वारंटियों को गिरफ्तारी को लेकर हुसैनगंज का थाना क्षेत्र के पुलिस टीम के द्वारा विभिन्न जगह पर की गई छापेमारी हुसैनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस टीम के द्वारा परंतु गिरफ्तारी को लेकर आज विभिन्न जगहों पर छापेमारी की गई विदित हो कि इस मौके पर पुलिस टीम के जवान व अन्य कई पुलिसकर्मी मौजूद हैं जिनकी मौजूदगी में छापेमारी हुई हालांकि वारंटी पहले ही फरार हो चुके थे

सीएस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया गया निरीक्षण खबर सिवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के द्वारा किया गया इस मौके पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार को ज्यादा से ज्यादा कुर्सियों की व्यवस्था कर ले वह अन्य कई चीजों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया इस मौके पर स्वास्थ्य करके उस समय तो सभी डॉक्टर मौजूद रहे

जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश हुसैनगंज प्रखंड कार्यालय का आज औचक निरीक्षण जिलाधिकारी मुकेश कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया इस मौके पर एसडीओ रामबाबू बैठा वीडियो राकेश कुमार चौबे सुनील कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे वहीं डिपार्टमेंट के फाइलों को खाते हुए मुकुल कुमार गुप्ता ने यह निर्देश दिया कि जल्द से जल्द जो भी लंबित मामले हैं उसका निष्पादन किया जा नहीं तो कठोर कार्रवाई अधिकारियों पर भी की जाएगी वही बता दें कि भविष्य आने के बाद मुकुल कुमार गुप्ता लगातार एक्शन में दिख रहे हैं और सभी प्रखंडों व थानों को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं

सिवान जिला ग्रेप्पलिंग संघ के 11 खिलाडी़ 9th स्टेट ग्रेप्पलिंग चैंपियनशिप के लिए हुए रवान 9th स्टेट ग्रैपलिंग चैंपियनशिप लखिसराये मे आयोजित आज दिनांक 11/05/2023 को सुबह मे सभी खिलाडी़ रवाना हुए। ऑफिसियल - रोहित कुमार , टीम कोच - मनीष कुमार तिवारी के साथ जिले के कुल 11 खिलाडी हिस्सा लेगे। बालिका वर्ग में - हसनपुरा ब्लॉक के - कविता कुमारी , रघुनाथपुर प्रखण्ड से - मीनी कुमारी, जिरादेई प्रखण्ड से - सिमरन राय , बड़हरिया प्रखण्ड से - मुस्कान खातून, बालक वर्ग में - आंदर प्रखण्ड से -आशीष कुमार, विकाश कुमार, विकी कुमार, कालिंजर प्रखंड से - अर्पित राज , जिरादेई प्रखण्ड से - रूपेश कुमार , हुसैनगंज प्रखंड से - तौहीद अहमद | ये सभी खिलाड़ी लखीसराय के इंडोर स्टीडियाम खेल भवन में सिवान जिले के तरफ से खेलेंगे इसकी जानकारी बिहार स्टेट ग्रैपलिंग सलेक्शन कमिटी के संयोजक मनीष तिवारी (प्रियेश) ने सभी मीडिया व्यूरो जानकारी दी। इस मौके पर खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए सिवान रेलवे स्टेशन पे आयकर विभाग एडवोकेट - ज्ञान प्रकाश जी , रवि कुमार सिंह , राष्ट्रीय सहारा न्यूज़ पेपर के जिला ब्यूरो - अरविंद पाठक जी, गौशाला कृष्ण के कोषाध्यक्ष- राजेश कुमार जी ने खिलाडियों को रवाना किया , और अधिक से अधिक पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित किया|

अमित कुमार सिंह ने बताया की पुरे जिले में अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट नहीं किया जाता है, जो की निशुल्क है, के बदले कम्पनी बायोमैट्रिक अपडेट करने को बोलती है, जिससे निवासी को 100 रुपए देना पड़ता है और इसके बाद कम्पनी अलग से 30 रुपए की मांग करती है और इस तरह जिलावासियों को अवैध रूप से 100 से 150 रुपए तक देनी पड़ती है। सेंटर पर कम्पनी निशुल्क फार्म नहीं उपलब्ध कराती है और कीट भी जो लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए का पड़ता है, आपरेटर को स्वयं का रखना पड़ता है, इसके साथ कम्पनी के साथ काम करने के लिए अबैध रुप से 155,000 रूपए आपरेटर को देना पड़ा है। अबैध रुप से 30 रुपए प्रति डाटा नहीं देने पड़ कम्पनी कार्य से हटाने को बोलती है। डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने सभी बातों को गंभीरता से सुना और सामाधान का आश्वासन दिया।

