बिहार राज्य के सारण जिला के आंदर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अम्बे ने बताया की आंदर में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के चौथे दिन बुधवार को कर्मियों के द्वारा घर घर पहुंच कर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।इसमें आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा डोर टू डोर जा कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जा रही । जबकि बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों पर जहां लोगों की आवाजाही होती है वहां पोलियो की दवा पिलाने के लिए मोबाइल टीम को तैनात किया गया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के सारण जिला के दरौली प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल कुमार ने बताया की आंदर प्रखंड क्षेत्र के मसूदहा गांव में श्री श्री 1008 श्री श्याम सुंदर दास जी महाराज के सानिध्य में चल रहे श्री विष्णु महायज्ञ में मंगलवार को पूजा पाठ एवं प्रवचन सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी ।इस दौरान यज्ञ में पहुंचे श्रद्धालुओं ने यज्ञ स्थल का परिक्रमा की। इसके साथ ही रासलीला और रामलीला का भी जमकर आनंद लिया। बता दे कि मसूदहा शेषनाग बाबा मठ पर 23 मई से श्री विष्णु महायज्ञ का आयोजन किया गया है वही 31 मई यानी कल पुर्णाहुति और भंडारे के साथ संपन्न हो जाएगा इस बीच प्रतिदिन दिन और रात में रामलीला रासलीला का आयोजन किया जा रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के सारण जिला के आंदर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अम्बे ने बताया की असांव थाना क्षेत्र के तियर गाँव से पुलिस एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार वारंटी तियर गांव निवासी राधेश्याम तिवारी बताया जा रहा है इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि तियर गाँव में पुलिस ने छापेमारी कर कोट द्वारा वारंट निर्गत अभियुक्त को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार वारंटी के खिलाफ मारपीट के मामले में कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया था। तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मारपीट के फरार वारंटी को गाँव के समीप देखा गया है। मिली सूचना पर पुलिस ने तियर गांव में छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान चारों तरफ से घेर कर फरार वारंटी राधेश्याम तिवारी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक हिरासत में आज जेल भेज दिया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के सारण जिला के आंदर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अम्बे ने बताया की आंदर थाना क्षेत्र के पचोखर गांव निवासी एक युवक की रिश्तेदारी से लौटने के दौरान आंदर सिवान मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। इधर मृतक स्व० रंगी गोड के पुत्र योगेंद्र साह का शव गांव पहुंचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। इधर माता बेटे की मौत से बार-बार बेहोस होने लगी। वही इस घटना की सूचना मिलते ही पूर्व जिला पार्षद योगेंद्र यादव, पूर्व मुखिया उद्धव यादव, चमन ठाकुर , जगरनाथ ठाकुर , अनिल साह आदि माले नेता मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनो को सांत्वना देते हुए तत्काल मुआवजा राशि देने की सरकार से मांग । घटना के संबंध में जिला पार्षद ने बताया कि मृत युवक बीती रात बाइक से अपने रिश्तेदारी में गया हुआ था वहीं लौटने के क्रम में किसी अज्ञात वाहन द्वारा उसे टक्कर मार दिया गया जिससे घायल अवस्था में सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं मृतक का शव गांव पहुंचते देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के सारण जिला के आंदर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अम्बे ने बताया की बताया की आंदर में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रवि प्रकाश की देखरेख में मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ रामेश्वर राम, बीडीओ कुणाल कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी दीपक कुमार द्वारा नगर पंचायत आंदर के रघुनाथपुर रोड, गौरा रोड एवं भवराजपुर रोड में छापेमारी कर ज्योति डायग्नोस्टिक जांच घर आदि की जांच किया गया ।इसके साथ ही रघुनाथपुर रोड, गौरा रोड एवं भवराजपुर रोड में अवैध रूप से चल रहे चार अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया है। वही इस संबंध में बीडीओ कुणाल कुमार एवं थाना पुलिस ने कहा कि चिकित्सा पदाधिकारी के लिखित आवेदन के बाद इन चारों अल्ट्रासाउंड सेंटर के मालिकों पर एफ आई आर कर कार्रवाई की जाएगी। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।
सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के यमुनाव नहर के किनारे झाड़ियों में छुपा कर 357 लीटर शराब के साथ 4 बाइक को पुलिस ने बरामद किया है। इसके साथ ही इस मामले में एक फरार धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के खेढाए हाता गांव निवासी अशोक यादव के रूप में हुई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान दरौली विधानसभा क्षेत्र में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हो चुका है। जो 28 मई से लेकर 3 जून तक चलेगा। अभियान के दूसरे दिन आज सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई गई। अभियान के तहत आज सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, हेल्थ मैनेजर ने नौनिहाल को दो बुंद पोलियो की दवा पिला कर की। जिसके उपरांत आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता व अन्य वोलेंटियर घर-घर जाकर बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिवान:जिला में बढ़ते अपराध की घटनाओं को लगाम लगाने के लिए पुलिस तात्पर्य है। इस क्रम में यातायात इंस्पेक्टर शाहजहां खान के नेतृत्व में पुलिस ने मुख्य मार्ग पर वाहन जांच अभियान चलाया। वाहन जांच के दौरान दोपहिया और चार पहिया वाहनों की तलाशी ली गई साथ ही उनकी कागजातों की भी जांच की गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के सारण जिला के आंदर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अम्बे ने बताया की आंदर थाना क्षेत्र के बंधु श्रीराम गांव में पड़ोसियों ने पुराने विवाद को लेकर एक महिला के साथ घर में घुस कर मारपीट की। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को परिजनों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायल महिला की पहचान बंधु श्रीराम गांव निवासी सुगांति देवी के रूप में की गई है। घायल महिला ने बताया कि घर के सभी सदस्य बाहर किसी कार्य को लेकर गए थे और हम अपने घर में कुछ काम कर रहे थे तभी पड़ोसी पूर्व के विवाद को लेकर गाली गलौज करते हुए घर में घुस गए और लाठी डंडे से मार कर मुझे घायल कर दिया वही सूचना के बाद पहुंचे परिजन आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के सारण जिला के आंदर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अम्बे ने बताया की असांव थाना क्षेत्र के नहुनी में खेत में खास चर रही गाय के ऊपर 11000 वोल्ट का तार टूट कर गिर जाने से रविवार को उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर गाय की मौत की सूचना कानो कान क्षेत्र में फैल गई,जिसके बाद पशुपालक सहित गांव के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे। और फोन कर बिजली कटवाई गई। वहीं घटना के संबंध डेहुणा निवासी पशुपालक दिनेश यादव ने बताया गाय को चरने के लिए छोड़ा गया था वही गाय घास की तलाश में भटकते भटकते नहुनी गांव पहुंच गई। जहां विद्युत पोल के पास इंसुलेटर सहित 11000 का तार टूट कर गिर जाने से उसकी मौत हो गई। वही गाय की कीमत लगभग ₹50000 बताई जा रही है वही पशुपालक बिजली विभाग से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।