Bima Verma is saying that she will stop child marriage with the help of Sur Punch, Ward members, Aangawadi members, Asha members and police. She is also saying that though plays, awareness programmes, mahila mandal meetings, and community meetings she can spread awareness about child marriage and make sure children below the age of 18 never get married.

Anonymous woman from Salgaon gaon is reporting than woman in her community are very upset as most of their husbands come home drunk at night and beat them up. They want to like a peaceful life and have a better lifestyle. They are seeking for help

मै बिना वर्मा, पनवार से, पुलिस थाना देवली तहसील जिला टोंक, मै यह कहना चाहती हूँ मेरा सुझाव है कि कभी भी बाल विवाह नहीं होना चाहिए छोटी उम्र में बच्चों को पढ़ाई नहीं छुड़ाना चाहिए और वह बच्चे स्कूल जाने चाहिए, शिक्षा से वंचित नहीं रहे, अगर घर वाले कि बच्चे या लड़कियों को नहीं पढ़ाते है, बाल श्रम में भेजते है तो तो उन्हें समझाना चाहिए, कि भाई आप इनको पढ़ाओ मजदूरी के लिए मत भेजो, बच्चे पढ़ाई छोड़ के बाहर मजदूरी करना तो गरीबी का कारण है, और वह पढ़ाई छोड़ देते,है और पढ़ाई छोड़ने का कारन एक यह भी है की मृत्यु होने पर मृत्युभोज के लिए लोग कर्ज लेते है ब्याज से, और भी बहुत से ब्याज कर्ज होते है जिसकी वजह से टेंशन की वजह से बच्चे पढ़ाई छोड़ देते है, बेटा और बेटी दोनों में फर्क नहीं करना चाहिए, दोनों को एक सामान समझना चाहिए, अगर बेटे को एक गिलास दूध देते है तो उसी तरह बेटी को भी एक गिलास दूध पिलाना चाहिए, बाल विवाह नहीं होना चाहिए, बाल विवाह की रोकथाम के लिए सरपंच, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वार्ड मेंबर, इनको सूचना होनी चाहिए बाल विवाह न होने दे और यदि कही बच्चा होटल में मजदूरी करते दिखे तो उन्हें रोका जाये। धन्यवाद

Gita from Kota, Kunadi thana, is saying that the reason for Child Labour is her father being an alcoholic and their financial condition not being stable and also the fact that her parents are not educated

Transcript Unavailable.

नीमराना से सुनीता बात कर रही है, वह महिला और लड़कियों की सुरक्षा के बारे में जानकारी चाहती है

गांव से 3 किलोमीटर दूर, मेरी लड़की है जो गर्ल्स स्कूल आती है] उसके पीछे पीछे लड़को का झुण्ड जाता है तो क्या करे इसके बारे में बताइये, और घरवाले भी लड़की को गलत ठहराकर लड़के ठीक, की अच्छा है अच्छा काम कर रहा है,.

Transcript Unavailable.

मेरा नाम उमेश है मेरा गांव का नाम बीजवाड़ चौहान, तहसील मुंडावर शाहजहांपुर थाने से, मैं यह जानना चाहती हूं कि महिलाओं के लिए ऐसे कौन-कौन से कानून है जो उन्हें बिल्कुल उन्हीं जगह पर परफेक्ट तरीके से सुरक्षा दे सकें , जहाँ वह रहती है.

हेलो, मेरा नाम ग्राम साथिन गिरी कुमारी, मैं ग्राम पंचायत चिकानी से हूं, मैम आपका बहुत अच्छा सजेशन लगा हम लोगों को. कि हम समुदाय में एक ग्रुप के माध्यम से इस विषय को रखेंगे और महिलाओं को बताएंगे कि हमारे विभाग का घरेलू हिंसा पर 2005 का जो घरेलू हिंसा है इसके ऊपर अधिनियम बना है आप लोग इस चीज को सहे नहीं और बढ़िया तरीके से उनके बीच में एक मीटिंग के माध्यम से महिलाओं और बालिकाओं के बीच में एक मीटिंग के माध्यम से यह रखेंगे, जिससे महिलाएं जागरूक होगी और अपने अधिनियम के प्रति अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर के इस पर ध्यान देंगी और अपने कानून के बारे में समझ सकेंगी।