सारण जिले से अजय कुमार की रिपोर्ट ।करोना काल मे सवारी ट्रेन का किराया 10रू से बढ़ाकर 30 रू कर दिया गया था।जिससे जनता को काफी परेशानी हो रहा था। जिसके लिए कई समाजिक संगठन प्रयास कर रहे थे।माननीय सांसद भी 4जनवरी को मंडल रेल संसदीय समिति मे गम्भीरतापूर्वक उठाए थे।जन कल्याण समिति भी इस मुद्दे को बार बार उठाए। जनता को काफी राहत मिला। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल वाणी सुनते रहेऔर और मोबाइल वाणी एप्लीकेशन डाउनलोड भी कर सकते हैं
छपरा --हाजीपुर मुख्य मार्ग के एनएच 19 पहाड़ीचक सोनपुर स्थित आदर्श पेट्रोलियम के प्रोपराइटर अशोक कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया । मालूम हो कि मिथिला हार्ट मधुबनी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन वार्षिक डीलर सम्मेलन 2024 मुजफ्फरपुर मंडल कार्यालय के द्वारा आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार चौधरी एवं राज्य प्रमुख इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड बिहार राज्य कार्यालय एवं महाप्रबंधक प्रतीक चटर्जी राज्य खुदरा प्रमुख बिहार राज्य कार्यालय मंडल खुदरा विक्रय प्रमुख मनीष कुमार मिश्रा मंडल कार्यालय द्वारा आदर्श पेट्रोलियम एनएच 19 पहाड़ीचक सोनपुर सरण को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। आदर्श पेट्रोलियम के प्रोपराइटर अशोक कुमार को दिए गए इस सम्मान से विभाग एवं क्षेत्र में हर्ष एवं उल्लास कायम हो गया । क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ,विभिन्न पार्टी, दल एवं संगठन के लोगों ने अशोक कुमार के इस सम्मान प्राप्त करने की खुशी में बधाई दी । सबों ने मुक्तकंठ से श्री कुमार को उत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रकार ईमानदारी के साथ विभाग के कार्य में सक्रिय रहे ताकि इस प्रकार के पुरस्कार आपको सर्वदा मिलता रहे।
सोनपुर नगर पंचायत का बजट हुआ पेश 43.60 करोड रुपए की लागत से नगर का होगा चौमुखी विकास, 77.70 करोड़ का हुआ बजट पेश सोनपुर । नगर पंचायत भवन सोनपुर के सभागार में विभिन्न लाभकारी योजनाओं को लेकर बजट के लेकर नगर अध्यक्ष अजय साह के अध्यक्षता में बैठक हुई । इस बैठक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं वार्ड पार्षद उपस्थित रहे । जहां म्युनिसिपल फाइनेंस एक्सपोर्ट अमित वासक ने बजट प्रस्तुत करते हुए नगर पंचायत के विकास , सौंदर्य करण ,जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने ,जल जीवन हरियाली के संदर्भ में बजट के मुख्य प्रवधानों की चर्चा करते हुए बताया कि इस बजट में कुल 14 विकासात्मक कार्य के लिए बजट पेश किया गया है। जिसमे कुल 77 करोड़ 70 लाख 47 हजार 215 रू0 है। नगर क्षेत्र के विकास के लिए कल 43.60 करोड रुपए की लागत से विकास किया जाएगा। इस बजट में अनुमानित व्यय 69 करोड़ 52 लाख का बजट मंगलवार को पेश किया गया है।इस बजट में 8 करोड रुपए से अधिक का लाभ का बजट है। म्युनिसिपल फाइनेंस एक्सपोर्ट अमित बासक ने यह भी बताया कि सामुदायिक भवन के लिए 2 करोड़ ओल्ड एज होम के लिए एक करोड़ ,शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास एक करोड़, वॉटर जॉन के लिए एक करोड़, कचरा डंपिंग के लिए 4 करोड रुपए की नई भूमि क्रय मार्केट कांप्लेक्स के लिए एक करोड़, पुस्तकालय निर्माण के लिए 50 लाख, पार्किंग विकास के लिए 50 लाख लगभग 11.75 करोड़ की लागत से शहर के सभी वार्डों में पक्की करण,नाली निर्माण, नल का निर्माण किया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टि से प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी लगाई जाएगी । इस पर 50 लख रुपए खर्च किए जाएंगे। जल जीवन हरियाली पर 3 करोड रुपए ,सफाई उपकरण एवं वाहन क्रय हेतु तीन करोड़, घेराबंदी दीवार पर 75 लाख,शवदाहगृह निर्माण एक करोड़ ,वार्ड क्लिनिक 50 लाख, लाइट एवं हाई मास्क पर ₹2 करोड़ रुपये खर्च होंगे। होल्डिंग टैक्स वसूली का लक्ष्य 50 लख रुपए रखी गई है इसके अलावा विभिन्न मदो से आंतरिक राजस्व बढ़ाने के साथ केंद्र और राज्य सरकार से 63 करोड़ 92 लाख रुपया अनुदान की रूप में प्राप्ति की बात कही गई है ।