बिहार शिक्षा परियोजना समावेशी शिक्षा सारण के द्वारा पूर्व से चिन्हित सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय में पढ़ने वाले वैसे दिव्यांग बच्चों के बीच उपकरण ( ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी इत्यादी) का वितरण सोनपुर प्रखंड क़े ऊ० मo विद्यालय जहांगीरपुर मे मंगलवार को किया गया।
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार एवं जिला पशुपालन कार्यालय, सारण के सौजन्य से सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र क़े पशुपालन एवं पशु कल्याण जागरुकता माह 2025 के तत्वाधान में एक दिवसीय पशु कल्याण कार्यशाला का आयोजन दरियापुर प्रखड के हसा पंचायत, अंतर्गत संगम चौक सामुदायिक भवन में दिनांक 13 फरबरी 2025 गुरूवार को 9 बजे दिन में शिविर लगाया जाएगा।
विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित गजेंद्र मोक्ष देवस्थानम में चल रहे 26वां श्री ब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के पांचवें दिन श्री गजेंद्र मोक्ष भगवान, श्री बालाजी वेंकटेश भगवान, श्री श्रीदेवी, श्री भू देवी का तीन क्विंटल गाय के दूध से महा अभिषेक किया गया।
इंटरमीडिएट की परीक्षा के 7वां दिन सोनपुर में बनाए गए 6 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी समय से पूर्व ही पहुंच गए थे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले परीक्षार्थियों की गहन जांच की गई। जांच करते कर्मी ने देखा कि कोई चिट पुर्जा तो नहीं है। इस बार बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनने की इजाजत नहीं दी है। प्रवेश पत्र जांच के बाद हिदायत के साथ कदाचार न करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
हरिहर क्षेत्र क़े पावन भूमि पर कला,साहित्य और संस्कृति के विकास को समर्पित थावे विद्यापीठ के तत्वावधान में आगामी 09मार्च,2025 (रविवार) को हरिहरनाथ क्षेत्र स्थित लोक सेवा आश्रम सभागार (मौनी बाबा के दरबार) में एक दिवसीय विशेष अधिवेशन का आयोजन होना निश्चित हुआ है,जिसमें देशभर के विद्वान,साहित्यकार,कलाकार, पत्रकार,साहित्यसेवी एवं समाजसेवी भाग लेंगे।
सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत भरपुरा पंचायत भवन एवं दुधैला पंचायत क़े सामुदायिक भवन बाकरपुर में सोमवार के भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना द्वारा फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अंचलाधिकारी व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पवन कुमार अपने कृषि सलाहकारों एवं पटना सचिवालय से आए कर्मियों के साथ भरपुरा पंचायत भवन व बाकरपुर सामुदायिक भवन में शिविर में उपस्थित होकर वैसे लाभुक जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं वैसे लाभुक शिविर में उपस्थित होकर अपना अपना डीवीडी किसान रजिस्ट्रेशन फार्म,आधार कार्ड का फोटो कॉपी, मोबाइल नंबर स्वयं के नाम से जमाबंदी संबंधित कागजात जमा किया.लगायी गयी शिविर में भरपुरा पंचायत के कुल 455 किसानो में से मात्र 11 जबकि बाकरपुर में लगायी शिविर में 318 में से 28 प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभुको ने अपना जमावन्दी क़े प्रपत्र जमा किया है. शिविर में भारी संख्या में किसानों ने उपस्थित हुए लेकिन वैसे भु स्वामी जिनके नाम से जमाबंदी नहीं होने के कारण अधिकांश किसान इस शिविर में अपने प्रपत्र जमा नहीं कर पाये।
विश्व विख्यात हरिहर क्षेत्र सोनपुर के प्रसिद्ध श्रीगजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम नौलखा मन्दिर में 26 वें श्रीब्रह्मोत्सव सह श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ के चौथे दिन सोमवार को भगवान श्रीगजेन्द्र मोक्ष की रथ यात्रा निकाली गयी।रथ पर भगवान श्रीबालाजी वेंकटेश, श्रीदेवी, भूदेवी और लक्ष्मी देवी का दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु नर-नारी कतारबद्ध खड़े पुष्प -वर्षा कर रहे थे।रथ यात्रा में "श्रीलक्ष्मी नारायण नारायण हरि-हरि,श्रीमन्नारायण नारायण नारायण हरि-हरि" भजन - कीर्तन सहित विभिन्न वैष्णव भजनों से सम्पूर्ण नगर क्षेत्र गूंज रहा था।
इंटरमीडिएट परीक्षा क़े 6 वां दिन सोनपुर के छह परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। प्रशासन की सतर्कता और कड़े प्रबंधन के चलते परीक्षा निष्पक्ष रही और किसी भी तरह की अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली।
अब निर्धारित शुल्क का भुगतान कर भू अभिलेख पोर्टल से दस्तावेजों की अभिप्रमाणित प्रति प्राप्त की जा सकती है। साथ ही राजस्व न्यायालय में वाद दायर किया जा सकता है। इससे संबंधित एक पत्र राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह ने सोमवार को सभी समाहर्ताओं को लिखा है।
इंटरमीडिएट परीक्षा क़े चौथे दिन सोनपुर के छह परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। प्रशासन की सतर्कता और कड़े प्रबंधन के चलते परीक्षा निष्पक्ष रही और किसी भी तरह की अव्यवस्था की सूचना नहीं मिली।