पिकअप और बाईक के टक्कर में आर्मी के जवान और उसके साले कि गई जान, छपरा के थे दोनों मृतक । एक मृतक आर्मी का जवान था जो कुछ दिन पूर्व ही छुट्टी पर घर आया हुआ था। हुसैनगंज हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सूरापुर गांव के समीप गुरुवार कि अहले सुबह सिवान की तरफ से आ रही ओवरलोडिंग पिकअप ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मारी दिया। जिसमें घटनास्थल पर ही दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी एवं खून से लथपथ हो गए थे। वहीं अस्पताल ले जाने से पूर्व ही घटनास्थल पर दोनों लोगों की मौत हो गई। कुछ समय के लिए इस घटना से आसपास के इलाकों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। जहां लोग सड़क पर बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे थे। स्थानीय लोगों ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का सभी उलंघन करके तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हैं। पुलिस द्वारा कोई करवाई नहीं किया जाता है। वहीं मनमानी ढंग से लोडिंग करके गाड़ियां अधिक रफ्तार से दौड़ती है जिसके कारण घटनाएं घटती हैं। दुर्घटनाग्रस्त होने के काफी देर बाद सूचना पाकर हुसैनगंज थाना अध्यक्ष विजय कुमार यादव अपने दलबल के साथ पहुंचे। जहां ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों मृतक छपरा जिले के रहने वाले थे। वह अपने किसी नीतीश काम को लेकर छपरा से चैनपुर के रास्ते होते हुए सिवान आ रहे थे। इसी दौरान वह अभी सीवान के सूरापुर ही पहुंचे थे जहां सिवान की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप के चपेट में आ गए। हालांकि टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक के परखच्चे निकल गए। जहां तेज भिड़ंत के कारण ही बाइक सवार दोनों यूवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों रिश्ते में एक दूसरे के साला और बहनोई थे। जिसमें रूपेश सिंह आर्मी का जवान था जो लकी सिंह का रिस्ते में साला था। लेकिन होनी को कुछ और लिखा था। कुछ दिन पूर्व ही रूपेश सिंह छुट्टी पर घर आया हुआ था । सड़क दुघर्टना में साले बहनोई कि मौत हो गई है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों व्यक्ति किसी से रुपए लेने देने के मामले में सिवान आ रहे थे इस दौरान सड़क दुघर्टना के शिकार हो गए। दोनों मृतक अलग अलग थाना क्षेत्र में छपरा के मुरारपुर, दाउदनगर के बताए जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि दुर्घटना में शामिल पिकअप गाड़ी तरवारा की बताई जा रही थी जो सिवान से आलू भरकर हुसैनगंज किसी दुकान पर पहुंचाने के क्रम में जा रही थी इस दौरान घटना के बाद उसे पुलिस द्वारा जब्त करके थाने लाया गया है।अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुआ है। वहीं परिवार के फर्द बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। घटना के बाद एक्सीडेंट करने वाली पिक अप को थाने लाया गया है। मौके पर समाजसेवी लाल बाबू कुशवाहा,रामु कुशवाहा,रवी कुमार,दिपू कुमार फिरोज अली, आदि लोगों ने मृतकों को अस्पताल पहुंचाया।

बरात में शामिल होने आए युवक का अपराधियों ने मोबाइल और पैसा छीना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खुदाई बाड़ी में एक शादी समारोह में शामिल होने आए युवक का मोबाइल और पैसा छीन लिया क्या पसंद पुरवा निवासी पीड़ित प्रमोद प्रसाद ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है उन्होंने बताया कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे तभी कुछ अज्ञात अपराधियों के द्वारा उनका मोबाइल और पैसा छीनकर भागने लगे जब रोकने की कोशिश की तो उन पर हमला भी किया गया

सड़क दुर्घटना में खरसडा के युवक की मौत हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खसरा निवासी अखिलेश चौहान की हमारी के पास पुल से टकराने के बाद बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसके बाद एक व्यक्ति घायल हो गया था वही अखिलेश चौहान का मौत हो गया मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है रची पुकार मची हुई है वहीं परिजन व ग्रामीण शोक में डूबे हुए हैं

