सिवान जिले में एक तरफ मौसम का तापमान बढ़ने से लोग परेशान हैं। वही इस मौसम में कई तरह की बीमारियां भी होनी शुरू हो गई है जैसे लू लगना,मस्तिष्क बुखार, चमकी बुखार आदि ऐसे में डॉक्टर लोगों इससे बचने के लिए कई तरह की सलाह दे रहे हैं।वही गर्मी शुरू होते ही बाजारों में लीची काफी मात्रा में बिकना शुरू हो गया है ऐसे में डॉक्टरों के अनुसार लीची खाने से चमकी बुखार होने के आसार होते हैं। ऐसे में चमकी बुखार से बच्चों को कैसे बचाएं इसको लेकर एम्स के पूर्व चिकित्सक डॉ सुजीत कुमार ने सलाह दी है।
बिहार राज्य के सारण जिला के आंदर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अम्बे ने बताया की आंदर थाना क्षेत्र के पिपरा में सोमवार को एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। वहीं इस घटना में ई-रिक्शा में सवार 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए घायल सभी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से ई रिक्शा से बाहर निकाला गया और सभी घायलों को आनन-फानन में आंदर पीएचसी में भर्ती कराया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
आंदर प्रखंड के मानपुर पतेजी स्थित ऐतिहासिक सुप्रसिद्ध ब्रह्म राज बाबा राजाधिराज हरिराम जी महाराज मंदिर जेष्ट पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा हरिराम का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने के लिए पतेजी बहादूर कांधपाकड सहित आसपास गांव के श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे जिससे मंदिर परिसर में विहंगम नजारा देखने को मिला।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन में प्रखंड प्रमुख राधा देवी की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान आंदर प्रखंड क्षेत्र के सभी लाइसेंसी खाद विक्रेताओ की मौजूदगी में प्रखंड प्रमुख के द्वारा निर्देशित किया गया की सभी दुकानदार अपनी - अपनी दुकानों पर रेट सूची लगाएंगे। सही मूल्य पर यूरिया डाई किसानों को उपलब्ध कराएंगे ॥ ऐसा नहीं करने पर दुकानदारों के लाइसेंस को रद्द करते हुए नियमानुसार करवाई किया जाएगा। निगरानी समिति के बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी कुणाल कुमार ,जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष कुंज बिहारी सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पिंटू कुशवाहा, प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।
बिहार राज्य के सारण जिला के आंदर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अम्बे ने बताया की आंदर व असांव थाना की पुलिस ने अलग-अलग जगह से शराब पीने हंगामा एवं मारपीट करने तथा शराब बेचने के मामले में फरार चल रहे 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराबी असांव थाना क्षेत्र के असांव गांव निवासी रामबाबू प्रसाद सोनी है। जबकि शराब मामले में फरार शराब धंधेबाज की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी बोलबम यादव के रूप में की गई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि फरार शराब धंधेबाज के घर से पूर्व में कई लीटर शराब बरामद हुआ था वही शराब धंधेबाज फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई बार छापेमारी किया लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा था।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिवान आंदर में एक महिला अपने 18 वर्षीय पुत्र सूरज राजभर की तलाश में पहुंची। और अपने रिश्तेदारों सहित अन्य लोगों से अपने बेटे की तस्वीर दिखा कर पहचान करने की गुहार लगाई । इतना ही नहीं आंदर थाना पुलिस से भी अपने पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई। महिला ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के पीलीभीति जिला के वोदिभूर गांव के राम दुलारे राजभर की पत्नी उमा देवी है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आंदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों का यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए गुरुवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का आयोजन स्वास्थ्य प्रबंधक के देखरेख में किया गया। इस संबंध में जांच कैंप में मौजूद डॉक्टरों ने कहा कि यूडी आईडी कार्ड के माध्यम से योजना का सीधा लाभ दिव्यांगजनों को मिल सकता है. विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आंदर प्रखंड क्षेत्र के मानपुर पतेजी पंचायत के शिवरी भरटोलिया गांव में देर रात अचानक आग लग गई। लोग जब तक समझ पाते तब तक देखते ही देखते कृष्णा गुप्ता , सुरेश गुप्ता, कन्हैया गुप्ता हरिहर गुप्ता, संदीप गुप्ता ,हिरालाल गुप्ता, रघुवर गुप्ता सातो पिता स्व० मैनेजर गुप्ता के घर में रखी हुई साड़ी कपड़ा साइकिल अनाज सहित दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के सारण जिला के आंदर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अम्बे ने बताया की आंदर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को सभी स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशा कर्मियों के साथ स्वास्थ्य प्रबंधक अलाउद्दीन अंसारी ने बैठक किया बैठक के दौरान बीते 1 सप्ताह में हुए कार्यों की समीक्षा की गई ।साथ ही हीटवेव, चमकी बुखार, मस्तिष्क बुखार, पोलियो अभियान, टीकाकरण आदि सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया गया। तथा चमकी बुखार को लेकर लोगों को जागरूक करने का आशा कर्मियों से अपील की गई।स्वास्थ्य संबंधी मामलों की समीक्षात्मक बैठक में एएनएम्, आशा , प्रखंड सामुदायिक समन्वयक शामिल रहे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बिहार राज्य के सारण जिला के आंदर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अम्बे ने बताया की आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में समर कैंप के संचालन को लेकर मंगलवार से चल रहे दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया। प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद केसरी के अध्यक्षता में दिया जा रहा था। जिसमें क्षेत्र के शिक्षक शामिल थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिरेंद्र प्रसाद केसरी ने बताया कि अब प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में प्राथमिकता के आधार पर कक्षा 6 के बच्चों को 10 से 15 की संख्या में टेस्ट टूल के आधार पर चयन किया जाएगा।बिहार राज्य के सारण जिला के आंदर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अम्बे ने बताया की विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।