Percharcha

Charcha

उत्तरप्रदेश राज्य से प्रमिला यादव , मोबाइल वाणी के माध्यम से बच्चों पर आधारित कविता सुना रही है।

Yuvak

अगर हम बात करें सब्जियों की तो पत्ता गोभी 1100 से 1200 प्रति कुंतल परवल 2900 से 3000 हरी मिर्च 2550 से 2650....

फॉइल फोटो लापता बालक सुधांशु ढाईघाट मेले से लापता आठ वर्षीय बालक का नवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिर्ज़ापुर। ढाईघाट मेले से लापता हुए कलान थाना क्षेत्र के ग्राम सथरा धर्मपुर निवासी महिपाल शर्मा के आठ वर्षीय पुत्र सुधांशु का नवें दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है। बालक के माता-पिता का कहना है कि मेले में सीसी टीवी कैमरे लगे होते तो उनके बच्चे का सुराग जरूर लग जाता। लापता बालक की मां मोनी और पिता महिपाल शर्मा का रो रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को वह परिवार सहित ढाईघाट में रिश्तेदार की बच्ची के मुंडन संस्कार में आये थे। मुंडन संस्कार के समय ही उनका पुत्र सुधांशु लापता हो गया था। तब से लगातार बालक की तलाश की जा रही है। किंतु लापता होने के नवें दिन भी बालक का कोई सुराग नहीं लगा है। बालक के लापता होने की रिपोर्ट भी शमशाबाद थाने में दर्ज है। पुलिस भी लापता बालक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। संवाद

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

चौधरी चन्द्रपाल सिंह के साथ किसान नेता चौधरी संजीव सिरौही बुलन्दशहर से शम्भू वार्डर पर किसानों के आन्दोलन पर चर्चा करते हुए किसानों को दिल्ली जाने से रोका जाना निहायती गलत है किसानों की मांगों को पूरा करे सरकार