सोमवती अमावस्या पर पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिनों ने की पीपल बृक्ष की पूजा महिलाएं ने पीपल वृक्ष पर धागा बांधकर पति के दीर्घायु के लिए मांगी मन्नतें, सोनपुर। सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सोमी अमावस्या के अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने पीपल वृक्ष की पूजा कर अपने-अपने पति के लिए लंबी उम्र की कामना की।धार्मिक महत्व की माने तो इस अवसर पर पीपल वृक्ष की पूजा करने,उपवास रखने से भगवान वासुदेव प्रसन्न होते हैं।सोमवार को सोनी अमावस्या का मुहूर्त बना जिसके अवसर पर सुहागन महिलाएं गंगा व नरायणी नदी मे स्नान कर नये वस्त्र धारण कर बस्ती के पीपल के पेड़ के पास पहूंची और पूजा अर्चना किया। सामुहिक रूप से पेड़ के 108 फेरे लगाएं और पेड़ पर 108 बार रक्षा सूत्र लपेटकर पति के लंबी उम्र की कामना की।धर्मावलंबी मे ममता पटेल,सोनी देवी, ललिता देवी, विभा देवी, रेशमी देवी,प्रज्ञारोशन देवी, कामणी देवी सहित सैकड़ो महिलाओ ने सोनपुर धनुष कुटी आश्रम स्थित बृक्ष व पहलेजाघाट स्थित रामजानकी मंदिर स्थित पीपल बृक्ष के पूजा अर्चना करने के बाद बताया कि सोमी अमावस्या के अवसर पर जो महिलाएं इस पर्व करती हैं उन्हें रुई से बने बिछावन पर नहीं सोना चाहिए।मूली और तराजू को नही छूना चाहिए।सोमी अमावस्या के दिन काल, सर्पदोष,पितृदोष और अल्पायु दोष के निवारण के लिए पूजा की जाती है।इस दिन शनी और शंकर भगवान की पूजा की जाती है।साथ हीं इस दिन स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व है।धार्मिक मान्यता के अनुसार,सोमी अमावस्या के दिन पितरों के तर्पण करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है।इस दिन विवाहित स्त्रियां अपने पतियों के दीर्घायु होने कामना के लिए व्रत रखती हैं।इस दिन मौन व्रत रहने से सहस्र गोदान का फल मिलता है।शास्त्रों में इसे अश्वत्थ पीपल वृक्ष प्रदक्षिणा व्रत की भी संज्ञा दी गई है। इस दिन विवाहित स्त्रियों द्वारा पीपल के वृक्ष की दूध,जल,पुष्प,अक्षत,चन्दन इत्यादि से पूजा की जाती है और वृक्ष के चारों ओर 108 बार धागा लपेट कर परिक्रमा करने का विधान होता है।
Transcript Unavailable.
विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के सरकारी स्तर पर 14 दिसंबर के समापन होने के बावजूद मेले में खरीदारों की भीड़ नियतर जारी रही है. इस भीड़ के फायदा उठाते हुए पाकिटमारो, चोरो ने मेलार्थियों को कभी मोबाइल तो कभी पैसे कभी जेवरत की चोरी कर रहे है
अभी तक मौसम अनुकूल रहने और कोहरा तथा धूंध नहीं होने के कारण खेतों में लगी तेलहन की फसल लहलहा रही है। सरसों के पौधों में पीले पीले फूल खिल जाने से ऐसा लग रहा है जैसे धरती ने पीली चादर ओढ़ ली है। खेतों में सरसों के खिले पीले पीले फूल को देख किसान तो हर्षित हो ही रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर सबलपुर के दीपक शर्मा को बुधवार को सर्वसम्मति से भाजपा के सोनपुर दक्षिण मंडल का पहला अध्यक्ष चुना गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वर्ण जन्म जयंती समारोह के अवसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन बुधवार को सीताराम सिंह महाविद्यालय गोबिंद चक के प्रांगण मे रेज हौस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमे 6 डाक्टर की टीम ने सैकड़ो रोगीयो को मुफ्त जाँच कर उन्हें दवा वितरण किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सोनपुर मेला के समापन के 10 दिन बीत जाने के बाद भी मेंले मे मेलार्थियों की भीड़ मे कोई कमी नहीं आयी है। ऊनी कपड़े के बाजार हो या मीना, बम्बे बज़ार हो या लोहे से बनी वस्तुओं या घरेलू समान की खरीददारी के लिए ग्रामीण लोगो की काफी भीड़ जुट रही है। घरेलू समान व लोहो के बने समाग्री के दुकानों पर तमाम तरह की लोहे से बनी घरेलू उपयोग की वस्तुएं - विकने के लिए आयी हुई हैं। मेले में लोहे से बनी वस्तुओं की डेढ़ दर्जन दुकानें मेला मे लगी हुई हैं जिनमें लकड़ी बाजार रोड में एक दर्जन से - अधिक दुकानें हैं।
Transcript Unavailable.