नमस्कार/ आदाब दोस्तों, मानवाधिकार अपने आप में एक विस्तृत शब्द है। मानवाधिकार में मानव समुदाय को मिलने वाले हर तरह के अधिकार समाहित है। यह अधिकार हर इंसान को विरासत में मिलते हैं, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, लिंग या भाषा से संबंधित हो। मानवाधिकार यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं कि सभी मनुष्यों के साथ समान व्यवहार किया जाए।लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण हमें समय समय पर मानव अधिकारों का उल्लंघन देखने को मिलता है। मानव अधिकारों का उल्लंघन के खिलाफ एक जुट होकर आवाज बुलंद करने एवं मानव अधिकारों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 10 दिसम्बर 1948 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा अंगीकार की गई और 10 दिसम्बर 1950 को पहली बार मानवाधिकार दिवस मनाई गई. तब से लेकर हर वर्ष 10 दिसम्बर को यह दिवस मनाया जाता है। हर वर्ष मानवाधिकार दिवस के लिए एक विशेष थीम निर्धारित की जाती है और इस वर्ष यानि 2024 का थीम है 'हमारे अधिकार, हमारा भविष्य, अभी'. इसका मतलब है कि हमें अपने दैनिक जीवन में मानवाधिकारों के महत्व को स्वीकार करना चाहिए. तो साथियों, आइये हम सब अपने अधिकारों को पहचानें और एक जूट होकर अपने अधिकारों की रक्षा करें। आप सभी श्रोताओं को मोबाइल वाणी परिवार के ओर से मानवाधिकार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
सोनपुर-छपरा मुख्य मार्ग एन एच 19 सोनपुर थाना क्षेत्र के दूधैला मोड़ के पास ख़डी ट्रक मे वाहन चालक ने ठोकर मार दी जिससे वाहन पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया और उसमे वाहन चालक और उसमे बैठे एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकि एक की हालत गंभीर है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सोनपुर मेला परिसर में माइंड फास्ट 2024 प्रतियोगिता का हुआ आयोजन प्रथम द्वितीय तृतीय प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को डीएम ने किया पुष्कृत सोनपुर। सोनपुर मेला मे रेरा बिहार (भु सम्पदा विनियामक प्राधिकरण ) एवं जिला प्रशासन सारण के सौजन्य से माइंड फेस्ट 2024 के तहत शनिवार के दिन मेला क्षेत्र के गज ग्राह चौक स्थित संगत हॉल मे राज्य के कोने -कोने से आने वाले होनहार स्कूल, कॉलेज के बच्चों एवं अन्य लोगो को एक दिवसीय कार्यक्रम में इंडिया क्विज, सामान्य ज्ञान आधारित जनरल क्विज एवं क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता आजोयित की गई। जिसमे भारी संख्या मे स्कूल कॉलेज के छात्र छात्र एवं प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें क्विज प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दो-दो सदस्य की टीम एवं क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता में एकल भाग लिया जिसमे क्विज प्रतियोगिता से संबंधित प्रश्न पूछे गए. होनहार विद्यार्थियों एवं अन्य लोगो ने प्रश्नों को जवाब दिया। सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मोमेंटो व प्रशस्तिक पत्र देकर सारण डीएम ने सम्मानित किया ।