इसुआपुर . इसुआपुर प्रखंड में दलितों पर अत्याचार बढ़ा है . सूबे में दलित सुरक्षित नहीं है . वे खौफ के साये में जी रहे हैं . अपराधियों में कानून का भय नहीं है . ये बातें लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इसुआपुर में कहीं प्रखंड के रामपुर अटोली गांव में विगत तीन अगस्त को दलित युवक पवन कुमार मांझी की हुई हत्या मामले में वे परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे . उन्होंने कहा कि बिहार में आये दिन दलितों की हत्याएं हो रही हैं . वहीं प्रशासन की निष्क्रियता से अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं . उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है . सारण जिला लोजपा के पूर्व अध्यक्ष बिगन मांझी ने पवन के हत्यारों की फांसी की सजा की मांग की . इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय पासवान , राजेश पासवान , पूर्व विधायक अछूतानंदसिंह , युवा बिहार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार पासवन , दुसाध पासवान रैली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू पासवान , सारण जिला अध्यक्ष दीपक सिंह , पार्टी प्रवक्ता जगनंदन सिंह , मुकेश सिंह , शेख मुस्ताक व अन्य थे . चिराग पासवान ने घटना पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के पिता रामलाल मांझी , माता शांति देवी , भाई कुंदन मांझी , बहन शीला कुमारी , चाचा विसोधा मांझी का दाढस बंधाया तथा सांत्वना दिया . वहीं दूसरी ओर चिराग मकेर के भाथा गांव भी पहुंचे जहां उन्होंने 11 मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी तथा इस मामले में पहल करते हुए सरकार से पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने की भी मांग की .

दरौंदा। थाना क्षेत्र के बगौरा गांव से 01 अगस्त से लापता एक किशोर का 11 दिनों से कोई सुराग नही मिल रहा है. बता दे कि किशोर के परिजनों ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि बगौरा निवासी रंजीत चौहान का पुत्र अजय चौहान (09 वर्ष ) 1 अगस्त से ही लापता है. अजय जीन्स और हाफ टीशर्ट पहना है. सांवला रंग का अजय सावन के तीसरी सोमवार को शाम करीब तीन बजे घर से बाहर खेलने गया था. उसके बाद वापस घर नही लौटा. पुलिस भी अपने स्तर से किशोर का सुराग हासिल करने में जुट गई है.

दरौंदा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिक्रमा मांझी ने योगदान देने के साथ कृषि कार्यालय परिसर में गुरुवार को कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया. जिसमें कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सबसे पहले सभी कर्मियों का परिचय लिया. इसके बाद उन्होंने प्रखंड क्षेत्र की कृषि के बारे में जानकारी लिया तथा कृषि विकास योजनाओं की समीक्षा किया. डीजल अनुदान को लेकर किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक से आनलाइन की जानकारी मांगी गई. उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले कृषि कर्मी सम्मानित किए जाएंगे. कार्य में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी. इस मौके पर कृषि समन्वयक रामप्रीत गुप्ता, अभय कुमार, रवि कुमार, संजय चौरसिया, संजीव कुमार, शशिरंजन, एटीएम शरद सिंह, चंद्रशेखर अन्य कृषि कर्मी उपस्थित थे.

सुंदरपुर के समीप सुनीता फ्यूल पेट्रोल पंप का हुआ उद्घाटन

परसा में आवासीय इलाके में कूड़ा डंपिंग जोन कचरा से होकर गुजरते हैं लोग

बिजली विभाग की टीम ने किसानों को खेत तक पानी पहुंचाने के लिए कार्य किया शुरू

भेल्दी में टूटी सड़क का मरम्मत का कार्य हुआ शुरू

बिहार पृथ्वी दिवस पर हुआ पौधे रोपण व दिलाई गई शपथग्रहण फोटो 2 हुसैनगंज प्रखण्ड के सभी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को बिहार पृथ्वी दिवस मनाया गया इस अवसर पर शिक्षकों द्वारा बच्चों को बताया कि जल जीवन हरियाली तभी होगी खुशहाली का संदेश दिया गया प्रखण्ड के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रांगण में छात्र व छात्राओं को पृथ्वी दिवस पर अनेकों संकल्प व शपथ ग्रहण करवाये गए ताकि पृथ्वी पर पर्यावरण और स्वच्छता बनी रहे

