूर्वक बंधे गोवंश दिखाई न दे। अभियुक्तगण सड़क पर जाम होने के कारण जयपुरिया स्कूल से मुगलसराय की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहे है शीघ्रता किया जाये तो पकड़े जा सकते है। *कार्यवाही 01-* मुखबीर सूचना पर विश्वास करके तत्काल उ0नि0 ने दुल्हीपुर चौकी के पैथर कर्मी व पुलिस चौकी चन्धासी से पुलिस कर्मी को दुल्हीपुर चौकी पर बुलाकर मुखबिर के साथ FCI मोड़ के सामने वाहनों को रोक कर धीरे- धीरे एक- एक कर छोड़ने लगे। कि एक सफेद रंग की योध्दा पिकप जिस पर कबाड़ सदृश्य बोरियाँ दिखाई दे रही है। जिसे दिखाते हुये मुखबीर ने बताया कि यही गाड़ी है। जिसमें गोवंश छिपाये गये है और मुखबीर मौके से चला गया। पुलिस फोर्स की चेकिंग देख चालक गाड़ी बन्द करके गेट खोलकर 02 अभियुक्त गाड़ी से कूद कर भाग गये। *कार्यवाही 02:-* डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सदर व अनिरुध्द सिंह, क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुगलसराय द्वारा तत्काल परिवहन एप के माध्यम से अज्ञात पिकअप वाहन UP 65 FT 7784 के मालिक का नाम कन्हैया पुत्र कंशराज चोलापुर वाराणसी ज्ञात हुआ है। थाना मुगलसराय पर पकड़ी गयी पिकप के सम्बंध में – मु0अ0सं0- 53/24 धारा 3/5A/8/5B गोवध निवारण अधिनियम और 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात वाहन पंजीकृत कर परिवहन ऐप से मालिक का नाम पता फ़ोन नं0 प्राप्त हो चुका है। सर्विलांस टीम की मदद से थाना कोतवाली मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा वाहन स्वामी को गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दे रही है तथा CCTV की मदद से फुटेज प्राप्त कर उनके रूट के बारे में जानकारी प्राप्त किया जा रहा है। जल्द ही उपरोक्त अपराध में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुध्द कठोर से कठोर कार्यवाही अपनायी जायेगी।
प्राथमिक विद्यालय मिश्रौली बड़गांव का विधुत मोटर खराब होने से छात्र पानी पीने के लिए परेशान हैं
पुलवामा की पांचवीं बरसी।
वाराणसी जिला के पिंडरा ब्लाक के महागाव है जहां पर मौर्य बस्ती है वहां पर एक महिला है जो की विधवा है और वह पान की दुकान की है वह कोई सरकार द्वारा कोई योजना नहीं मिला जिसके पान की दुकान से अपना गुजारा करती है
संग्रामपुर ब्लॉक,अमेठी ब्लॉक, भेटूआ ब्लॉक में जारी अवैध खनन
थाना बलुआ पुलिस द्वारा 01 वारण्टी को किया गया गिरफ्तार डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध एवं आपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में व विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली तथा रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
ऊंचाहार।ऊंचाहार नगर से लेकर ग्रामीणांचल तक में बीएसएनएल का नेटवर्क खराब रहा।जिसके कारण मोबाइल फोन महज शो पीस रहे।जिसको लेकर उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना उठाना पड़ा है।बाबूगंज बीएसएनएल उपकेन्द्र के अन्तर्गत भी गांव रामचन्द्रपुर में विगत 60 दिनो से नेटवर्क गायब होने पर उपभोक्ताओं को बातचीत करने तक में दिक्कत होता है जिसके निदान के लिए विभागीय कर्मचारी असफल साबित हो रहे है।वहीं रविवार के दिन ऊंचाहार नगर में एयरटेल तक का केबिल कटने के कारण पूरे दिन नेट व मोबाइल का नेटवर्क गायब होने पर उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना उठाना पड़ा है।
लाइट के डिब्बे पर करंट उतरना
Transcript Unavailable.