इस प्रतिभागियों का हुजूम, क्रॉसवर्ड में आद्या सिंह अव्वल, क्विज में विशाल और बिशाल राज की जोड़ी चमकी। क्रिप्टिक क्रॉसवर्डः ओपन श्रेणी के विजेता मे प्रथम पुरस्कार आद्या सिंह द्वितीय नन्य देव सिंह तृतीय dhary पांडे क्रिप्टिक क्रॉसवर्डः स्कूल श्रेणी के विजेता प्रथम पुरस्कारः अर्पित कमल द्वितीय अमृत कमल, तृतीय सुर्वी कुमारी क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड: कॉलेज श्रेणी के विजेता प्रथम पुरस्कारः शिवानी कुमारी द्वितीय पुरस्कारः अमन कुमार तृतीय उत्पल कुमार क्विज प्रतियोगिताएं दो चरणों में आयोजित की गयी जिसमे सोनपुर माइंड फेस्ट में आयोजित इंडिया क्विज और जनरल क्विज दोनों में ही विशाल और बिशाल राज की जोड़ी ने जीत हासिल की। दो चरणों में आयोजित दोनों की प्रतियोगिताओं में लिखित परीक्षा और ऑन स्टेज राउंड में प्रदर्शन के आधार पर विजेता घोषित किये गए। दोनों प्रतियोगिताओं में ओपन, स्कूल एवं कॉलेज की श्रेणी में ईनाम दिये गए। इंडिया क्विजः ओपन श्रेणी के विजेता प्रथम पुरस्कारः विशाल एवं बिशाल राज,द्वितीय अमृत कमल एवं अमृत कमल,तृतीय पुरस्कार: उत्पल कुमार एवं शिवांगी चंद्रायन इंडिया क्विजः स्कूल श्रेणी के विजेता मे धैर्य पांडे एवं श्रद्धा श्री दुतिये मे निधि कुमारी एवं सुहानी कुमारी वही कॉलेज श्रेणी मे प्रथम अमन कुमार व शिवानी शिवानी,जीइसी वैशाली, द्वितीय शिवम कुमार एवं कामरान अली (आईजीआईएमएस, पटना) जनरल क्विजः ओपन श्रेणी के विजेता प्रथम पुरस्कारः बिशाल एवं विशाल राज,द्वितीय: अमृत कमल एवं निक्की कमल तृतीय गाम्भीर्य महानता एवं श्रद्धा श्री जनरल क्विजः स्कूल श्रेणी के विजेता प्रथम पुरस्कारः राजनन्दिनी एवं राखी कुमारी द्वितीय पुरस्कारः सुरवी कुमारी तृतीय सुमित कुमार जनरल क्विजः कॉलेज श्रेणी के विजेता प्रथम पुरस्कारः शिवम कुमार एवं कामरान अली (आईजीआईएमएस, पटना) द्वितीय पुरस्कार: शिवानी कुमारी एवं अमन कुमार (जीईसी, क्रोज़ी) तृतीय पुरस्कारः शिवांगी चंद्रायन उत्पल कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेरा-बिहार के अध्यक्ष श्री विवेक कुमार सिंह, आईएएस और जिलाधिकारी, सारण श्री अमन समीर, आईएएस ने विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी एवं पाठ्येतर गतिविधियों में सक्रियता से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में निम्नलिखित विशिष्ट अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की- श्री यतेंद्र कुमार पाल, डीडीसी, सारण,आशीष कुमार एसडीएम, सोनपुर,आलोक कुमार, सचिव, रेरा-बिहार,राजेश थडानी, ओएसडी, रेरा-बिहार रवि प्रकाश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी संजीव वर्मा, मीडिया कंसल्टेंट, रेरा-बिहार सभी तीन प्रतियोगितओं में ओपन श्रेणी की विजयी टीमों को 1500, 1000 एवं 500 रुपये की पुरस्कार राशि भेंट की गई।
धनुष कुटीर आश्रम सोनपुर में यात्री निवास के निर्माण व सौंदर्य करण कार्य का मंत्री ने किया शिलान्यास सोनपुर। हरी और हर की धरती पर बिहार सरकार के पर्यटन एवं उद्योग विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने शनिवार को सोनपुर पहुँच कर कालीघाट (धनुष कुटीर आश्रम) में यात्री निवास के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने के उपरांत उन्होंने कहा कि वर्तमान यात्री निवास पर्यटकों की संख्या के लिए काफी छोटा है एवं जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है।