कर्मचारियों के वेतन और पेंशन बंद में 1.64 करोड़ ,कार्यालय खर्च 1.93 करोड़, कचरा सफाई समेत अन्य रखरखाव पर 10.48 को रुपए खर्च होगी। इसके अतिरिक्त शव वाहन, एमबुलेन्स आदि का भी प्रावधान किया गया है । इस बैठक में उपस्थित नगर कार्यपालक पदाधिकारी रणजीत कुमार, उपाध्यक्षा- अंजली कुमारी, कनिय अभियंता- मनोरंजन कुमार राय, प्रधान सहायक- नितेश कुमार, एवं वार्ड पार्षद 16 उपस्थित थे। जो कि इस बजट को सर्वसम्मति से करतल ध्वनी से पारित किया ।
विद्युत चोरी करने के आरोप में 4 लोगो के खिलाफ नयागांव थाने में विद्युत विभाग ने किया एफआईआर सोनपुर । विद्युत विभाग के टीम लगातार विद्युत चोरी करने वाले के ऊपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है साथ ही विद्युत बकाया राशि रखने वाले वैसे उपभोक्ताओं को विद्युत विच्छेद भी कर रही है । यह आदेश सोनपुर सहायक विद्युत अभियंता शंभू कुमार के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत विभाग के टीम ने नयागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत 4 लोगो को विद्युत चोरी करते पकड़े गए । इस बात के जानकारी देते हुए कनीय विद्युत अभियंता रूपेश कुमार ने बुधवार को बताया कि थाना क्षेत्र के महदलीचक वार्ड नंबर 14 के नवल किशोर सिंह पिता स्वर्गीय सतनारायण सिंह के यहां विद्युत चोरी करते पकड़े गए जिससे विभाग को 31090/- की क्षति हुई है। महदलीचक निवासी वार्ड 14 के पूजन हाजरा के पुत्र संतोष हजरा जो विद्युत चोरी करते पकड़े गए इनके ऊपर 16721/-जबकि सीताबगंज में सीताराम राय के पुत्र रामदेव राय जो बिना कागजात के चोरी से विद्युत का उपयोग कर रहा था जिससे विभाग को 11347 /-रुपए की क्षति हुई है वही सिताबगंज के धर्मदेव पंडित के पुत्र रमेश पंडित के यहां विद्युत बकाया 6026/ बकाया था जहां उसे 21.3.23 को विद्युत विच्छेद कर दिया गया था । विधुत बकाया राशि दिए बिना रमेश पंडित ने अवैध तरीके से विद्युत का उपयोग करते हुए पकड़े गए जिससे विभाग को 10142 रुपया की क्षति हुई है । इनके ऊपर कुल 16168 /-रुपया की क्षतिपूर्ति करनी है । कुल चार लोगों के खिलाफ नामजद नयागांव थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।
सबलपुर सुखदेव घाट पर खुला पुलिस कैंप, एसडीओ ,डीएसपी ,थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ किया नाव से गश्ती अवैध कारोबारी पर अंकुश, लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लेकर पुलिस कैंप खोला गया है--- थानाध्यक्ष राजनंदन सोनपुर । लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से भय मुक्त वातावरण में मतदान संपन्न करने एवं अवैध कारोबारों पर नकेल कसने के उद्देश्य से सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सबलपुर सुखदेव घाट स्थित पुलिस कैंप खोला गया है । इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया कि सबलपुर चारों पंचायत एवं नजरमीरा सहित अन्य गंगा तटीय इलाकों में अवैध कारोबारी पर नकेल कसने के साथ ही शराबबंदी को सफल बनाने और अवैध बालू के खरीद ,बिक्री, खनन जैसी गंभीर समस्याओं के अलावा क्षेत्र में अमन चैन बहाल करने और लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस कैंप खोली गई है । इस पुलिस कैंप में सभी कार्यरत कर्मी जो क्षेत्र में शराब निर्माण, बिक्री के अलावा अवैध बालू खनन,बिक्री पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से नाव गस्ती करते हुए अवैध कारोबारी पर नकेल कसते हुए वैसे लोगो को पकड़ कर जेल के सलाखों में भेजने में काम करेगी । उन्होंने बताया कि बुधवार के सोनपुर एसडीओ कुमार निशांत विवेक ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर एवं स्वयं पुलिस बलों के साथ नाव से गस्ती कर अवैध कारोबार करने वाले एवं लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए गंगा तटीय इलाकों में गश्ती की गई।
