बिहार राज्य के सारण जिला के मकेर प्रखण्ड के तारा अमनौर पंचायत से रूपा देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्हें अभी तक इंदिरा आवाज़ योजना का लाभ नहीं मिला है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
छपरा- मकेर जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी शराब माफिया रामानंद माँझी सहित चार गिरफ्तार वही मकेर में जहरीली शराब की सप्लाई का रामानंद मांझी पर है आरोप। एसआईटी ने किया गिरफ्तार। सारण एसपी संतोष कुमार ने आज प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकारों को बताया कि सारण जिला के मकेर थाना क्षेत्र के भाथा नोनिया टोली गांव में चार अगस्त के दिन 13 लोगो की मौत हुई थी जिसमे शराब बेचने वाले के तौर पर शराब माफिया रामानंद माँझी मुख्य आरोपी था जो घटना के बाद से फरार चल रहा था। मामले से जुड़े शराब नेटवर्क का उद्भेदन करते हुए मुख्य आरोपी रामानद और उसके साथ नेटवर्क से जुड़े हुए धर्मेंद्र राय, मोहन राय और प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया । एसपी ने बताया कि सारण पुलिस ने शराब नेटवर्क का उद्भेदन कर दिया है और उससे जुड़े मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में भी एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया चुका है और आगे इस नेटवर्क से जुड़े अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
मकेर में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत फुलवरिया गांव की है मामला बता दें कि गुरुवार को गांव मनहूस खबर मिली भेल्डी थाना क्षेत्र के पारस महतो का पुत्र चंदन कुमार की उल्टी एवं पेट दर्द के बाद मौत हो गई उसके बाद गांव के लोग मौत समझकर रेवा घाट लेकर चले गए लेकिन उसके 1 घंटे बाद केसी महतो का पुत्र कमल महतो के पेट में दर्द द शुरू हुआ आंखों के सामने अंधेरा छाने लगा इसकी सूचना गांव वालों ने स्थानीय मुखिया थाना प्रभारी को दी उसके बाद जितने भी बीमार लोग थे उन लोगों को बारी बारी से अस्पताल पीएमसीएच लेते चले गए उसके बाद और लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई गांव गांव में मातम छा गया इसकी सूचना मिलते हैं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत बैठा मकेर थाना भेल्डी थाना परसा थाना एवं थाना अमनौर थाना एवं सीओ मौके पर पहुंचकर मामला की जांच पड़ताल में लगे
पूरी खबर जानने ले लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे या निःशुल्क नंबर 9266021888 पर मिस्डकल दे