बिहार सरकार के खेल मंत्री को हुसैनगंज कि फुटबॉल क्लब कि महिला खिलाड़ियों ने किया भव्य स्वागत। विवाह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे सीवान। हुसैनगंज बिहार सरकार में कला एवं सांस्कृतिक एवं खेल विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय कि देर शाम विभिन्न विवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने सीवान पहुंचे हुए थे। इसी क्रम में जहां खेल मंत्री का काफिला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खोदाईबारी खेल मैदान से भी गुजरा। जिस दौरान मदर टेरेसा महिला फुटबॉल टीम के सभी खिलाड़ियों ने उनका भव्य स्वागत फूल माला और बुकेट देकर किया। वहीं उन्होंने सभी खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। फिर काफिला के गाड़ियों से पुलिस सुरक्षा के बीच खेल मंत्री ने गाड़ी से उतरकर खिलाड़ियों के आग्रह पर खेल मैदान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मैदान को बेहतर करने का प्रयास करूंगा। उन्होंने महिला खिलाड़ियों को आर्थिक संभावित मदद करने की भी बात कही। इस दौरान कहा कि खिलाड़ियों के प्रति हमारा लगाव शुरू से बेहतर रहा है और हमेशा उनके प्रति हमारी संवेदना और उद्देश्य उनके भविष्य को सवारने की रहती है। महिला खिलाड़ियों ने अपनी खेलों में उत्पन्न होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं से खेल मंत्री को अवगत कराया जहां अबीबा ने कहा कि सर हम लोगों को बेहतर सुविधाएं खेल कोटे से नहीं मिलता है। जिसकी वजह से काफी समस्याएं उत्पन्न होती है। वहीं हम लोग सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से कठिन परिश्रम के बदौलत प्रतिदिन प्रैक्टिस करते हैं खेलते हैं लेकिन हमें आगे जाने में सरकार कि हेल्प नहीं मिलता है। जबकि पूजा कुमारी ने कहा कि फुटबॉल में सीवान हमेशा आगे रहता है लेकिन बिहार से हम लोग आगे खेलने जाते हैं और हमारा सिलेक्शन ऑल इंडिया टीम में नहीं हो पाता है वहीं कुछ अन्य खिलाड़ियों ने कहा कि हमें सरकार की तरफ से खेलों के अन्य इक्विपमेंट्स मुहैया नहीं कराया जाता है।वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध आक्रोश दिखाते हुए खिलाड़ीयों ने कहा कि प्रतिनिधि भी हमारे खेल मैदान पर नहीं आते हैं और हमारी कमियों को पूरा नहीं करते।इस दौरान टीम के कोच ने सोहन लाल ने कहा कि हमारा ग्राउंड पर चार दिवारी नहीं है जहां पश्चिम दिशा की तरफ तालाब में खेलते समय गेंद बार-बार तालाब में चला जाता है।ग्राउंड समतल नहीं है जिससे खेलने में भी परेशानी होता है। जहां इस संबंध में खेल मंत्री ने कहा कि खेल मैदान को बनाने का प्रयास करूंगा खिलाड़ियों के लिए भी विशेष खेल समार्गी का भी बंदोबस्त करने का कोशिश करूंगा।इस मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजद नेता शैलेंद्र यादव,पूर्व प्रमुख बाबू दिन आजाद,उपेंद्र यादव,जेपी यादव,प्रमोद यादव,शैलेश यादव,मनीष ठाकुर,मनीष यादव,अच्छे लाल यादव,जहांगीर अंसारी जमालुद्दीन मियां अनूप कुमार, मास्टर जितेंद्र, जियाउद्दीन मियां, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सरकार बिहार सरकार के खेल मंत्री जितेंद्र राय के आवागमन के मौके पर हुसैनगंज प्रखंड के पूर्वी हरिहांस में हुआ संस्कृत कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे जहां लोगों ने संस्कृति कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। जिसमें बांसुरी ढोलक और 3 की संख्या में महिलाएं संस्कृति गीत पेश किया।जहां खेल मंत्री ने उन कलाकारों को उनकी कला को सराहते हुए भविष्य के लिए बेहतर शुभकामनाएं दिया। इस संबंध में राजद नेता शैलेंद्र यादव ने बताया कि मंत्री के आगमन को लेकर इन उम्दा कलाकारों को बुलाया गया था,जिन्होंने संस्कृत विवाह के मौके पर बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,जो काफी मनमोहक और आकर्षक सुनने में आंनदीत महसूस हुआ। जहां इन कलाकारों ने सभी का मन मोह लिया। बांसुरी के धून ने ढोलक की धमक ने और गीत संगीत ने खूब लुभाया। जहां कलाकारों में प्रतिमा कुमारी,गरिमा सिंह, सीमा कुमारी,मनोज कुमार मांझी मारकंडे जयंती,यशवंत सिंह,रोहित जयंती,व्यास जी ने बेहतर कार्यक्रम अपने-अपने कला को निखारते हुए पेश किया जो काबिले तारीफ था।