सोनपुर नगर पंचायत क्षेत्र के रजिस्ट्री बाजार में सड़क की दोनो किनारे वर्षो से सब्जियां ,अन्य खाद्यय पदार्थ के बिक्री करने वाले किसानों ,छोटे छोटे दुकानदार जो बाकरपुर हॉर्ट, हाजीपुर सब्जी मंडी सहित अन्य क्षेत्रों से खरीद कर रजिस्ट्री बाजार के सड़क किनारे दोनो ओर प्रतिदिन सब्जी, फल अन्य सामान सड़क किनारे स्थलों पर बेच कर अपना जीवकोपार्जन चलाते हैं। लेकिन आये दिन सड़क किनारे सामग्री बेचने के कारण लोगो को आवागमन में परेशानी होती हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनपुर मजिस्ट्रेट रामजी पासवान के नैतृत्व में सोनपुर सीओ आदिति श्रुति,बीडीओ ओरमा मोदी ,नगर कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार ,सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन,हरिहरनाथ थानाध्यक्ष स्वर्ण प्रिया ,नगर जेई मनोरंजन कुमार के साथ पुलिस बलों एवं सैफ के जवानों के मौजूदगी में नगर पंचायत क्षेत्र के सोनपुर मेले ,गजग्राह चौक सहित अन्य सड़क किनारे अतिक्रमण किये गए स्थलों के खिलाफ अतिक्रमण मुक्त अभियान सोमवार को चलाया।

सोनपुर --परमानंदपुर रेल खंड गोला बाजार स्थित गेट नंबर 1 स्पेशल के दक्षिणी बूम को एक ट्रक चालक द्वारा धक्का मार कर तोड़ कर फरार हो गया है। इस बात की जनकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर रूपेश कुमार ने यह भी बताता कि रेलवे फाटक संख्या 1 पर कार्यरत गेटमैन उमेश प्रसाद राय ने गाड़ी संख्या 05247, छपरा पैसेंजर को पास करने के आदेश पर उक्त गेट को हूटर बजाते हुए शनिवार को गिरा रहा था ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनपुर --परमानंदपुर रेल खंड के गोला बाजार स्थित रेलवे ढाला एक के पास गाड़ी संख्या 150 28 से गिरकर एक युवक बुरी तरह से घायल रविवार को हो गया । घटना की जानकारी उपस्थित लोगों ने आरपीएफ एवं जीआरपी को दी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए प्रशासन चाक चौबंद व्यवस्था में जुट गई है । सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दी गई है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

नयागांव थाना क्षेत्र के गोगल सिंह हाई स्कूल स्थित एक व्यक्ति के हरिद्वार में मौत की सूचना मिलते ही यहां परिवार वालों में कोहराम मच गया। मृतक गोगल सिंह इंटर स्तरीय विद्यालय के सामने वार्ड संख्या एक केj गजाधर साह है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

हरिहरनाथ पुलिस ने नगर पंचायत सोनपुर के लकड़ी बाजार स्थित एक घर से 24 वर्षीय अबधेश सिंह के पुत्र निखिल कुमार उर्फ मोनू के शव को गाँव के पड़ोसी अरविंद सिंह के घर से शुक्रवार को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया । थानाध्यक्ष स्वर्ण प्रिया ने बताई की मोनू के शव को अरविंद सिंह के घर से बरामद किया गया है ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पुष्प सेवा समिति बिहार ( पुष्प फाउंडेशन के तत्वाधान में ) द्वारा भारत प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर एवं इसके प्रांगण में अद्भुत आकर्षण और सौंदर्यकरण का कार्य निर्माण के लिए 3 अप्रैल 24 को संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी ने आकर प्रारंभ किया। मौके पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष गुप्तेश्वर पांडे ,सचिव विजय कुमार सिंह उर्फ लल्ला, कोषाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

लोकतंत्र के महापर्व में अपनी कीमती वोट देने के लिए जीविका दीदियों ने ली शपथ जीविका दीदियों समूह के सीएम बिभा देवी ने भयमुक्त होकर वोट देने के लिए दिलाई शपथ सोनपुर । देश में लोकतंत्र के महापर्व शुरू हो गया है । जहां जिले के सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसको लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के टोले -मोहल्ले में लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव के दिन भय मुक्त एवं जाति धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने के लिए महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत भरपुरा पंचायत के सभा भवन परिसर में गुरुवार को संस्कारी भियो महिला ग्राम संगठन की सैकड़ो जीविका दीदियों ने संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सभी दीदियों को भरपुरा के सीएम बिभा देवी ने सभी को अपना वोट, अपना अधिकार के महत्व को बताते हुए अपना कीमती बहुमूल्य वोट देने हेतु शपथ दिलाई । जहां सभी जीविका दीदियों के समूह से जुड़े महिलाओं ने शपथ लेते हुए कहीं कि मैं शपथ लेती हूं कि मतदान की दिन भय मुक्त होकर जाति, धर्म से ऊपर उठकर विकास के लेकर अपना कीमती वोट देंगे औरों को देने के लिए प्रेरित करेंगे। जीविका समूह के सीएम बिभा देवी ने एक नारा लगाते हुए सभी महिलाओं को कहीं की-- वोट डालने जाना है ,अपना फर्ज निभाना है ,सारे काम छोड़ दे सबसे पहले वोट दे । शपथ लेने वाली जीविका समूह के महिलाओं में उर्मिला,पूनम ,प्रेम सुधा, मंजू, संगीता, मुन्नी ,रिंकू, गायत्री ,नीलम ,संगीता ,रेखा, कलावती ,हुस्ना खातून, शारदा पूजा ,सोनी ,नसीमा,आभा,मीरा,उषा,सरिता,प्रियंका,सोनी,जूही,संगीत,कबिता,मिलन,मीणा, मंगलावती,अनिता,एनएम नूतन कुमारी सहित अन्य जीविका दीदियों ने शपथ ली ।

लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लेकर सारण एसपी के निर्देश पर नयागांव थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा के नैतृत्व में थाना में पदस्थापित पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों के साथ थाना क्षेत्र के शोभेपुर ,डुमरी बुजुर्ग ,कस्तूरीचक , बभनगामा,नयागांव बाजार सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च बुधवार को निकाला गया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।