सोनपुर पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी अपहरण कर्ताओं के चंगुल से अपहृत बालक को किया बरामद। अपने ही ममेरा भाई के अपहरण करने वाले अपहरण कर्ता के चंगुल से सोनपुर पुलिस ने आरा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करते हुए अपहरण किए गए आयुष कुमार उम्र 7 वर्ष जो सोनपुर थाना क्षेत्र के राहर दियर के मुकेश राय के पुत्र को पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर मंगलवार के देर शाम को बरामद कर लिया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के सारण जिला के सोनपुर प्रखंड से हमारे संवाददाता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि सोनपुर के कष्ट हरिया घाट अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।इसका 500 साल पूर्व के स्वरुप को प्रशासन द्वारा तोड़ डाला गया विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के सारण जिला के दिघवारा प्रखंड से अजय कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि 2023 से 24 के बीच, सदर अस्पताल में 31, जब कि एस. जी. एस. पी. सोनपुर की केवल पचास महिलाओं का सिजेरियन ऑपरेशन हुआ।

सोनपुर विधानसभा में 59% जिले में कुल 54.1% मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया,नये मतदाता एवं युवाओं ने जाति, पार्टी से ऊपर उठकर विकास पर मोहर लगाई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनपुर । सोनपुर के डाकबंगला मैदान में शुक्रवार को लोकसभा राजद प्रत्यासी डॉ रोहणी आचार्य के पक्ष में सभा को संबोधित करने पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने डॉ रोहणी के पक्ष में मतदान करने की अपील मतदाताओं से की। इस कार्यक्रम का संचालन हरिचरण सिंह ने किया जबकि राजद प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ महतो ने सभा का अध्यक्षता करते हुए राजद प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य को भारी मतों से सारण संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज करने की अपील सोनपुर वासियो से किया । इस कार्यक्रम में इंडिया गठबंधन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने वर्तमान सांसद के कार्य प्रणाली के पोल खोलते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास को वर्तमान सांसद नजर अंदाज कर रहे हैं ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सारण संसदीय क्षेत्र में पांचवा चरण के 20 मई को मतदान होना है। सारण जिले में कुल 14 चौक चौराहा हो या किराने की दुकानों पर भी चुनावी चर्चाएं उतनी नहीं हो रही है जिस तरह से पहले होती थी । मतदाता भी चुप्पी साधे हुए हैं । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनपुर। भाजपा पूर्वी मंडल के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष राजा सिंह उम्र 22 वर्ष पिता हरेंद्र सिंह घर दुधाइला सोनपुर के वैशाली जिले के देसरी थाना की खरिका हॉल्ट के नजदीक रेलवे लाइन में ट्रेन से कटा हुआ शव को देसरी पुलिस ने बरामद किया । मृतक के पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के राजा सिंह पिता हरेंद्र सिंह घर दुधाइला के रूप में हुआ ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करा कर गुरुवार को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया । इस घटना की जानकारी देते हुए सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि मृतक राजा सिंह पिता हरेंद्र सिंह घर दुधाइला हनुमान मंदिर स्थित को वैशाली जिले के देसरी थाना के खरिका हॉल्ट के रेलवे लाइन पर कटा हुआ शरीर को पुलिस ने बरामद किया था । इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को पुलिस ने दी वहीं दूसरी और मृतक के चचेरा भाई उदय कुमार सिंह ने बताया कि राजा कुमार अपने घर से बुधवार के शाम को अपने घर से चार चक्के के वाहन लेकर निकला था । जहां बुधवार के शाम घर पर नहीं पहुंचने के बाद उसकी खोजविन करना शुरू कर दी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनपुर । हरिहरनाथ मंदिर स्थित लोकसेवा आश्रम परिसर में भगवान सूर्यदेव एवं शनिदेव की मूर्ति का दूसरा वार्षिक उत्सव के अवसर पर मंदिर के रंग रोहन के अलावा विभिन्न प्रकार के लाइटों एवं फूलों से मंदिर परिसर को सजाया गया था । जहां राज्य के कोने कोने से आये सभी संत महात्मा श्रद्धालुओं ने मंदिर के संत मौनी बाबा के नैतृत्व में मंदिर में उपस्थित होकर बुधवार के देर शाम तक वार्षिक उत्सव मनाया। इस मौके पर 24 घंटे का सुंदरकांड पाठ के अलावा भजन, कीर्तन ,हवन का कार्यक्रम के साथ वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ संत महात्माओं ने भगवान सूर्यदेव व शनि देव ,भगवान शिव, श्री राम सहित अन्य देवी देवताओं के वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर विधि विधान के साथ किया। लोक सेवा आश्रम के संत विष्णु दास उदासीन उर्फ मौनी बाबा ने कहा कि कलयुग में प्रभु के नाम लेने से कष्ट से मुक्ति मिलती है। धर्म मानवता की रक्षा और कल्याण का महत्वपूर्ण मार्ग है । हिंदू संस्कृति समाज की पहचान है ।मानव को धर्म और ईश्वर से प्रेम करना ही मनुष्य के परम कर्तव्य बनता है। सूर्य देव एवं शनि देव के द्वितीय वर्षगांठ पर संत महात्माओं और भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित होकर पूजा अर्चना करने के उपरांत भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर आसपास का क्षेत्र पूरा भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के पत्रकारों ने नमामि गंगे घाट पर उपस्थित होकर प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह के अध्यक्षता में पत्रकार अभय कुमार सिंह,पत्रकार संजीत कुमार,सुनील यादव ,बिपिन कुमार सिंह,चुन्नू सिंह , वैभव कुमार,गौतम कुमार,सतीश कुमार राय,अजय कुमार ,नीरज कुमार ने विश्व पत्रकारिता स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपनी-अपनी वाणी से प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपना विचार व्यक्त किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

गरीब रक्षक आर्मी प्रमुख शिक्षक सह समाजसेवी ई प्रभात रंजन को रविवार को हरिहरक्षेत्र जन जागरण मंच की ओर से सर्टिफिकेशन ऑफ एप्रिसिएशन अवॉर्ड, अंगवस्त्र से पुष्प का माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सोनपुर के वंदे मातरम घाट पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित व बुद्धिजीवियों ने उनके सम्मानित होने के बाद बधाई देते हुए उज्जबल भविष्य की कामना किया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।