मॉकड्रिल कर दी गयी आग से बचाव की जानकारी सोनपुर । सोनपुर प्रखंड क्षेत्र के स्कूल, जीविका दीदियों के बीच पहुँच कर मॉकड्रिल कर आग से बचाव की जानकारी दी गई। यह जनकारी पहलेजा घाट प्राथमिक विद्यालय ,शाहपुर दियारा एवं जीविका दीदी की समूह में पहुंचकर अग्निशमन विभाग के टीम मनीष कुमार शुक्ला, पिंटू कुमार ,चंदन कुमार ,विनय कुमार ने रसोई गैस में लगी आग से बचाव का मॉक ड्रिल कराकर कैसे आग बुझाई जाती हैं इसकी जनकारी बुधवार को दी । मौजूद शिक्षकगणों,विद्यार्थियों ,जीविका दीदियों के अलावा आम लोगों को इस बात की जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया कि रसोई गैस में आग लग जाने पर किस तरह से बुझाना चाहिए।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में विशेष दिलचस्पी देखी गई। अग्निक मनीष कुमार शुक्ला ने रसोई गैस सिलेंडर में न लगे आग को चादर के जरिए बुझा कर दिखाया और आग बुझाने का यह मॉक ड्रिल विद्यार्थियों, जीविका दीदियों के द्वारा भी कराई गई। मनीष कुमार शुक्ला ने बताया कि गर्मी शुरू हो रहा है और गर्मी के दिनों में आग लगने की घटनाएं ज्यादा होती है। उन्होंने कहा कि आग से बचाव की जानकारी रखें ताकि दुर्घटना होने पर स्वयं एवं परिवार को बचा सके। उन्होंने कहा कि एलपीजी से खाना बनाते समय आग लगने पर भींगे कपड़े बाल्टी या हाथ से भी आग को बुझाया जा सकता है। मौके पर अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने निःशुल्क पंपलेट का वितरण किया ।
हरिहरनाथ कॉलोनी स्थित बाबा भूतनाथ शिव मंदिर प्रांगण में नंदी बैल की हुई प्राण प्रतिष्ठा सोनपुर। सोनपुर आदम के शुक्र बाजार हरिहरनाथ कॉलोनी स्थित बाबा भूतनाथ शिव मंदिर प्रांगण में भगवान भोलेनाथ के सवारी नंदी जी के प्राण प्रतिष्ठा किया गया । जिसमें बनारस से पधारे विद्वान आचार्यों के द्वारा विधि विधान के साथ भगवान शिव के सवारी नंदी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश शोभा यात्रा बुधवार को निकाली गई। शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से चल कर हरिहरनाथ के कालिघाट पर पहुँच जहां विधि विधान के साथ सभी श्रद्धालु भक्त नारायणी नदी से जल भरी कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे। कलश यात्रा मे दर्जनों श्रद्धालु माताओं एवं बहनों ,भाई, बंधुओं ने भाग लिया। पंडित सनातनी आनंद शास्त्री जी एवं रणधीर तिवारी ने विधि विधान के साथ मंदिर प्रांगण में नंदी जी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कर प्रतिमा स्थापित किया गया मुख्य यजमान अमन कुमार केसरी रहे । कलश शोभा यात्रा में मुख्य रूप से धर्माचार्य संपर्क प्रांत टोली सदस्य स्वामी परशुराम शरण जी महाराज , समाजसेवी लालबाबु पटेल,बृजेश कुमार पांडे, विवेक कुमार, उमेश सिंह ,रंजन सिंह ,कलावती देवी, शीला देवी, गुड़िया देवी, कंचन देवी, अनीता देवी ,रूबी देवी,ममता पटेल सहित अनेक श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर पूजा अर्चना में उपस्थित रहे।
जहाँगीरपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से एक करकट नुमा घर व ट्रांसफार्मर जलकर हुआ नष्ट सोनपुर । सोनपुर प्रखंड के जहांगीरपुर वार्ड संख्या एक के मध्य विद्यालय बतरौली स्थित ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट लगने के कारण उसके बगल में एक करकट नुमा मकान में आग लगने के कारण वहां पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया । जहां इस घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई। खबर के जनकारी मिलते ही विभाग के कर्मी अग्निक धर्मेंद्र पासवान, सोहेल, मनीष, विनोद कुमार अग्निक चालक शशिकांत कुमार संतोषी ने पहुंचकर आग पर तो काबू पा लिया लेकिन गृह स्वामी कलावती देवी पति जगदीश पण्डित के घर में रखे चौकी, कुर्सी, खान-पान सामग्री ,बिछावन ,बर्तन, सहित अन्य समान व पैसा ,जेवर जलकर मंगलवार को नष्ट हो गया है। अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर में आग लग गई जिसके कारण एक घर में आग लगने से घर के सामान जलकर नष्ट हो गया है ।
