Transcript Unavailable.

महिला विकास मंच द्वारा शपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

बिहार राज्य के सारण ज़िला के छपरा से मनीष कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मुरारी स्वामी से हुई। मुरारी स्वामी कहते है कि वृद्धा पेंशन में फिंगर नहीं उठाने से बुजुर्गों को काफ़ी परेशानी हो रही है। अधिक लापरवाही प्रखंड कर्मचारियों द्वारा की जा रही है। बेवजह बुजुर्गों को प्रखंड के चक्कर लगवाया जा रहा है। कई बार आने जाने के कारण बुजुर्गों की सेहत बिगड़ रही है। इनसे रिश्वत भी माँगा जाता है। इस पर प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है

विस्तृत खबर ले लिए लिंक पर क्लिक करें

मांझी। प्रॉफिटेबल डेयरी फार्मिंग कार्यक्रम के तहत ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपब्ध कराने के उद्देश्य से बुधवार कृषि विज्ञान केंद्र मांझी में तीन दिवसीय बकरी पालन प्रबंधन पर प्रशिक्षण आरंभ हुआ। जिसका उद्घाटन वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह ने किया। उद्घाटन सत्र में डॉ शंकर सौरभ पटेल ने प्रशिक्षण के विषय-वस्तु पर प्रकाश डाला। तकनीकी सत्र में डॉ अभय कुमार बकरी की उत्तम नस्लों की जानकारी दी। प्रशिक्षण में मांझी, रिविलगंज व जलालपुर के 40 युवा किसान भाग ले रहे हैं।

मांझी अंतराष्ट्रीय नशा-मुक्ति दिवस पर थाना परिसर में थानाध्यक्ष मो. जकारिया के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों व पुलिस-कर्मियों ने नशा सेवन नही करने और न करने देने की शपथ ली। थनाध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी के बाद घरों में लौटी खुशहाली व शांतिपूर्ण वातावरण को बिगड़ने नही देंगे। लोगों को जागरूक करने के साथ हीं पुलिस अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन के प्रति संकल्पित है। वहीं दाउदपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम के नेतृत्व में पुलिस-कर्मियों ने शपथ ली। वहीं थानाध्यक्ष ने लोगों से नशा-मुक्त समाज के निर्माण के लिए सरकार व पुलिस-प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर दोनों थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। वहीं दलन सिंह हाई स्कूल परिसर में पहुंच कर मांझी पुलिस ने स्कूली बच्चों से नशा-मुक्त समाज के निर्माण के लिए शपथ दिलायी। वहीं अपने परिवार, समाज व क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पूर्व सुबह में कई विद्यालयों के बच्चों के द्वारा प्रभात-फेरी भी निकाली गई।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में लगतार 2 दिनों से हो रही बारिश के बाद सब्जियों के खेतों में पानी लग गया है सब्जी के खेतों में पानी लग जाने के कारण किसानों को नुकसान हो रहा है क्षेत्र के किसानों का कहना है कि लगतार बारिश के बाद सब्जी के खेतों में पानी लग गया है जिसे सब्जी के फसल डूब गए हैं फसल डूब जाने के कारण सब्जियों में लगे हुए फल भी पानी में डूब गए हैं जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है

दरौदा प्रखंड क्षेत्र में कल शाम से ही जोरदार बारिश हो रही है जहां प्रखंड क्षेत्र में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था तो वहीं जोरदार बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली हुई है वही प्रखंड क्षेत्र में जोरदार बारिश होने के बाद कई प्रमुख सड़कों पर जलजमाव देखने को भी मिल रहा है सड़कों पर जलजमाव हो जाने के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

सारण जिला के इसुआपुर प्रखण्ड के सिसवा ग्राम में मंगलवार को जिला महासचिव सह मुखिया अजय राय द्वारा राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमे केरवा मुखिया पति दीनदयाल राय सहित सैकड़ों लोगों ने राजद के सदस्यता ग्रहण किया मौके पर जिला महासचीव अजय राय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं एक आम कार्यकर्ता के रूप में अपनी पार्टी की निसवर्थ सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ ऐसे में एक कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी को मजबूती प्रदान करना ही प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मशरक में शराब पार्टी के बीच चल रहे जुआ के अड्डे पर पुलिस की छापेमारी, प्राथमिकी दर्ज विस्तृत खबर ले लिए लिंक पर क्लिक करें