दरौंदा। बिहार में महागठबंधन की पुनः सरकार बनने एवं नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री तथा तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनने पर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. महागठबंधन में शामिल जदयू, राजद, कांग्रेस एवं बामदलो के स्थानीय नेता व कार्यकर्ताओं ने स्थानीय बाजार दरौंदा में एकजुट होकर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई बाद दिया. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो फैसला लिया है वह देश हित मे है. वही राजद के प्रखंड अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जो निर्णय लिया. इससे बिहार की विकास में गति आएगी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जो बिहार के युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी. उस पर गठबंधन की सरकार काम करेगी. वही कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण तिवारी ने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, राहुल सोनिया के साथ महागठबंधन के अन्य नेताओ को बधाई दिया है. भाकपा माले नेता जयशंकर पड़ित ने कहा कि भाजपा की सरकार महंगाई, बेरोजगारी पर कोई काम नही कर रही है. नीतीश कुमार ने जो इस समय निर्णय लिया वह काफी सराहनीय है. नीतीश कुमार को लोग देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहता है. इस दौरान बृजभूषण सिंह, विजय शंकर दुबे, जंग बहादुर राम, रमेश पांडेय, केदार शर्मा, दिलीप कुमार राम, जब्बार हुसैन, संजय यादव, गोरख यादव, गौतम मिश्रा, मोती लाल यादव, नगेंद्र यादव, राजन राम, आत्मा यादव, सरोज भारती, रुस्तम खान, पंकज कुमार यादव, चुन्नू सिंह, अनिश सिंह, नैमुल हक सिद्दीकी, सुमन यादव, अखिलेश साह के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

दरौंदा। प्रखंड क्षेत्र के लीला साह पोखरा स्थित नवदुर्गा होटल में जिलापार्षद धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जन सुराज पार्टी की बैठक हुई. जिसमे मुख्य अतिथि प्रशांत किशोर थे. इस बैठक में जन सुराज पार्टी की योजना एवं सोच के संबध में लोगो को बताया गया. प्रशांत किशोर ने बताया कि जन सुराज का थीम है सही लोग, सही सोच, सामुहिक प्रयास. इस विश्वास के साथ निरंतर आगे बढ़ना है. दरौंदा में हमने अपनी टीम में सर्वे कराया तो मालूम चला कि कोई युवा जिलापार्षद धर्मेन्द्र कुमार यादव है जिसने कम उम्र और पहली प्रयास में जिलापार्षद बन गए. सर्वे में मालूम चला कि इनके साथ युवा वर्ग ही नही समाज के सभी वर्ग के लोग साथ मे है. हमारी टीम लगातार इस प्रकार के लोगों को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है उपस्थित लोगों द्वारा प्रश्न पूछने पर प्रशांत किशोर ने बताया कि अभी हमारी पार्टी बनी नहीं है पार्टी बनाना है और चुनाव लड़ना कुछ ही महीनों का कार्य है. मैं समाज से वैसे लोगों को अपनी टीम में जोड़ना चाहता हूं. जो समाज का आइकन है. हमारी टीम पूरे बिहार के सभी जिलों में कार्य कर रही है. हम 02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से चंपारण से पदयात्रा निकालूंगा और बिहार के हर गांव हर कस्बे में पहुंचूंगा, समाज में कौन व्यक्ति है जिसे आगे बढ़ाया जाए इस पर कार्य करूंगा और ग्रामीण इलाके में घूमकर लोगों की समस्या जानूँगा. इस दौरान बैठक में आनद सिंह,सरफुद्दीन अंसारी, रामसूरत महतो, संतोष गिरि, अमित कुमार, सुमित कुमार सिंह, अनमोल गुप्ता, कालीचरण साह, बिशुन साह, विकाश यादव, सुमन यादव, जनार्दन मांझी, अजय कुमार यादव, राजीव तिवारी, दीपक यादव, राजकिशोर यादव अप्पू कुमार, सत्येंद्र यादव, मुकेश यादव, कौशल यादव, दशरथ मांझी, नौशाद आलम, नाशिर खान, विकाश कुमार,राघवेंद्र कुमार सिंह,राजीव कुमार भारती के अलावे सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.