मेरा नाम सीमा है और थाने की सुरक्षा हूँ, हमारे यहां पर स्कूल में शौचालय नहीं हैं, वहां पर लड़कियां असुरक्षित महसूस करती है, शौचालय में पानी भी नहीं है और ना ही शौचालय के ऊपर छत है, हमारे यहां यह परेशानी हैं.
मैं गढ़वा गांव से बात कर रही हूं हमारा चौपांकी थाना लगता है मैं सुरक्षा सखी सीमा हूँ.
Transcript Unavailable.
मेरा नाम रजनी है मैं खुशखेड़ा थाने की सुरक्षा हूं और हमारी 18 तारीख को मीटिंग होने वाली हैं जिससे संबंधित जानकारी इकट्ठा करने के लिए हम अपने स्कूल के प्रिंसिपल से कल मिले थे हमने उनसे परमिशन ली और बच्चियों से बात भी की और अपने गांव का नक्शा भी बनाया है और जहां हमें खतरे होने की संभावना नजर आ रही है वहां हमने रेड कलर के हाईलाइट भी किया है और अभी एग्जाम शुरु हो रहे हैं इसलिए हमारे गांव के बस स्टैंड पर थोड़ा खतरा हो सकता है यह बात हम ठाणे में सूचित करेंगे।
अलवर जिले के शाहजहाँपुर थाना अंतर्गत पलावा गांव की सुरक्षा सखी, उनका कहना है की, उन्होने अपने गांव का नक्शा बनाया था उन जगहों पर जहाँ कुछ घटना हो सकती है, ऐसी घटनाओं पर ध्यान देने के लिए थानाधिकारी को बोला था की एक बार जहाँ ख़तरा है या दिखाई दे रहा है, उस पर ध्यान समय से पहले दिया जाये, मैंने कुछ असुरक्षित जगह बताई थी जैसे सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं से संबंधित समय सुबह 9:00 बजे से 10 बजे और शाम 4:00 बजे से 4:30 बजे तक का समय बताया, उन पर पुलिस ने पेट्रोलिंग की गई जहां पर जाकर मैंने खतरा बताया था उस पर पुलिस ने ध्यान दिया और इन स्थानों पर पुलिस के द्वारा एक दो बार गस्त के रूप में आए धन्यवाद।
Simran from Bhiwadi, is reporting about a woman who got married in Haryana. This is his third marriage, and the woman's family is from Assam. She lives with her in-laws in Haryana and she is a victim of domestic violence. She also has a daughter who is 3 years old. Simran is asking for guidance as to how to help the woman.
A man threatening a women and she is very terrified, The man came drunk at her place this morning and threatened her again, The man nickname Sonu and official name is Ajay. And his family has record or antisocial activities line stealing. This is from Alwar Kotkashim thana area Ahirvas community. The women wanted to borrow money from the man. The women has said man also has arms in his possession. Her name is Manjubala, she is Suraksha Sakhi.
हेलो, मेरा नाम संगीता है मैं सिरौली खुर्द से बोल रही हूं मैं सुरक्षा सखी के पद पर कार्य करती हूं।
मैं अपनी बात करना चाहती हूं शेयर करना चाहती हूं यह वल्लभ नगर के पास में गांव है वहां का है, एक महिला के साथ बहुत अत्याचार हो रहा है, विजयपुरा गांव है वहां पर एक महिला है शांता, उसके साथ बहुत अत्याचार किया जा रहा है उसके पति और उसके सास ससुर तीनों मिलकर उसको बहुत मार रहे हैं उसको बहुत ना उसके बच्चे से मिलने दे रहे हैं और घर से बाहर निकलना चाहते हैं और बोल रहे है दूसरी शादी करेंगे हम तो, और उसको बहुत मार रहे है.
मैं सुनीता बोल रही हूं मैं धर्मपुरा से जिला भरतपुर सेवर थाना, मैं यह कहना चाहती हूं हमारे गांव में धरमपुरा से निकलते हैं वहां एक पुल पड़ता है रास्ते में टोल प्लाजा से उधर, पुल के नीचे से होकर का रास्ता आया हुआ है हमारे गांव में, तो वहां पर लड़कियों को कई लोग ऐसे मिलते थे दारू पीकर जो लड़कियों को छेड़छाड़ करते थे तो हमने थाने में जाकर यह कहा सर से, तो पुलिस ने वहां पर कईं दिन तक गश्त लगाया, क्योंकि वहां पर लोगो के मोबाइल छीन लेना और मारपीट करना ऐसा होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है, अब कोई ऐसी परेशानी नहीं है, मैंने लड़कियों को समझाया है की अकेले नहीं जाया करो साथ में ग्रुप में जाया करो. तो लड़कियां अब साथ में आती जाती है. तो हम यह चाहते है की वहां पर एक चौकी बन जाये क्योकि फिर भी अभी थोड़ा परेशानी होती है लड़कियों को जाने में झिझक होती है.