पर्यटकों की सुविधा हेतु 4 करोड़ 98 हजार 37 हजार 200 रूपये की लागत से एक नया चार मंजिला यात्री निवास का निर्माण किया जा रहा है। इसके भूतल पर एक हॉल, प्रथम एवं द्वितीय तल पर एक-एक अदद महिला डॉरमेट्री एवं पुरूष डॉरमेट्री, तृतीय तल पर कुल 08 कमरों का निर्माण शौचालय सहित किया जाना है। प्रत्येक तल का निर्मित क्षेत्रफल करीब 2800 वर्गफीट का होगा। इसके निर्माण से सोनपुर में आने वाले पर्यटकों को काफी सहुलियत होगी। इस मौके पर स्थानीय विधायक रामानुज प्रसाद, स्थानीय सांसद प्रतिनिधि श्री राकेश सिंह, समाजसेवी लालबाबू पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम में बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि०, पटना के प्रबंध निदेशक नन्द किशोर, महाप्रबंधक (योजना एवं विकास) अभिजीत कुमार, मुख्य अभियंता अशोक कुमार उपस्थित थे। वही धनुष कुटी आश्रम के संत बालक बाबा ने कहाँ कि इस भूमि पर स्वयं भगवान श्री हरि सुदर्शन चक्र से ग्राह को मार कर गज को मुक्त किया हरिहर क्षेत्र महोत्सव की स्थापना कर महाकुंभ की भांति हरिहर क्षेत्र महोत्सव सोनपुर मेला का आयोजन की स्थापना किया जो आज भी जीवंत है ,सत्य धर्म और न्याय का प्रतीक गजेंद्र मोक्ष कथा वैश्विक मानचित्र पटल पर अंकित है । हाथी का इकलौता प्रदर्शनी छोटा पक्षी से लेकर हाथी तक का इकलौता पशु मेला जो आदिकाल से भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं वैदिक परंपरा की पहचान रही है, जो पूर्णतया विघटित हो चुका है। जिसके सिलसिले में आमूल चूल परिवर्तन किया जाना परम आवश्यक प्रतीत हो रहा है।इस स्थल पर सालो भर तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों स्नानानार्थियों साधु संत अतिथियों के सेवा में यहां के लोग सदा तत्पर है। अतएव पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों, साधु संत अतिथियों के सुविधा के दृष्टिकोण से धनुष कुटीर आश्रम का विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य योजना का डीपीआर तैयार किया गया है इसके पूर्ण निर्माण में करीब 24.50 को रुपए की योजना कुशल इंजीनियर के द्वारा की गई है। वही सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने शनिवार के संध्याकालीन कालीघाट पर गंगा आरती मे भाग लिए।
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विशेषज्ञ श्री जिव दास साहू गेहूं के फसल में लगने वाले कीट और रोग एवं इसके उपचार से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। पूरी जानकारी विस्तार से सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.
मोबाइल वाणी और माय कहानी का एक ख़ास पेशकस आपके लिए कार्यक्रम भावनाओं का भवर जहाँ हम सुनेंगे मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने से जुड़ी कुछ जानकारियां. तो चलिए, आज की कड़ी में जानते हैं कि डिप्रेस्शन यानि की गहरे मानसिक तनाव या अवसाद की स्थिति को कैसे पहचान सकते है और इस परिस्थिति से निपटने के लिए क्या कर सकते हैं । हा तो साथियों,आप हमें बताएं कि हमारे आसपास ऐसे कौन कौन सी परिस्थिति देखने को मिलती है जो एक ब्यक्ति को अवसाद ग्रस्त कर सकती है और अगर आपके किसी अपने में आज के कड़ी में बताये गए लक्षणों में से कोई लक्षण देखने को मिले तो सबसे पहला कदम आप क्या उठाएंगे ? इस तनाव भरी ज़िन्दगी में बच्चो और युवाओं को मानसिक तौर पर मज़बूत बनाने और अवसाद की स्थिति से दूर रखने के लिए माता पिता व परिवार के दूसरे सदस्यों की क्या भूमिका है ? साथ ही इसी तरह की और भी जानकारी सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। https://www.youtube.com/@mykahaani
"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा मिर्च में लगने वाला लीफ कर्ल रोग और इसके उपचार के बारे में जानकारी दे रहे हैं। विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें .