दरौंदा। थाना क्षेत्र के बावनागंज जलालपुर गांव में बिजली का करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. मृत युवक बावनागंज जलालपुर गांव निवासी रविन्द्र शर्मा का पुत्र अंकित शर्मा (19 वर्ष ) है. अंकित शर्मा तीन भाइयों में सबसे छोटा था. इधर पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. इधर मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
दरौंदा। थाना क्षेत्र के कटवार गांव दशरथ मांझी की पुत्री ही हत्या गांव के कुछ दबंगो द्वारा कर दी गई थी. जिस के बाद दशरथ मांझी के आवेदन पर चार लोगों पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 74/2022 में नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसमे तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई थी. एक आरोपी मन कुमार चौरसिया का पुत्र मंटू चौरसिया फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी शुक्रवार की रात्रि में हुई. बता दें कि होलिका दहन की शाम को राहुल मांझी के परिजन एवं प्रीति कुमारी के परिजन के बीच होलिका दहन नहीं करने देने पर बता सुनी हो गई. अगले दिन 19 मार्च 2022 को होली के दिन संध्या में लौटन मांझी के पुत्र राहुल मांझी, मनीष चौरसिया, मंटू चौरसिया, अलबेला मांझी व त्रिभुवन मांझी रास्ते में घेरकर लड़की को मारने लगे थे. बीच बचाव करने जो भी लोग गए. उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया. परिजनों द्वारा बताया गया कि प्रीति कुमारी को लाठी-डंडे से पीटा गया था. जिसके बाद वह जमीन पर गिर गई. जमीन पर गिरने के बाद पैर से गर्दन को दबा दिया गया था. जिससे घटनास्थल पर ही प्रीति की मौत हो गई थी. मौत के बाद आरोपी फरार चल रहा था जिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
परसा सारण।। पूर्व मंत्री श्री उपेंद्र कुशवाहा का परसा में हुआ भव्य स्वागत
परसादी पंचायत भवन का रंग रोगन का कार्य हुआ सुरु
भाजपा नेता मनोज सिंह ने मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के प्रतापपुर निवासी और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया इस मौके पर मौजूद भाजपा नेता ने बताया कि भाई बहनों का यह पवित्र त्यौहार है आज सभी भाई अपनी बहनों की रक्षा की शपथ लेते हैं वहीं इस मौके पर अन्य काफी लोग भी मौजूद रहे यह रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया।
परसा सारण।। महिला से मारपीट मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
भारतीय डाक ने शुरू की नई फ्रेंचाइजी योजना।
बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन के लिए पहली मेधा सूची बिहार बोर्ड की ओर से 11 अगस्त 2022 को जारी की गई।
सावन के अंतिम दिन धर्मनाथ मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
अमृत महोत्सव पर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर पर किया गया झंडा का चित्र कला प्रदर्शनी।