सोनपुर में नोकझोंक व हंगामे के बीच हुई बीडीसी की बैठक सोनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिना चुमावन के नहीं होती कोई कार्य --समिति सदस्य सोनपुर । सोनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सामुदायिक भवन में मंगलवार को आयोजित बीडीसी की बैठक तीखी नोकझोंक एवं हंगामे के बीच संपन्न हुई। प्रखंड प्रमुख मुन्नी देवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायत के समिति सदस्य व उनके प्रतिनिधि,मुखिया,सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे । बैठक में उप प्रमुख रंजीत राय , बीडीओ ओरमा मोदी ,सीओ आदिति श्रुति, बीपीआरओ चंद्र भूषण सिंह ,सीडीपीओ स्वेता कुमारी, एमओ डॉ सौम्या सिंह , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अवधेश साह , मनरेगा पंचायत तकनीकी सहायक कन्हैया लाल शर्मा, सांख्यिकी अधिकारी , आवास पर्यवेक्षक राकेश कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नीरज कुमार ,भृमनशील पशुपालन पदाधिकारी विजय कुमार मंडल ,जीविका अंकु प्रिया ,विधुत विभाग से हिमांशु नरायण , स्वच्छता पर्यवेक्षक खुर्शीद आलम ,पीएचडी जेई ,सीएलओ प्रमोद कुमार समेत कई अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने पंचायत के समस्याओं से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि सबसे बड़ी समस्या वर्तमान में भूमि संबंधित समस्यओं है।हर पंचायत में शिविर लागकर जमाबंदी कायम करने की जरूरत है । कई पंचायत में नलजल में समयनुसार जल की सप्लाई नही होती हैं कई वार्ड में नलजल खराब हो गया है उसे मरम्मत करने की माँग की । जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा , मनरेगा, बिजली, स्वास्थ केंद्र में समयनुसार डॉ के उपस्थिति नही होना, जनवितरण प्रणाली में कम राशन वितरण होना,पशुपालन और आंगनबाड़ी सहित सरकार प्रायोजित कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की समीक्षा की गई और उनसे संबंधित शिकायत पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा लाई गई। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में अनेक समस्याएं हैं जिसे विभागीय कर्मी सिर्फ खानापूर्ति कर रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पंचायत में सड़क मार्ग निर्माण,आंगनबाड़ी निर्माण, आंगनवाड़ी में बच्चों को मिलने वाली पौष्टिक आहार में सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है। पंचायत में सौर ऊर्जा लगाने का भी मुद्दा उठाया गया । पंचायत में सामुदायिक शौचालय निर्माण, शौचालय निर्माण भुगतान में गड़बड़ी, आवास योजना में कमीशन ,सही लाभुकों को आवास नहीं उपलब्ध होना, भरपुरा में सड़क पर गंदे नाले की पानी बहाव होने से राहगीरों को आवागमन में परेशानी, सरकारी भूमि को अतिक्रमण करने, श्रमिकों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत नहीं करना एवं सबसे बड़ा आरोप जनप्रतिनिधियों ने लगाया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बिना चुमावन के कार्य नहीं करते हैं कर्मी ।यहां जन्म से लेकर मरने के बाद भी बिना चुमावन के कोई भी कार्य नही होता है । भरस्टाचार के भेंट चढ़ गया प्रखंड सह अंचल कार्यालय ।पंचायत क्षेत्र के जनसमस्याओं के निदान करने की माँग उपस्थित अधिकारियों से की । मौके पर सभी विभागों के अधिकारियों ने सभी मुद्दों को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। इस मौके पर मुखिया रामाशंकर प्रसाद राय ,बबलू सिंह, राजा सिंह ,अनिल राय ,अशोक राय ,समिति सदस्य प्रेमचंद सिंह, राहुल कुमार ,डॉ रणजीत सिंह, पंकज राय ,बम भोली राय, अशोक राय, अशोक शर्मा ,धर्मेंद्र सिंह, राकेश सिंह,चुन्नू,विकास सिंह,मंजू देवी,मितलेश्वरी देवी सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित रहे ।
Transcript Unavailable.