अयोध्या/मोबाइल वाणी कानपुर से अयोध्या आ रही डीसीएम वाहन चालक को बंधक बनाकर बदमाशो ने दिया घटना को अंजाम। घटना रौनाही थाना क्षेत्र के बराई कला के पास एक ढाबे की है।

Transcript Unavailable.

थाना चकिया पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 10 लोगों को किया गिरफ्तार कोतवाली चकिया थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान इलाके में जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 34445 रु0 नगद मालफड़ व जामा तलाशी के 1705/ रु0 नकद कुल)रूपये की नगदी, 52 ताश के पत्ते,09 अदद मोबाईल फोन, दो अदद मोटर साईकिल क्रमशः UP67AD5463 व UP67J9678 बरामद किया है. क्षेत्राधिकारी चकिया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार महोदय चन्दौली व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के आदेशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण के लिये जिले के कर्मचारियों को विशेष रूप से अपराध पर अंकुश लगाने और अपने अधिकार क्षेत्र में जुआरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का काम सौंपा गया था. बीट स्टाफ लगातार क्षेत्र में सक्रिय है, और गश्त तेज कर दी गई है। इसी बीच शाम समय करीब 18:50 पर थाना कोतवाली चकिया के एसएचओ अतुल कुमार ने मय फोर्स को शामिल कर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान पेट्रोलिंग स्टाफ मुखबिर की प्राप्त सूचना पर नवज्योति कान्वेन्ट स्कूल के पीछे पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। अभियुक्तो को जुआं खेलते समय गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 028/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआं अधिनियम 1867 का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण व गिरफ्तारी का स्थान--- 1. जितेन्द्र कुमार पुत्र सूरज निवासी ग्राम सोनहुल थाना चकिया जनपद चन्दौली 2. सन्तोष कुमार मौर्य पुत्र रामअवतार निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 3. सच्चेलाल पुत्र पारसनाथ मौर्या निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 4. अमित कुमार पुत्र स्व0 भगवती साव निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 5. अवधेश पुत्र रूपा निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 6. विकास पुत्र रामबली गुप्ता निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 7. गोविन्द कुमार पुत्र स्व0 रामअशीष निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 8. सब्बू पुत्र मुस्लिम निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 9. गौरव पुत्र रामसुधार निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली 10. सान्तनु पुत्र सुदामा निवासी ग्राम दिरेहूं थाना चकिया जनपद चन्दौली।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

फोटो : मेले से लापता सुधांशु ढाईघाट मेले से लापता ढाई वर्षीय बच्चे का तीसरे दिन भी कोई पता नहीं चला शमशाबाद थाना पुलिस ने लापता बच्चे के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध बच्चे को गायब करने की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश कर रही है संवाद न्यूज़ एजेंसी मिर्ज़ापुर। ढाईघाट मेले से शुक्रवार को गायब कलान थाना क्षेत्र के ग्राम सथरा धर्मपुर निवासी महिपाल शर्मा के ढाई वर्षीय पुत्र सुधांशु का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है। शमशाबाद (फरुखाबाद) पुलिस ने गायब बच्चे के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध बच्चे को गायब करने की रिपोर्ट दर्ज कर बच्चे की तलाश कर रही है। कलान थाना क्षेत्र के ग्राम सथरा धर्मपुर निवासी महिपाल शर्मा ने शमशाबाद थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में कहा है कि शुक्रवार को मिर्ज़ापुर क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुर निवासी अपने साढू रामप्रवेश के बच्चे के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए पत्नी मोनी और सुधांशु सहित तीन बच्चों के साथ ढाईघाट गंगातट पर पहुंचे थे। मुंडन संस्कार के बाद सुधांशु को भी गंगास्नान करवाने के लिए कपड़े निकालकर खुद कपड़े निकाल रहे थे। इसीबीच सिर्फ कच्छा पहने सुधांशु गायब हो गया। पूरे मेले में तलाश किया गया। किन्तु उसका कहीं पता नहीं चला है। उधर लापता बच्चे के रिश्तेदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सुधांशु महिपाल के बड़े भाई सुरेन्द्र का पुत्र है। सुरेन्द्र की दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। सुरेन्द्र की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी मोनी ने देवर महिपाल के साथ दूसरी शादी कर ली है। सुधांशु के नाम एक लाख की धनराशि बैंक में जमा है। जिससे किसी अपने ने ही सुंधाशु के नाम बैंक में जमा धनराशि को फिरौती के रूप में बसूलने के लिए उसे गायब किये जाने का संदेह व्यक्त किया है।

Transcript Unavailable.

मो बालाजी नगर में पति ने दामाद के घर से बुलाकर पत्नी के साथ की मारपीट,थाने की शिकायत शाहजहांपुर जनपद के कलान नगर के मोहल्ला बालाजी नगर निवासी महिला कल्पना पत्नी मनोज कुमारने थाने में तहरीर बताया कि वह अपने पड़ोस में ही दामाद के घर रह रही हैं। पति मनोज कुमार बीती रात 2 बजे दमाद के घर पहुंचा और उसे बुला लाया। जहां उसके घर में दो लोग पहले से मौजूद थे। उसने पति पर आरोप लगाया है पति व मौजूद दो लोगों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।