आंदर प्रखंड के अमनौरा गांव के समीप टूटे नहर पुलिया का मरम्मत नहीं होने से स्थानीय ग्रामीणों ने गंडक विभाग के कर्मियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि 3 महीने से नहर पर बने पुलिया टुट गया है। जिससे चार पहिया वाहनों का आवागमन ठप पड़ा है जबकि दो पहिया वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर पुल को पार कर रहे हैं। बता दें कि यह सड़क सहसरांव से हुजहुजीपुर,अमनौरा होते हुए आंदर मुख्य सड़क को जोडता है। नहर पुलिया टूट जाने के कारण यहां के लोगों को आंदर जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रशासन से बार-बार शिकायत के बावजूद इसका मरम्मत नहीं कराया जा रहा। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
आंदर भाकपा माले कार्यालय में गुरुवार को विधायक सत्यदेव राम द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता प्रखंड सचिव युगल किशोर ठाकुर ने किया। जिसमें 28 दिसंबर को होने आंदर नगर निकाय चुनाव की तैयारियों लेकर बातचीत हुई। इसके साथ ही पार्टी के अगले साल होने वाले राष्टीय महाधिवेशन को लेकर पार्टी प्रतिनिधि चुनाव पर चर्चा हुआ। साथ ही साथ प्रखंड में पार्टी सदस्यों की नई भर्ती, लेवी ,पुराने सदस्यो के सदस्यता नवीनीकरण पर काम की समीक्षा की गई।बैठक के दौरान विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि पार्टी के राज्य कार्यालय द्वारा पार्टी महाधिवेशन के लिए मिले कार्य को जल्द से जल्द पूरा करना होगा और पार्टी महाधिवेशन की तैयारी को और भी तेजी से बढ़ चढ़ करना होगा। साथ ही उन्होंने अपने पार्टी उम्मीदवार को नगर पंचायत चुनाव में जीत दिलाने के लिए रणनीति तैयार करने की कार्यकर्ताओं से बात कही। वही बैठक में पूर्व जिला पार्षद योगेंद्र यादव, शीतल पासवान, पप्पू यादव, विनोद यादव आदि मौजूद थे।ज़्यादा जानकारी के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
असांव थाना क्षेत्र के सदलपुर गांव निवासी लोरिक राजभर कुछ दबंगों द्वारा घड़ी मोबाइल सहित ₹10000 छीनने का मामला प्रकाश में आया है। वही इस मामले में पीड़ित ने असांव थाना में आवेदन देकर धूम नगर गांव निवासी राजकिशोर राजभर एवं महमदपुर गांव निवासी ओशिहर राजभर को नामजद करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आंदर बिस्कोमान भवन पर यूरिया खाद नहीं मिलने से किसानों ने हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि किसान सुबह से लाइन में खड़े थे जिसके बाद बिस्कोमान प्रबंधक द्वारा कुछ किसानों को यूरिया दिया गया। परंतु कुछ किसानों को यूरिया खाद नही मिला। वहीं यूरिया नहीं मिलने पर किसान नाराज हो गए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आंदर प्रखंड के असांव पंचायत के वार्ड नंबर 6 में असां पतार मुख्य सड़क राधेश्याम माझी के घर से राजिंदर माझी के घर होते हुए राज मंगल मांझी के घर तक पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य प्रखंड प्रमुख राधा देवी ने मंगलवार को फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आंदर नगर पंचायत में दूसरे चरण में 28 दिसंबर को चुनाव होना है जिसको लेकर प्रत्याशी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। वही इसको लेकर आज मुख्य पार्षद पद की प्रत्याशी मीरा देवी ने नगर पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया।जनसंपर्क के दौरान डोर टू डोर जाकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित बिस्कोमान भवन पर मंगलवार को यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसान घंटों लाइन में खड़े रहे। इस दौरान कुछ किसानों को खाद मिला तो वहीं कुछ किसानों को खाद नही मिला। जिस पर नाराज किसानों ने कर्मों के खिलाफ जमकर हंगामा किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान जिला अन्तर्गत एक प्रेमी को पकड़कर गांव वालों द्वारा प्रेमिका से शादी कराने का मामला प्रकाश में आया है। बता दे की पूरा मामला असांव थाना क्षेत्र के डेहुणा गांव की बताई जा रही है। जहां भरत राम की पुत्री सलोनी कुमारी से विगत कई सालो से छपरा जिले अंतर्गत माझी थाना के भजावना गांव निवासी राजेश राम का पुत्र करण कुमार राम से प्रेम-प्रसंग का मामला चल रहा था। इसी बीच लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गई थी। जिस पर लड़के ने नाराजगी जताते हुए उसके ससुराल पक्ष से अपनी प्रेम प्रसंग की बातें बताइए और लड़की की शादी टूट गई।इसी बीच प्रेमी करण कुमार लड़की से मिलने डेहुणा गांव पहुंच गया। फिर क्या था ग्रामीणों ने पकड़ लिया और शादी करने की बात करने लगे पहले तो लड़के ने नकारा फिर मामला थाना में जाकर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के समक्ष सुलझा। जिसके बाद पूर्व प्रमुख पति लल्लन यादव पूर्व जिला पार्षद शितल पासवान, पूर्व मुखिया अभिराम पांडे, पूर्व मुखिया प्रेमचंद्र राम समेत समस्त ग्रामीणों के रजामंदी से असांव शिवमंदिर में विधि विधान से शादी करा दी गई।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
हत्या की योजना बना रहे पांच अपराधियों को धारदार हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दी कि पूरा मामला असांव थाना के पास स्थित बी आर पब्लिक स्कूल के सामने की बताई जा रही है। जहां किसी को मारने की योजना बना रहे पांच अपराधियों को छे तलवार सहित 11 धारदार हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। और सभी से पूछताछ कर रही है।गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के वशिष्ठ भगत, भृगुनाथ भगत, प्रभु कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, मनीष कुमार बताए जा रहे हैं। वही इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
आंदर प्रखंड में किसान धड़ले से खेतों में पराली जलाने का कार्य कर रहे हैं इससे पर्यावरण को दूषित होनी रहा है खेतों की उर्वरा शक्ति नष्ट हो रही है। इसके बावजूद यहां के कृषि पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं ना तो किसी पर कार्रवाई कर रहे हैं और ना ही किसानों को चिन्हित कर रहे हैं इससे किसान आए दिन पराली जला कर प्रदूषण को बढ़ाने में लगे हैं। बता दें कि कृषि विभाग द्वारा सख्त निर्देश है कि कोई भी किसान खेतों में पराली जलाते पकड़े गए तो उन पर कार्रवाई करने के साथ सभी सरकारी योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा। लेकिन यह बात कहने की बात रह गई है।